UP ByPolls 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश की प्रगति के लिए राज्य के मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों समेत ‘पूरी टीम’ की सराहना की. प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्र को समर्पित 6700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद अपने सम्बोधन में उप्र के विकास पर संतोष ज़ाहिर किया.

Continues below advertisement

मोदी ने विकास कार्यों को सिलसिलेवार गिनाते हुए कहा, “ उत्तर प्रदेश की इस प्रगति के लिए योगी जी, केशव प्रसाद मौर्य जी और ब्रजेश पाठक जी उनकी पूरी टीम की सराहना करता हूं.” प्रधानमंत्री ने कहा, “बनारस का सांसद होने के नाते जब यहां की प्रगति देखता हूं तो संतोष होता है.”

मोदी ने ऐसे वक्त में ‘पूरी टीम’ की सराहना की जब राज्य में 13 नवंबर को विधानसभा की नौ सीट पर उप चुनाव होना है. इस लिहाज़ से भी इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रधानमंत्री ने वाराणसी से सांसद के रूप में प्रगति की दर पर संतोष व्यक्त किया और काशी को शहरी विकास का एक मॉडल शहर बनाने का अपना सपना दोहराया जहां प्रगति और विरासत साथ-साथ चलती हैं.

Continues below advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'परिवारवादी राजनीति' को देश के सामने खड़ा 'बहुत बड़ा खतरा' करार देते हुए रविवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे दलों के लिये वाराणसी का विकास न तो पहले प्राथमिकता में था और ना ही भविष्य में कभी होगा. मोदी ने यह भी कहा कि परिवारवादी लोग कभी युवाओं को मौका देने में विश्वास नहीं करते, इसलिए वह देश के एक लाख ऐसे नौजवानों को राजनीति में लाएंगे जिनके परिवार का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

'बनारस को विकास के लिए तरसाया जाता था...'प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम में राष्ट्र को समर्पित 6700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद अपने सम्बोधन में विपक्षी दलों कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'दशकों बाद बनारस के विकास के लिए इतना काम एक साथ हो रहा है, वरना काशी को तो जैसे उसके हाल पर छोड़ दिया गया था. आप 10 साल पहले की स्थिति याद करिए. बनारस को विकास के लिए तरसाया जाता था.”

प्रधानमंत्री ने पूछा कि जिन लोगों ने उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक सरकारें चलायीं, जो लोग दिल्ली में दशकों तक सरकार में बैठे रहे, उन्होंने कभी बनारस की परवाह क्यों नहीं की? उन्होंने दावा किया, “इसका जवाब है परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति. कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी ऐसे दलों के लिए बनारस का विकास ना पहले प्राथमिकता में था ना भविष्य में कभी होगा.'

बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या पर नूपुर शर्मा की पहली प्रतिक्रिया, कहा- हिंदुओं के जीवन का भी...