Uttarakhanad News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन और रुद्राभिषेक किया. उन्होंने भगवान केदारनाथ से विश्व में सुख समृद्धि और जनकल्याण की कामना करते हुए बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. तकरीबन दो घंटे के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान केदारपुरी में लगातार जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारे लगते रहे. जहां से भी मुख्यमंत्री योगी गुजरते वहां उनके अभिवादन को खड़े श्रद्धालु जयकारे लगाते. जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धालुओं का अभिवादन कर जय श्री राम एवं बाबा केदार के जयकारे लगाए.


रविवार को करीब सवा दस बजे मुख्यमंत्री योगी केदारनाथ हैली पैड पर पहुचें जहां पर उनका स्वागत बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजयेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह, बीजेपी जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया. वहीं पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत और अभिनंदन किया.


बाबा केदारनाथ का किया रुद्राभिषेक


यहां पर तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने जीएमवीएन अतिथि ग्रह में कुछ देर विश्राम किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी बीकेटीसी हट में मुख्य पुजारी शिवलिंग से मिले. पुजारी और अन्य तीर्थ पुरोहितों से भेंट के बाद तीर्थ पुरोहित समाज दंड की अगुआई में उन्हें मंदिर तक ले गए, यहां उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर विश्व में सुख समृद्धि और जन कल्याण की कामना की. करीब डेढ़ घंटे चली पूजा के दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक कर विशेष गोमुखी शृंघी से दूध और जल भी चढ़ाया.


केदारनाथ और बदरीनाथ को बताया उत्तराखंड की आभा


दर्शन के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि साल 2013 में एक त्राषदी के कारण केदारपुरी आपदा की चपेट में आ चुका था, लेकिन स्थानीय लोगों के आत्मविश्वास और देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृद्ध संकल्प, प्रेरणा और मार्गदर्शन में आज उत्तराखंड के हमारे ये दोनों तीर्थ धाम एक नई आभा के साथ नए भारत की एक नई तस्वीर को प्रस्तुत कर रहे हैं.


उन्होंने आगे कहा कि 'इस पवित्र भावना के साथ लाखों की संख्या में श्रृद्धालु इन पवित्र तीर्थों में आ रहा है, वह हम सबके लिए एक नई प्रेरणा भी है और एक नए भविष्य की ओर हम सबका ध्यान आक्रषित भी करती है. स्वाभिक रुप से समयवद्ध ढंग से मानक की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए, जिस तत्तपरता के साथ यहां पर कार्य चल रहा है. उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री जी और उनकी पूरी टीम के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं और धन्यवाद व्यक्त करता हूं.'


यह भी पढ़ेंः 
Israel Attack: इजरायल और हमास की जंग के बीच सपा नेता का चौंकाने वाला बयान, कहा- हम फिलिस्तीन के साथ क्योंकि वहां मुसलमान