उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने विकास परियोजनाओं और जनपद के कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई सख्त आदेश दिए हैं. अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था से लेकर सड़कों के ड्रेनेज सिस्टम, l सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा करने वाले दबंग पर कार्रवाई से लेकर वर्तमान में चल रही परियोजनाओं को पूरा करने को लेकर सीएम योगी ने स्पष्ट दिशा निर्देश दिया है.

विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री के वाराणसी प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सभी तैयारियां को समय से पूरा करने के लिए कहा है. वहीं सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा के नाम पर दलाली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और प्रोफेशनल ब्लड डोनर को चिन्हित करके  विधिक कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिया है. 

66 बड़ी परियोजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश

इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम से लेकर जलजमाव रहित सड़कों पर आवागमन सुनिश्चित करने के लिए भी सीएम योगी अधिकारियों से बातचीत करते नजर आए. वहीं सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा ना हो और वर्तमान समय में चल रही 66 बड़ी परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कहा है.

गौवंश के इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- सीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके अलावा यह भी कहा है कि बीमार गौवंश के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो, इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के लिए कहा गया है. सीएम योगी का यह वाराणसी दौरा बेहद खास माना जा रहा है.

श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे सीएम योगी

बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे सीएम योगी

दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और श्री काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में पहुंचकर विधि विधान से पूजन किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे. मंदिर परिसर में हर हर महादेव के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया. मंदिर मार्ग में मौजूद बच्चों को सीएम योगी आदित्यनाथ चॉकलेट देते हुए भी नज़र आए.