दिल्ली में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और वी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सीपी राधाकृष्ण ने बाजी मार ली है और देश के उपराष्ट्रपति बन गए है.

वहीं सीपी राधाकृष्ण की जीत के बाद कांग्रेस नेताओं ने इसे विपक्ष के लिए हार नहीं, बल्कि आगे की राजनीति में बदलाव का संकेत बताया है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और तनुज पूनिया ने परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

क्या बोले इमरान मसूद?

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि परिणामों में विपक्ष के वोट शेयर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि पिछली बार विपक्ष के पास कुल 26 प्रतिशत वोट थे, जबकि इस बार यह आंकड़ा बढ़कर 40 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

इमरान मसूद ने कहा, 'परिणाम में हमारे वोट शेयर में 14% की बढ़ोतरी हुई है, पहले यह 26% था, अब यह 40% है, विपक्ष कुछ खो नहीं रहा बल्कि पा रहा है. जिस तरह का माहौल देश में बना है, बदलाव ज़रूर आएगा. INDIA गठबंधन ने अपना पूरा प्रयास किया, सरकार ने अपना पूरा प्रयास किया, लेकिन फिर भी वे कोई सेंध नहीं लगा पाए.'

तनुज पूनिया ने दी सीपी राधाकृष्ण को बधाई

वहीं, कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने भी एनडीए उम्मीदवार को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे निष्पक्ष होकर अपने कार्यकाल का निर्वहन करेंगे. लेकिन उन्होंने वोटों के अंतर को लेकर सवाल उठाए. तनुज पुनिया ने कहा, सी.पी. राधाकृष्णन को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. हमें उम्मीद है कि वह निष्पक्ष होकर अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

जहां तक 300 और 452 वोटों की बात है, इसमें कोई शक नहीं कि क्रॉस वोटिंग हुई है. जिन्होंने भी क्रॉस वोटिंग की है, उनका कुछ निजी प्रभाव रहा होगा, लेकिन वे सांसद छीन सकते हैं जनता नहीं छीन पाएंगे. जनता का रुझान INDIA गठबंधन की ओर है. वे जनता का रुख नहीं बदल पाएंगे.'

उन्होंने आगे कहा कि जनता का रुझान लगातार INDIA गठबंधन की ओर बढ़ रहा है और यही भविष्य की राजनीति को दिशा देगा. 'जनता का मूड बदला नहीं जा सकता, सरकार चाहे जितना प्रयास कर ले.'