Uttar Pradesh News Today: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच नेताओं के बयान और पोस्टर वार ने सियासी तपिश बढ़ा दी है. वाराणसी में समाजवादी पार्टी के समर्थक का पोस्टर वायरल होने के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है.

इस पोस्टर में 'संकल्प 2024' और 'लक्ष्य 2027' लिखा हुआ है, जबकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भगवान श्री कृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दर्शाया गया है.

इस पोस्टर को शहर के सबसे चर्चित मार्ग पर आलोक सौरभ नाम के सपा नेता ने लगाया है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने सपा और कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए अक्ल हो तो नकल करें.

सपा के पोस्टर भड़के राजभरसुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी में भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन को लेकर लगाए गए पोस्टर पर निशाना साधते हुए कहा, "अगर कोई खुद को राष्ट्रपति कहे तो क्या कहा जाएगा?" उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव 20 साल तक इसी तरह के पोस्टर लगाते रहे हैं. विपक्ष में बैठकर नारा लगाते रहे, अक्ल हो तो नकल करें तब शकल बदलेगी."

समाजवादी पार्टी ने अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले में योगी सरकार पर अधिक पैसा खर्च करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में जब सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर से सवाल किया तो उन्होंने कहा, "अपने शासन काल में समाजवादी पार्टी वालों ने क्या किया है?"

महिला आयोग के सुझाव का समर्थनउत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने सरकार को कई सुझाव दिए हैं. इसको लेकर जब सुभसपा अध्यक्ष ने कहा, "यह बहुत अच्छा सुझाव है, इसे लागू होना चाहिए." उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो 33 फीसदी रिजर्वेशन इसीलिए दिया है. इसके लिए पूरी तरह एनडीए सरकार कटिबद्ध है." 

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि सपा के शासन में बेटियां सुरक्षित नहीं थी. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि "जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई."

ये भी पढ़ें: Kundarki में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- सपा के गुंडे माफिया को बातों से नहीं लातों से ही आती है समझ