Noida Farmer Protest: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन किसानों के हर एक मूवमेंट पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. दरअसल किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक उनके किसान साथियों को रिहा नहीं किया जाएगा, तब तक वो शांत बैठने वाले नहीं है. यही वजह है कि कल भी ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक किसान पहुंच गए थे, जिन्हें शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने विरासत में ले लिया. ग्रेटर नोएडा के किसान नेता रूपेश वर्मा को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया था साथ ही किसान नेता विकास प्रधान भी गिरफ्तार किए गए थे. रुपेश वर्मा ने वीडियो जारी कर दिल्ली कूच का ऐलान किया था, बड़े किसान नेताओं की गिरफ्तारी के बाद रुपेश वर्मा की अगवाई में आंदोलन चल ही रहा था, यही वजह है कि किसानों के मूवमेंट को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. नोएडा,ग्रेटर नोएडा में छावनी जैसा माहौल है. पीएसी और भारी पुलिस फोर्स के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी जगह-जगह तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानीपुलिस के आलाधिकारी किसानों के हर एक मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही जो महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है, वहां पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है, ताकि किसान किसी भी सड़क मार्ग पर यातायात बाधित न कर सके और ना ही सड़कों पर उतर सके. इन सड़क मार्गो में यमुना एक्सप्रेस वे परी चौक और नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे शामिल है यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा से प्रशासन किसानों पर नजर रख रहा है. क्योंकि इससे पहले किसानों ने नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे जाम किया था और परी चौक पर जाम लगाने की कोशिश कल किसान कर चुके है, जिससे आम जनता को काफी परेशानी हुई थी. जाम की समस्या रोकने के लिए ठोस कदमपुलिस अधिकारियों की माने तो आम जनता से तमाम शिकायतें उन्हें मिल चुकी है. जिसमें जनता ने साफ लिखा है कि सड़क मार्ग बाधित होने से उन्हें जाम का सामना करना पड़ता है. एंबुलेंस जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं भी बाधित होती है. लिहाज़ा पुलिस प्रशासन सड़क मार्ग बाधित होने व जाम की समस्या को रोकने के लिए ठोस कदम उठाये गए है. जिसके तहत पुलिस प्रशासन ये कार्रवाई कर रहा है, ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो.
किसानों के हर एक मूवमेंट पर पुलिस की पैनी नजर, यातायात बाधित न हो इसलिए CCTV कैमरे से निगरानी
बलराम पांडेय | 07 Dec 2024 11:28 AM (IST)
UP News: नोएडा में किसान प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने किसानों पर निगरानी बढ़ा दी है. पुलिस ने कई किसान नेताओं को गिरफ्तार किया है और एहतियातन कदम के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया है.
नोएडा किसान आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट