✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

यूपी में कांग्रेस ने 'मिशन-27' के लिए रचा चक्रव्यूह, चुनाव जीतने के लिए खास रणनीति की तैयार

विवेक राय   |  07 Dec 2024 02:21 PM (IST)

UP News: यूपी कांग्रेस में सक्रिय युवा चेहरों को नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी. पुराने सक्रिय पदाधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी. 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है.

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे

UP News: यूपी कांग्रेस की सभी कमेटियां भंग किए जाने के बाद अब कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है जो लोग लोकसभा चुनाव के दौरान निष्क्रिय रहे उन पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाने वाला है. वहीं लगातार सक्रिय युवा चेहरों को नई जिम्मेदारियां दी जाने वाली है. वहीं पुराने पदाधिकारी जो सक्रिय हैं उनको भी नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है.  यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय की माने तो अगले दो से ढाई महीने में नई कमेटी का गठन हो जाएगा. यूपी कांग्रेस इस नई कमेटी का गठन 2027 विधानसभा चुनाव के लिहाज से कर रही है. कांग्रेस इस संगठन के बदलाव में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक  संगठन को मजबूत करेगा. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो लंबे समय से पार्टी के भीतर चल रहे खींचतान पर भी इस संगठन बदलाव से विराम लगाने की कोशिश होगी. पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ना चाहती है. इसलिए संगठन स्तर पर कई बदलाव किए जाएंगे जिससे पार्टी को अधिक से अधिक फायदा मिल सके. नई कार्यकारिणी में समस्याओं को सुलझाया जाएगा2023 अगस्त में यूपी कांग्रेस को अध्यक्ष के रूप में अजय राय मिले थे, वही थोड़े समय बाद यूपी कांग्रेस को प्रभारी के रूप में अविनाश पांडे मिले हैं. इन दोनों लोगों ने यूपी के अलग-अलग जिलों के दौरे कर वहां के जिलों की निष्क्रिय और सक्रिय पदाधिकारियों की रिपोर्ट तैयार की है. इनमें कई जगहों पर जिला और शहर अध्यक्षों को बदले जाने की बात भी इस रिपोर्ट में सामने आई थी, वहीं प्रदेश कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारियों की कार्यशैली को लेकर के भी नाराजगी की बात है. इन तमाम समस्याओं को देखते हुए,इस नई कार्यकारिणी में इन समस्याओं को सुलझाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में गैस गोदाम के अंदर तेज धमाका, सिलेंडर फटने से आधा दर्जन लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

Published at: 07 Dec 2024 02:21 PM (IST)
Tags: UP News CONGRESS
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • यूपी में कांग्रेस ने 'मिशन-27' के लिए रचा चक्रव्यूह, चुनाव जीतने के लिए खास रणनीति की तैयार
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.