Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मलिहाबाद (Malihabad News) के मिर्जागंज में पुलिस ने हकीम के घर पर देर रात छापा मारा. यहां पुलिस ने भारी मात्रा में असलहे, कारतूस, बारूद और उपकरण बरामद किए हैं. सूत्रों की माने तो पुलिस ने कई बोरों में भरकर कारतूस और हथियार जब्त किए.

सलाउद्दीन उर्फ लाला को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. परिवार में मौजूद 3 अन्य लोगों से भी पुलिस ने कल रात घर पर पूछताछ की गई. सूत्रों की माने तो घर से डीबीबीएल राइफल, पिस्टल, 312 व 315 बोर के हथियार मिले हैं.

छापेमारी में घर से असलहा बनाने के उपकरण और संदिग्ध गतिविधियों के सबूत भी मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक बारासिंघा की खाल और कुछ विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास परिंदा नहीं मार पाएगा पर, 2 कंपनी PAC समेत 4 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 500 मीटर का क्षेत्र सील कर रखा था. कॉल डिटेल और अन्य ठिकानो की भी पुलिस जांच में जुटी है. घर से एक लैपटॉप भी मिला है, जिसकी भी जांच जारी है.

पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह, उ0नि0 विवेक कुमार, उ0नि0 अमन कुमार श्रीवास्तव, उ0नि0 अश्वनी कुमार सिंह, म0उ0नि0 राखी वर्मा, का0 3803 देवेश कुमार, का0 नीशू मलिक, का0 अरूण, का0  रणविजय गौतम,  मलिहाबाद पर  थे कि तभी मुखबिरने आकर बताया कि पूर्व पिक्चर हाल के निकट एक व्यक्ति नाजायज असलहे को बनाता है और बाहर बेचता है व कारतूस भी रखता है.

पुलिस ने बताया कि इस दौरान जांच के दौरान एक बोरी मे 07 एयर गन व एक अदद रायफल  .22 बोर बरामद एवं अर्धनिर्मित 04 बट व एक थैले मे असलहा बनाने के उपकरण व साम्रगी व एक थैले मे 06 बांका, 02 छुरी, 01 आरी व एक झोले से एक देशी तमंचा 315 बोर, 03 पिस्टल व 02 देशी तमंचा . 22 बोर व 10 कारतूस 315 बोर, 68 कारतूस 22 बोर और 30 कारतूस 12 बोर, 40 खोखा कारतूस 22 बोर और 02 जिंदा कारतूस 32 बोर, 01 खोखा कारतूस 32 बोर इत्यादि सामान एवं साम्रगी बरामद हुई.