लखनऊ, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े कदम उठाए हैं। मंगलवार को कोरोना वायरस के बारे में सरकार की तैयारियों की जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि बुधवार से 27 मार्च तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा और इस दौरान राज्य की सभी सीमाएं सील रहेंगी


सीएम योगी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में फ्लाइट्स, ट्रेनें, मेट्रो के साथ बसों का संचालन भी पूरी तरह से बंद रहेगा। इससे पहले रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए राज्य के 16 जिलों में लॉकडाउन का फैसला किया था। सीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान संबंधित अधिकारी सख्ती से फैसला लें। कर्फ्यू लगाने का फैसला जिले डीएम के पास होगा। अगर उन्हें जरूरत पड़ती है तो वे कर्फ्यू लगा सकते हैं।



मुख्यमंत्री योगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग सब्जी मंडी या फिर किराना व दवा की दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। दो से ज्यादा लोग कहीं भी एकत्र न हों। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि 23 करोड़ की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों अनुरोध है कि वे अपना-अपना सहयोग दें।


सीएम ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है। किसी भी तरह की कमी नहीं है। मानवता की सेवा के लिए सभी योगदान करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी कीमत पर जमाखोरी, कालाबाजारी और अधिक मूल्यों पर सामान न बिकने पाए। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की है।



इन पर रोक नहीं
-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा विभाग, गृह एवं कारागार प्रशासन, कार्मिक विभाग, जिला प्रशासन, बिजली कार्यालय और बिलिंग सेंटर, आपदा एवं राहत, राज्य संपत्ति विभाग, सूचना व जनसंपर्क, सूचना प्रौद्योगिकी और अग्निशमन के कर्मचारी।
- फल, सब्जी, दूध, डेयरी, किराना और पानी की सप्लाई से जुड़े लोग
- सिविल डिफेंस, आपात कालीन सेवाएं और टेलिफोन, इंटरनेट और डेटा सेंटर सेवाओं से जुड़े लोग
- डाक सेवा, बैंक, एटीएम, बीमा कंपनी, ई-कॉमर्स की होम डिलिवरी से जुड़े लोग
- प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया
- पेट्रोल पंप, एलपीजी, ऑइल एजेंसी, दवा दुकान, चिकित्सा उपकरण, पशु चिकित्सालय एवं पशु आहार