UP Congress Allahabad Candidate Name: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने इलाहाबाद लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस ने उज्जवल रेवती रमण सिंह को इलाहबाद सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया है. उज्जवल रमण सिंह ने समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली थी और उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही साफ हो गया था वह इलाहाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि अब कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि इलाहाबाद सीट पर उज्जवल रमण सिंह उनके प्रत्याशी हैं.


कौन हैं उज्जवल रमण सिंह?


बता दें कि कांग्रेस के इलाहाबाद सीट से उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे हैं. वह मुलायम सिंह यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री थे और अखिलेश यादव सरकार में भी वह दर्जा प्राप्त मंत्री थे. इसके साथ ही उज्जवल रमण सिंह साल 2004 और 2017 में सपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे. भले ही बेटे कांग्रेस में शामिल हो गए हों लेकिन उनके पिता कुंवर रेवती रमण सिंह अभी भी सपा में हैं. यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत कुंवर रेवती रमण सिंह अपने बेटे के लिए प्रचार भी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. 


कांग्रेस के 40 साल के सूखे को खत्म करेंगे उज्जवल रमण सिंह?


इलाहाबाद सीट पर कांग्रेस ने 40 साल के सूखे को खत्म करने के लिए उज्जवल रमण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर कांग्रेस को पिछली जीत 1984 में मिली थी, इस चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद इस सीट पर कांग्रेस को जीत नहीं मिल पाई है. वहीं इस सीट पर उज्जवल रमण सिंह के पिता और सपा नेता कुंवर रेवती रमण सिंह दो बार सांसद रह चुके हैं. 


इलाहाबाद सीट पर छठे चरण में चुनाव


बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरण में चुनाव होने हैं. वहीं इलाहाबाद सीट पर छठवें चरण में चुनाव होगा और इसके लिए 26 मई को वोटिंग की जाएगी. बीजेपी ने इस सीट पर मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर पूर्व राज्यपाल पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी के पुत्र नीरज त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. 


Lok Sabha Elections 2024: बदायूं से शिवपाल के बेटे आदित्य यादव को टिकट, सपा ने फिर बदले अपने प्रत्याशी