UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस की सोमवार देर शाम दिल्ली में पार्टी हाईकमान के साथ बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और केसी वेणुगोपाल थे. बैठक में यूपी कांग्रेस (UP Congress) के अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai), सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari), अजय लल्लू, विधायक अराधना मोना मिश्रा और तमाम नेता मौजूद रहे.


इस बैठक के बाद इसकी जानकारी अजय राय ने दी. मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के यूपी से चुनाव लड़ने से जुड़ा सवाल पूछा गया. तब उन्होंने कहा, 'वो उनका घर है, वहां से आते हैं. इलाहाबाद, प्रयागराज, रायबरेली और अमेठी उनका अपना पुश्तैनी लोगों से रिश्ता है. वो वहां के लोगों से 40 सालों से जुड़े हुए हैं, वो रिश्ता मजबूती के साथ बना रहेगा. ये रिश्ता परिवार का रिश्ता है जो खड़ा रहेगा.'



Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आलाकमान के साथ यूपी के नेताओं ने किया मंथन, 'मिशन-24' के लिए खरगे ने दिया मंत्र


यूपी पर ध्यान दे राष्ट्रीय नेतृत्व
बैठक से जुड़े सवालों पर उन्होंने कहा, 'यूपी की लीडरशीप ने मजबूती के साथ अपनी बात रखी है. हमलोगों ने कहा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व उत्तर प्रदेश पर पूरा ध्यान दे. राष्ट्रीय नेतृत्व जैसे आदरणीय खड़गे जी, राहुल और प्रियंका जी आकर यूपी से चुनाव लड़ें, ये उनका घर है. राहुल जी हमारे सांसद रहे और मूलत: वो इलाहाबाद से ही हैं.' बैठक के बाद अजय राय ने यूपी में गठबंधन के सवाल पर भी जवाब दिया.


उन्होंने कहा, 'इस बार राज्य इकाई ने पूरी तरह से राष्ट्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया है, इस बार उन्हें निर्णय लेना है. इसपर हमलोगों ने एकमत होकर निर्णय लिया है और उनके ऊपर छोड़ दिया है. मुद्दे हमलोगों के वही महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न है. आप देख सकते हैं कि बच्ची के साथ जिस बीजेपी विधायक ने बलात्कार किया उसको सजा हो गई. जब आपको मालूम था कि वो बलात्कारी है तो उसे आपने टिकट क्यों दिया था.'