Continues below advertisement

उत्तर प्रदेश में आज मंगलवार (9 सितंबर) को कई तरह की खबरें आईं, जिसमें यूपी के मथुरा और आगरा में यमुना नदी का जलस्तर अभी भी बढ़ रहा है. जहां ताजमहल के पास तक पानी पहुंच गया है. इसके अलावा मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल होने के बाद बीजेपी का मऊ में कमल खिलाने का सपना भी अधूरा रह गया है. वहीं मायावती के मिशन 27 की रणनीति की वजह से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए पर भी खतरा दिखाई दे रहा है.

Continues below advertisement

ताजमहल की दीवारों तक पहुंचा युमना का पानी

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ा है. जिसकी वजह से आगरा में यमुना का पानी ताजमहल की दीवारों तक पहुंच गया है. यमुना का पानी ताजमहल के पश्चिमी प्रवेश द्वार और बाहरी दीवारों तक पहुंचा, जिससे दशहरा घाट और यमुना कॉरिडोर के आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए. वहीं युमना नदी के किनारे बसे कई घरों में पानी घुस गया, जिसके कारण स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

मायावती की रणनीति से अखिलेश यादव के PDA को खतरा

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती भी साल 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हो गई हैं और बसपा नेता गांव-गांव जाकर दलित वोट बैंक, खासकर जाटव समुदाय को मजबूत कर रहे हैं. बसपा की 9 अक्टूबर 2025 को कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में एक बड़ी रैली की योजना है, जिसे मिशन 2027 की शुरुआत माना जा रहा है. बसपा की इस रणनीति से सपा की PDA रणनीति को चुनौती मिल सकती है. क्योंकि अखिलेश यादव के पीडीए में जो दलित वोट है उस पर मायावती की रणनीति से काफी असर पडेगा.

मऊ में नहीं खिलेगा बीजेपी का कमल

दिवंगत बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है. इसे लेकर विधानसभा सचिवालय की तरफ से नोटिफिकेश भी जारी किया दया है. इस आदेश के जारी होते ही साफ हो गया है कि अब मऊ में उपचुनाव नहीं होगा, मतलब साफ है कि बीजेपी का जो सपना था कि मऊ में वह कमल खिलाएगी वह अब धरा का धरा रह गया है.

सपा सांसद ने खुद तोडना शुरू किया अपना घर

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अपने घर के अवैध निर्माण को हटवाने का काम खुद शुरू करवा दिया. संभल एसडीएम के आदेश के बाद यह काम शुरू हुआ है, घर के फ्रंट के 151 वर्ग फीट एरिया अवैध बताया गया था. जिसे लेकर आज सपा सांसद बर्क अवैध हिस्से को मजदूरों से खुद तुड़वा रहे हैं. सपा सांसद पर दीपा सराय में बिना नक्शा मंजूरी के मकान निर्माण का आरोप था. इस मामले में कई सुनवाइयों के बाद 28 जुलाई 2025 को उपजिलाधिकारी ने फैसला सुनाने की तारीख तय की और 11 अगस्त को कोर्ट ने सांसद के संशोधित नक्शे को स्वीकार करते हुए 5,707 रुपये का शमन शुल्क जमा करने की पुष्टि की. इसके साथ ही मकान के एक हिस्से को 30 दिन में हटाने का आदेश दिया गया था.

ग्रेटर नोएडा में हॉस्टल में दो छात्रों ने एक-दूसरे को मारी गोली

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 स्थित एक निजी कॉलेज के हॉस्टल में दो छात्रों के बीच गोलीबारी की सनसनीखेज घटना हुई. इस घटना में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरे छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक है. पुलिस के अनुसार दोनों छात्र गहरे दोस्त थे और एक ही कमरे में रहते थे. कमरा अंदर से बंद था और सिक्योरिटी गार्ड ने घटना की जानकारी वार्डन को दी.