UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजभर ने समाजवादी पार्टी क मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मुस्लिमों को सपा का गुलाम बताया और आरोप लगाया कि सपा की मुस्लिम वोटरों को इस्तेमाल करती है. मुसलमान वोटर समाजवादी पार्टी के ग़ुलाम हैं. उनके नेता भी सपा के ग़ुलाम हैं वो कभी उनके हक की बात नहीं करते. बस उन्हें नफरत करना सिखाते हैं.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी खुद को उनका हितैषी बताती है तो 2027 के विधानसभा चुनाव में किसी मुसलमान के बेटे को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करें. जो मुसलमान नेता उनकी पार्टी में हैं, वे गुलाम हैं. उन्हें अपने हक की बात करनी चाहिए. राजभर ने कहा कि "मुसलमान समाजवादी पार्टी के ग़ुलाम हैं उनके नेता भी सपा के ग़ुलाम हैं. वो लोग हक की बात नहीं करते, शिक्षा की बात नहीं करते.. रोज़गार, अमन-चैन की बात नहीं करते हैं. हमेशा नफ़रत की बात होती है."
सपा के गुलाम हैं मुसलमानराजभर ने कहा कि मुसलमान अगर मोहम्मद साहब को मानता है तो उनका पैगाम भाईचारा और मोहब्बत का है. लेकिन, ये नफरत करते हैं और वो उन्हें नफरत सिखाते हैं. कांग्रेस क्या सिखाती है, सपा सिखाती है बसपा नफरत सिखाती है. ये सब राजनीतिक दल इनके मन में नफरत भरते हैं. उन्होंने कहा कि ये राजनीति दल मुस्लिम में बीजेपी के खिलाफ नफरत भरते हैं जबकि ऐसा नहीं है.
राजभर ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार देश में एनडीए की सरकार में 51 मुस्लिम बच्चे आईएएस हुए हैं. ये काम पहले कांग्रेस, सपा या बसपा भी कर सकती थी लेकिन, ये लोग उन्हें समझाते हैं कि बीजेपी मुस्लिमों की दुश्मन हैं. अगर दुश्मन हैं तो इतने बच्चे परीक्षा कैसे पास कर गए. ये पहली बार नहीं है जब राजभर ने सपा पर मुस्लिमों का राजनीति के लिए इस्तेमाल करने का आरोपा लगाया है. वो अक्सर इस मुद्दे को लेकर सपा मुखिया को आड़े हाथों लेते रहते हैं.