सावन के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी. यूपी के अलग-अलग जिलों से आए लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई और मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए. जनता दर्शन में आए पीड़ित महिला ने इलाज के धनाभाव की समस्या मुख्यमंत्री से बताई तो उन्होंने पीड़ित महिला को इलाज का पूरा भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

गोरखपुर प्रवास के तीसरे दिन मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी. शुक्रवार 11 जुलाई को सावन के पहले दिन विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन और रुद्राभिषेक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए 200 लोगों की समस्याएं सुनी.

महिला ने बताई इलाज की समस्यामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में आई एक महिला ने रुपये के अभाव में इलाज नहीं हो पाने की समस्या से उन्हें अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने पूरे ध्यान से उसकी बात सुनी और संबंधित अस्पताल और अन्य जानकारियां भी पूछी. इसके बाद उन्होंने महिला से प्रार्थना पत्र लिया और उसे भरोसा दिलाया कि रुपए के अभाव में उसका इलाज बाधित नहीं होगा. 

मुख्यमंत्री ने उसे पूरे इलाज का भरोसा दिलाया और बताया कि इलाज में वह उसकी मदद करेंगे, कोई अड़चन नहीं आएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की महिला के इलाज में आ रही समस्या को दूर करें, जिससे उसका समय पर इलाज हो सके. गोरखनाथ मंदिर में एक महिला फरियादी ने भू-माफिया द्वारा उसकी जमीन कब्जा करने की पीड़ा मुख्यमंत्री से कही, तो मुख्यमंत्री के तेवर सख्त हो गए. 

भू-माफियाओं पर कसा जाएगा शिकंजाउन्होंने सख्त लहजे में अधिकारियों से कहा कि भू-माफियाओं पर नकेल कसी जाए. किसी भी गरीब और असहाय व्यक्ति की जमीन कब्जा करने वालों के साथ सख्ती के साथ निपटा जाए. उन्होंने कहा कि कोई भू-माफिया किसी गरीब की जमीन जबरन कब्जा करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां लोगों की समस्याएं सुनी तो वहीं अपने परिजनों के साथ गोरखनाथ मंदिर आए छोटे और नन्हे-मुन्ने बच्चों को चॉकलेट और टॉफी देकर दुलार भी किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का शुक्रवार 11 जुलाई को तीसरा दिन है. सावन का पहला दिन होने के बावजूद उनकी दिनचर्या में कोई फर्क नहीं पड़ा है. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना के साथ रुद्राभिषेक भी किया, तो वहीं जनता दर्शन में आए यूपी के अलग-अलग जिले के पीड़ितों की समस्याएं भी सुनी.