यूपी न्यूज़: ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण की लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. ऐतिहासिक नगरी दनकौर के पास बने बाईपास मार्ग पर भारी जलभराव को लेकर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धान और पेड़ लगाकर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया.संगठन के प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि कुछ महीने पहले यमुना प्राधिकरण द्वारा दनकौर देहात और बिलासपुर क्षेत्र को नोएडा और दिल्ली मार्ग से जोड़ने के लिए एक सड़क का निर्माण कराया गया था. लेकिन निर्माण में गंभीर भ्रष्टाचार के चलते सड़क कुछ ही महीनों में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आज उसकी हालत तालाब जैसी हो चुकी है.लगतार हो रहीं दुर्घटनाएं दिनेश नागर ने बताया कि सड़क टूटने और जलभराव के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान-माल को भारी नुकसान हो रहा है. इस गंभीर समस्या को लेकर आवाज उठाने के लिए संगठन ने अनोखा रास्ता अपनाया सड़क पर धान की रोपाई और दर्जनों पौधों का रोपण, जिससे यह प्रतीकात्मक संदेश दिया गया कि अब यह सड़क नहीं, बल्कि खेत बन चुकी है.संगठन ने चेतावनी दी कि यदि सड़क का पुनर्निर्माण शीघ्र नहीं कराया गया और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं हुई, तो संगठन को यमुना प्राधिकरण मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.ग्रामीणों में बढ़ रहा आक्रोश इस मौके पर प्रेम प्रधान, राकेश नागर, सूबेदार दुलीचंद नागर, ब्रह्म प्रधान, कमल नागर, तनिश नागर, आर्यन, कुलबीर भाटी, गौरव भाटी, प्रभु, कार्तिक, शिवम कसाना समेत अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे. यह अनोखा विरोध न केवल भ्रष्टाचार की पोल खोलता है, बल्कि प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े करता है. यह प्रदर्शन आम जनता की उस पीड़ा का प्रतीक है, जो विकास के नाम पर किए गए आधे-अधूरे कार्यों से भुगत रही है.