UP News: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जयंती के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसी क्रम में वाराणसी के गंगा घाट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पहुंचकर पंडित जवाहरलाल नेहरू की स्मृति में मां गंगा का पूजन करने के साथ-साथ दीपदान भी किया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंडित नेहरू अमर रहे के नारे भी लगाए. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला.

राहुल बाबा फिर से कश्मीर में धारा 370 वापिस लाना चाहते हैं , मै उनको कहना चाहता हूँ आप तो क्या स्वर्ग से आपकी दादी इंदिरा गाँधी भी आ जाए तो भी धारा 370 वापिस नहीं आ पाएगा. गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए इस बयान पर अजय राय ने पलटवार करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत को एक मजबूत शासन मिला था और उसका उदाहरण भी हम सभी ने देखा है. हकीकत तो यह है कि इंदिरा गांधी की उनसे तुलना ही नहीं हो सकती. 

वहीं राहुल गांधी के री लॉन्चिंग वाले बयान पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी को शर्म आनी चाहिए. राहुल गांधी ने इसी उत्तर प्रदेश में चार लाख वोट से बड़ी जीत हासिल की. वहीं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खुद 10 लाख वोट की जीत का दावा करने वालों की वाराणसी में बोलती बंद हो गई. यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैतिक हार हुई है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को लेकर कहा कि प्रयागराज में नौजवानों की बात मानना उनकी मजबूरी है. नौजवानों का भविष्य यह सरकार खराब कर रही है लेकिन वह अपने अधिकार लेकर रहेंगे. उनका मनोबल ना टूटे इसलिए हम उनके साथ खड़े हैं, यह गंभीर विषय है हमारी कोई राजनीतिक मंशा नहीं है.

'गलत निर्णय वापस लेना सही कदम', UPPSC विवाद पर सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया