पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में अलीनगर थाना अंतर्गत धपरी गांव में शनिवार की बीती रात जमीन की खुदाई में अर्घाकार शिवलिंग मिला है , शिवलिंग मिलते ही खबर सभी लोगो तक पहुची और लोग घरों से निकलकर वहां पहुचे जहां शिवलिंग मिला था देखते देखते गांव के बड़े बुजुर्ग, छोटे सभी पहुचकर जयकारा लगाने लगे.

SDM, CO समेत अलीनगर थाने की फोर्स गांव मे पहुचकर गयी और लोगो को समझा बुझाकर रात को शिवलिंग गांव के ही एक मंदिर में रखवा दिया. रविवार की सुबह SDM, CO गांव में पहुचकर उस जमीन की नापी करवाना शुरू कर दिए जहाँ शिवलिंग मिला था गांव में शांति कायम रहे, रविवार की सुबह से ही लोग मंदिर में आकर पूजन अर्चन करने लगे साथ ही साथ भजन कीर्तन भी.

मुस्लिम युवक ने मंदिर को दी जमीनगांव में एक बार फिर गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल देखी गई है. मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति जो कि इसी गांव के निवासी है. कई पुस्तों से यहां धपरी में रह रहे सकलैन का कहना है कि हमने एक बिस्वा जमीन मंदिर निर्माण के लिए दे दी हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि गांव में साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे शांति रहे इसके लिए हमने जमीन दी है, अभी जमीन की पैमाइश हो रही है सब कुछ क्लियर हो जाने पर जो जिला प्रशासन कहेगा हम उसके लिए तैयार हैं. 

आला अधिकारी भारी फोर्स के बीच गांव में मौजूदआज धपरी गांव में एडिशनल एसपी, SDM, CO भारी फोर्स के साथ गांव में कैम्प किये हुए है वही गांव में भारतीय जनता पार्टी का एक  दल  भी अधिकारियों से बातचीत कर रहे है।

गंगा जमुनी तहजीब धपरी गांव में देखने को मिली  वही गांव में शांति व्यवस्था कायम है हिन्दू मुस्लिम सभी उस स्थान पर मौजूद दिखे जहा शिवलिंग मंदिर बनने के लिए स्थान चयनित किया गया है. महिलाएं भजन किर्तन करने में लगी है वही बीच बीच मे शंकर भगवान की जय के नारे भी लगते रहे.