✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Dehradun News: ओएनजीसी चौक हादसे के बाद पुलिस अलर्ट, वाहनों के चालान के साथ-साथ हुड़दंगियों पर भी कार्रवाई

दानिश खान   |  18 Nov 2024 01:53 PM (IST)

Uttarakhand News: देहरादून में यातायात नियमों के उल्लंघन और सड़क पर हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. इस अभियान के तहत अब तक 63 वाहनों को सीज किया गया है.

देहरादून में वाहन चेंकिग अभियान तेज

Dehradun News: देहरादून में ओएनजीसी चौक पर हुए हालिया सड़क हादसे के बाद पुलिस ने शहरभर में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. इस अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों के उल्लंघन, दोषपूर्ण नंबर प्लेट और सड़क पर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करना है. अब तक पुलिस ने 63 वाहनों को सीज किया, 250 से अधिक चालान किए और कई लोगों को गिरफ्तार किया है. रात के समय दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया.एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के तहत 60 से अधिक वाहनों को सीज किया गया.पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. होटल में शराब पिलाने पर छापानेहरू कॉलोनी पुलिस को सूचना मिली कि शास्त्री नगर स्थित तनिष्ठ रेस्टोरेंट में शराब परोसी जा रही है.पुलिस ने छापा मारकर रेस्टोरेंट के मालिक फूल सिंह को गिरफ्तार कर लिया.इसके साथ ही वहां शराब पी रहे 12 लोगों के चालान किए गए.इन लोगों में विश्वनाथ, लोकेश, संजय बिष्ट, ऋतिक गुसाईं, कमल गुसाईं (चंडीगढ़ निवासी), हीरा सिंह, अभिनय, राहुल, मनोज, राजेश और शिव मंगल शामिल हैं.पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब परोसने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. पांच सवारों वाली बाइक पर कार्रवाईरविवार शाम एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बाइक पर पांच लोग सवार नजर आए.जांच के बाद पुलिस ने बाइक को राजपुर थाने लाकर सीज कर दिया.मामले में बाइक सवारों – अयान (जलालाबाद, शामली), कासिफ (रुड़की), शाकिब (जलालाबाद, शामली), गुलफाम (गुजरहेड़ी, मुजफ्फरनगर) और नौशाद (मंडी, मुजफ्फरनगर) के खिलाफ चालान काटा गया. गुच्चूपानी में हुड़दंगियों पर कार्रवाईगुच्चूपानी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर मारपीट और हुड़दंग करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया गया.घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.इन युवकों की पहचान प्रियांशु (करनाल), यश राणा (करनाल), कुणाल (मुजफ्फरनगर) और सम्राट (सहारनपुर) के रूप में हुई.पुलिस ने इनकी कार को सीज करते हुए पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. 250 से अधिक वाहन चालान किए गएपुलिस ने रातभर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें दोषपूर्ण नंबर प्लेट और यातायात नियमों के उल्लंघन के 250 से अधिक चालान किए गए. 60 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया.पुलिस ने सामान डिलीवर करने वाले वाहनों की भी जांच की, जिनमें कई अनियमितताएं पाई गईं. सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर कड़े कदमपुलिस ने सड़क पर हुड़दंग मचाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का संदेश दिया है.एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस के साथ सहयोग करें. हादसे के बाद सख्ती जरूरीओएनजीसी चौक पर हुए हादसे ने देहरादून में यातायात सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए थे.इस घटना के बाद पुलिस ने ऐसे मामलों को रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाने का फैसला किया.यह चेकिंग अभियान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए है. नियम तोड़ने वालों पर पुलिस का रुख सख्तइस अभियान के जरिए पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन और सड़क पर हुड़दंग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.वाहनों की चेकिंग, दोषपूर्ण नंबर प्लेट और सार्वजनिक स्थलों पर अनुचित गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शहर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था कायम रहे. पुलिस का कहना है कि यह अभियान केवल दंडात्मक नहीं है, बल्कि लोगों को यातायात नियमों और कानूनों के प्रति जागरूक करने का भी उद्देश्य है.

ये भी पढ़ें: Moradabad News: मुरादाबाद में मैरिज हॉल की गिरी लिफ्ट, हलवाई सहित चार लोग हुए घायल, जांच में जुटी पुलिस

Published at: 18 Nov 2024 01:53 PM (IST)
Tags: DEHRADUN DEHRADUN POLICE UTTARAKHAND NEWS
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Dehradun News: ओएनजीसी चौक हादसे के बाद पुलिस अलर्ट, वाहनों के चालान के साथ-साथ हुड़दंगियों पर भी कार्रवाई
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.