Gautam Buddh Nagar News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-132 में सिफी डाटा सेंटर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ में आहुति दी और फीता काटकर सेंटर का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने तिरुपति बालाजी के चित्र का भी अनावरण किया और वेंकटेश्वर स्वामी की स्तुतियों का श्रवण किया. सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश का शीर्ष उपलब्धि वाला राज्य बन चुका है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने निवेश को प्रोत्साहित करने और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. “हमने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बड़ी छलांग लगाई है, जिसका सकारात्मक परिणाम प्रदेश में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. आज यूपी निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है,” 

डाटा सेंटर का दौरा कर कार्यप्रणाली की ली जानकारीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाटा सेंटर के विभिन्न विभागों और संचालन प्रक्रिया का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने सेंटर के कमांड सेंटर और सर्वर रूम का भी अवलोकन किया और वहां उपलब्ध अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डाटा सेंटर उत्तर प्रदेश में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगा.

सीएम योगी ने बताया कि यूपी सरकार निवेश मित्र सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम के जरिए पारदर्शी प्रक्रिया अपना रही है, जिससे प्रदेश में उद्योगों की स्थापना आसान हुई है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर के निवेशक उत्तर प्रदेश को एक संभावनाओं वाले प्रदेश के रूप में देख रहे हैं.

यूपी में बढ़ रहा है डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर- सीएममुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में डिजिटल और टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. पिछले कुछ वर्षों में यूपी में कई नए डाटा सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिससे राज्य में आईटी और डिजिटल सेवाओं का विस्तार हो रहा है. यूपी सरकार की नई डाटा सेंटर नीति के तहत अब तक हजारों करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं.

सीएम योगी ने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान के तहत उत्तर प्रदेश तेजी से स्मार्ट राज्य बनने की ओर अग्रसर है. “हमारी सरकार प्रदेश को टेक्नोलॉजी का हब बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. इस दिशा में सिफी डाटा सेंटर का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण कदम है,”

 

डाटा सेंटर का दौरा कर कार्यप्रणाली की ली जानकारी

इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह सहित सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी और सिफी डाटा सेंटर के निदेशक व प्रबंधन टीम के सदस्य मौजूद रहे.

डाटा सेंटर से यूपी को मिलेगा बड़ा लाभसिफी डाटा सेंटर के उद्घाटन से उत्तर प्रदेश को डिजिटल और आईटी सेक्टर में एक नई पहचान मिलेगी. इस सेंटर के जरिए बड़ी कंपनियों को सुरक्षित और आधुनिक डाटा स्टोरेज की सुविधा मिलेगी, जिससे प्रदेश में आईटी इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी. विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले वर्षों में यूपी देश के अग्रणी टेक्नोलॉजी हब में शामिल हो सकता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल उत्तर प्रदेश को डिजिटल और आईटी सेक्टर में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. सरकार की उद्योग-समर्थक नीतियों और निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल ने प्रदेश को देश और दुनिया के निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य बना दिया है. सिफी डाटा सेंटर के जरिए यूपी में डिजिटल सेवाओं को और मजबूती मिलेगी, जिससे प्रदेश के आईटी क्षेत्र को नई ऊंचाइयां मिलेंगी.

ये भी पढ़ें: 'परिवारवाले ही अपनों के गुम हो जाने का दर्द जानते हैं', अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज