उत्तर प्रदेश का जमालुद्दीन उर्फ छांगुर इन दिनों खूब चर्चाओं में है, छांगुर को लेकर हर रोज बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब खुलासा हुआ है कि अवैध धर्मांतरण का मास्टरमाइंड छांगुर बाबा बहुत बड़े और सुनियोजित प्लान पर काम कर रहा था. लव जिहाद के जरिए हिंदू लड़कियों को फंसाकर उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराने के लिए उसने सीमावर्ती जिलों में एक तांत्रिक नेटवर्क खड़ा कर रखा था.
प्रवर्तन निेदेशालय (ईडी) की जांच में सामने आया है कि छांगुर ने बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जैसे सीमावर्ती जिलों में झाड़फूंक करने वाले तांत्रिकों की एक विशेष टीम तैयार की थी. यह टीम खास तौर पर मेलों में सक्रिय रहती थी, ताकि भोली-भाली लड़कियों को निशाना बनाया जा सके.
पनामा में रजिस्टर्ड कराई थी कंपनीप्रवर्तन निदेशालय की जांच में यह भी सामने आया है कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर ने सरहद पार नेपाल के गंगापुर मेले में भी अपनी सक्रियता बनाए हुए था. वहां उसकी अंगूठी और ताबीज की दुकानें लगती थीं और कई बार वह खुद भी मौजूद रहता था. छांगुर की अंतरराष्ट्रीय साजिश यहीं नहीं रुकी. ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि उसने पनामा गणराज्य में “लोगोस मरीन” नाम की एक कंपनी भी रजिस्टर्ड कराई थी.
एटीएस और ईडी गहराई से कर रही जांचईडी को इस कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं. माना जा रहा है कि छांगुर ने यह कंपनी पनामा में इसलिए रजिस्टर्ड कराई थी, ताकि जरूरत पड़ने पर वह वहां शरण ले सके और जांच एजेंसियों की पकड़ से बाहर रह सके. ATS और ईडी अब छांगुर के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रहे हैं. यह मामला सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं रहा बल्कि अब अंतरराष्ट्रीय साजिश का रूप ले चुका है.
ये भी पढ़ें: दाल मंडी चौड़ीकरण को लेकर सीएम योगी के आदेश पर भड़के मोहम्मद यासीन, जानें क्या कहा?