Hapur News: अमरोहा सांसद दानिश अली के कांग्रेस में शामिल होनें की अटकलों पर विराम लग चुका है. हापुड़ पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कयासों पर विराम लगाते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.  दानिश अली के कांग्रेस जॉइन करने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि अगर वे कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं तो उनका पार्टी में स्वागत है. 


कांग्रेस के होंगे दानिश अली
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता और अमरोहा सांसद दानिश अली के कांग्रेस जॉइन करने और राहुल गाँधी के साथ फोटो वायरल होने के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गाँधी जी बहुत पहले उनसे मिले थे. जब उनको लोक सभा में अपमानित किया गया था. बीजेपी सांसद ने तमाम तरीक़े से उनको लेकर ग़लत बातें बोली गई थी. उस समय में भी और राहुल गांधी भी उनसे मिलने गए थे. उन्होंने कहा दानिश अली निश्चित तौर से अच्छे व्यक्ति है, लड़ने वाला व्यक्ती है और कांग्रेस पार्टी उसका स्वागत करती हैं. 


कांग्रेस दे सकती है लोकसभा का टिकट
अजय राय ने दानिश अली को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट दिए जाने के सवाल कहा कि हाँ बिलकुल, वो जैसे चाहेंगे हम पूरी उनकी मदद करने के लिए तैयार बैठे हैं, जैसा वो चाहेंगे हम उस तरीक़े से खड़े हैं. बसपा ने उन्हें पार्टी ने निकालकर बता दिया है कि उनकी सोंच किस तरह की है. उन्होंने बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको अपमानित करके आपने उनके पूरे समाज को अपमानित किया है.


मैं समझता हूँ ये लोग कभी भी इस चीज़ को बर्दाश्त नहीं करेंगे. दरअसल, बसपा ने अमरोहा सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी बयानबाजी के चलते निष्कासित किया है. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी उनको कई बार चेतावनी दे चुकी थी. इसके बावजूद वे पार्टी की नीति विरुद्ध बयान देने से बाज नहीं आ रहे थे.


ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: सीएम योगी ने जनता दर्शन में फरियादियों की सुनी समस्याएं, अवैध कब्जे को लेकर दिए सख्त निर्देश