UP ByElection 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए अब चुनाव प्रचार खत्म होने वाला है. चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट करते हुए वोटर्स से अपील की है. उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य का रुख़ तय करेंगे.

सपा प्रमुख ने अपने पोस्ट में लिखा, 'प्रिय उप्रवासियों और मतदाताओं, उत्तर प्रदेश आज़ादी के बाद के सबसे कठिन उपचुनावों का गवाह बनने जा रहा है. ये उपचुनाव नहीं हैं, ये रुख चुनाव हैं, जो उप्र के भविष्य का रुख़ तय करेंगे. इन उपचुनावों में, लोकसभा 2024 के चुनावों की तरह भाजपा की नकारात्मक राजनीति को फिर से धूल चटाने और संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण व सामाजिक न्याय के संघर्ष को बचाने के लिए पूरा PDA समाज सभी 9 सीटों पर एकजुट है.'

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, 'भाजपाई महँगाई, बेरोज़गारी-बेकारी, भ्रष्टाचार और नफरत की राजनीति से मुक्ति के लिए PDA फिर से लामबंद है क्योंकि अब उसके सामने एक स्पष्ट लक्ष्य है और वो है भविष्य में ‘अपनी सरकार बनाना’ मतलब ‘PDA सरकार बनाना’. अब तक PDA ने औरों की सरकार बनाई है, अब PDA भविष्य में अपनी सरकार बनाएगा, जिससे अपने हक और अधिकार को पाया जा सके.'

Exclusive: जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर किया कटाक्ष, जानिए क्या कहा

रहें सौ प्रतिशत सावधान- अखिलेश यादवउन्होंने लिखा, 'उप्र का हर युवक-युवती, हर किसान-मजदूर, हर दुकानदार-कारोबारी, हर कलाकार-खिलाड़ी, हर ग़रीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, आदिवासी व आधी आबादी के प्रतिनिधि के रूप में हर लड़की, हर नारी और ‘अगड़ों में पिछड़े’, हर शोषित व वंचित समाज के लोग मतलब पूरा PDA समाज अब हर गाँव-गली में अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए कह रहा है: पीडीए का परचम पूरे देश में लहराएँगे, अपनी सरकार बनाएँगे!'

सपा प्रमुख ने अंत में लिखा, 'आप सबसे अपील है: करें सौ प्रतिशत मतदान, रहें सौ प्रतिशत सावधान! जब तक हाथ में जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं! आपका अखिलेश.' अपने इस पोस्ट के साथ अखिलेश यादव ने एक जनसभा के दौरान की होर्डिंग लगी हुई अपनी तस्वीर भी शेयर की है.