Kanpur Zoo: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जिसे देखते हुए कानपुर चिड़ियाघर (Kanpur Zoo) में जानवरों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. भीषण ठंड से जानवरों को बचाने के लिए कानपुर चिड़ियाघर में जहां अजगर को कंबल उढ़ाया गया है तो वहीं बाघ को हीटर के जरिए गर्मी देने की कोशिश की जा रही है. भालू को अब ठंडी आईसक्रीम की जगह अंडे दिए जा रहे हैं ताकि उसके शरीर में गर्मी रहे और तोते को बादाम और अखरोट खिलाकर सर्दी भगाई जा रही रही है. 



यूपी में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है जिसे देखते हुए कानपुर चिड़ियाघर ने वन्य प्राणियों को बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. कानपुर जू में शीत लहर के साथ वन्यजीवों को सर्दी से बचाने के खास प्रबंध किए जा रहे हैं. शेर, बाघ, तेंदुआ के बाड़ों में उन्हें ठंड से बचाने के लिए हीटर लगाए गए हैं तो अजगर को शीत के प्रकोप से बचाने के लिए कंबल उड़ा दिया गया है. इतना ही नहीं जानवरों के रहन-सहन के साथ उनके खानपान को लेकर भी खास एहतियात बरती जा रही है. जानवरों को सर्द तासीर वाले फल अमरुद, मौसमी की जगह अब बादाम और अखरोट खाने में दिए जा रहे हैं. 


ठंड को लेकर किए गए खास इंतजाम
बाघ और शेर को सामान्यता रोजाना 10 किलोग्राम मीट खाने के लिए दिया जाता है पर भीषण सर्दी को देखते हुए उनकी खुराक बढ़ा दी गई है. चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉ नासिर के मुताबिक अब नर को 12 किलोग्राम मीट और मादा को 10 किलोग्राम मीट खाने के लिए दिया जा रहा है वही तेंदुए को रोजाना 4 किलो मीट दिया जाने लगा है. साथ ही बाड़े को शीतलहर से बचाने के लिए पॉलीथिन और हरे कपड़े का कवर बनाया गया है बाड़े में बैठने के लिए लकड़ी के पटरे बिछाए गए हैं। जिससे तापमान नियंत्रित रहे. 


जानवरों के खान-पान में भी किया गया बदलाव
हिरण सफारी में इंफ्रारेड बल्ब लगाए गए हैं इससे हिरण को गर्म रखने में मदद मिलती है. हिरण, चिंकारा, बारहसिंघा, काला हिरण, बार्किंग बियर को गर्म रखने के लिए खाने में गुड़ दिया जा रहा है. इनके बाड़े में पुआल बिछाया गया है भालू को आइसक्रीम बहुत पसंद होती है लेकिन सर्दियों में इससे उसकी सेहत बिगड़ सकती है ऐसे में भालू की आइसक्रीम को बंद कर दिया गया है और अब उसे रोजाना शहद और अंडे खाने में दिए जा रहे हैं. वही पक्षियों का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. मकाउ तोता को अब सर्दी से बचाने को अखरोट और बादाम दिया जाने लगा है. इसी तरह पक्षियों को मूंगफली मक्का दिया जा रहा है. पक्षी घर में अगले सप्ताह समुद्री सेल डलवाया जाएगा.

कानपुर चिड़ियाघर अपने प्राकृतिक वातावरण के लिए जाना जाता है और यहां तापमान शहरी क्षेत्र से कुछ ज्यादा ही नीचे रहता है. सर्दियों में यहां तापमान ज्यादा ठंडा महसूस किया जाता है ऐसे में कानपुर प्राणी उद्यान द्वारा विशेष इंतजाम करके पशुओं और पक्षियों को सर्दी में गर्मी का एहसास कराने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Haldwani Protest: हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने को लेकर क्यों मचा है हंगामा, जानिए अब तक की 10 बड़ी बातें