उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) ने बीते दिनों एक बयान दिया था, जिसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान "लातों के भूत बातों से नहीं मानते" पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ और बीजेपी समाज को हिंदू-मुसलमान में बांटने की राजनीति कर रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री को इंसानों में लात और भूत दिखाई दे रहे हैं. वह संत के वेश में हैं और इस तरह की असंसदीय भाषा बोल रहे हैं. यह प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की गरिमा के खिलाफ है. उन्हें इस पर माफी मांगनी चाहिए."

2027 विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावासपा प्रमुख अखिलेश यादव के भूत बूथ उतारेगा वाले पोस्ट पर भी अजय राय ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में ताकत जनता के पास होती है, वहीं जिसे चाहे मजबूत बनाती है." इसके अलावा 2026 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर अजय राय ने दावा किया है कि कांग्रेस पूरी मजबूती से तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हर स्तर पर सक्रिय हैं और कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी.

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल (2026 में) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं. उसके बाद साल 2027 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अभी से ही सियासी माहौल बनाने में जुट गई हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान "लातों के भूत बातों से नहीं मानते" हैं पर सियासी बखेड़ा हो गया है. विपक्ष इस बयान को लेकर सरकार और बीजेपी पर हमलावर है.

ये भी पढ़ें: CM योगी के लातों के भूत वाले बयान पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले सपा मुखिया