UP Budget 2024: यूपी सरकार ने 2024-25 के बजट में गोरखपुर को विकास की बड़ी सौगात दी है. जिससे गोरखपुर के विकास को पंख लगेंगे. इसके तहत यहां पर फोरलेन, कलेक्ट्रेट भवन के साथ स्टेडियम, जीडीए और नगर निगम की योजनाओं को फंड दिया गया है. इसके साथ ही पशु चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

गोरखपुर के लिए यूपी सरकार के बजट में असुरन से पिपराइच तक फोरलेन सड़क के लिए 942 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है. 19.48 किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन करने में 1046 करोड रुपए का खर्च आएगा. इसमें 585 करोड रुपए जमीन अधिग्रहण के लिए दिए जाएंगे. बाकी रकम पुल-पुलिया सड़क निर्माण और पेड़-पोल हटाने के लिए खर्च होगा. इस रोड को चौड़ा करने के लिए असुरन से लेकर पिपराइच तक बाजारों में सर्वे भी किया जा चुका है.

इस फोरलेन सड़क के बन जाने से आवागमन काफी आसान हो जाएगा. असुरन से लेकर पादरी बाजार और जंगल भूषण से लेकर पत्र और पिपराइच तक हर समय जाम की स्थिति से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. इस रूट के फोरलेन हो जाने से जाम से काफी हद तक लोगों को निजात मिलेगी, तो वहीं शहर की रफ्तार भी बढ़ जाएगी.

आर्थिक विकास योजनाओं के लिए बजटफोरलेन सड़क की सौगात के साथ गोरखपुर को त्वरित आर्थिक विकास की योजनाओं से जोड़ा गया है. इसके लिए 480 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. इसमें गोरखपुर विकास प्राधिकरण को 133 करोड़ रुपये जबकि नगर निगम को 247 करोड रुपए स्वीकृत होंगे. महानगर के सभी 80 वार्ड समेत शहर में शामिल नई ग्राम पंचायत में सड़क जल निकासी के लिए नाला निर्माण के लिए 186 कार्य शामिल है. इन कार्यों पर तैयार आगमन के मुताबिक 247.52 करोड रुपए खर्च होंगे. नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल का कहना है कि प्रस्ताव 23 जनवरी को शासन को भेजा जा चुका है उम्मीद है कि जल्दी इसकी स्वीकृति भी मिल जाएगी. जीडीए की आर्थिक विकास योजना के लिए 2400 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. इसमें 132 करोड़ 74 लाख 76000 के बजट को जल्दी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है.

ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम के लिए बजटसीएम ग्रीड योजना में निगम को 44.88 करोड़ रुपए मिले हैं. मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के अंतर्गत 800 करोड़ में प्रस्तावित है यह धनराशि वर्तमान वर्ष के सापेक्ष 60% अधिक है. नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर सीएम ग्रीड योजना अंतर्गत अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ को 30 जनवरी को 44.88 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत नगरीय निकायों में विद्युत आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए बजट में अंतिम किस्त के रूप में 498 करोड रुपए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को निर्गत किए जाने का प्रावधान है इसके लिए गोरखपुर नगर निगम योजना अंतर्गत 12.18 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है.

गोरखपुर में बनेगा स्पोर्ट्स स्टेडियमगोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम का भी कायाकल्प का रास्ता बजट में साफ हो गया है. प्रदेश सरकार ने बजट में खेल अवस्थापनाओं के विकास के लिए कुल 195 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है. उसी में से रीजनल स्टेडियम के कायाकल्प के लिए भी बजट जारी होगा. रीजनल स्टेडियम में होने वाले निर्माण के अंतर्गत ओलंपिक साइज के तरण ताल का निर्माण प्रस्तावित है. इसी के साथ 400 मी का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा. स्टेडियम में 65x27 मीटर का हाल भी बनेगा. इसमें हैंडबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन कोर्ट बनेंगे.

कलेक्ट्रेट भवन निर्माण का रास्ता साफ़कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है. प्रदेश सरकार ने बजट में 304.39 करोड रुपए की स्वीकृति दे दी है. कलेक्ट्रेट भवन के पहले ब्लॉक में कलेक्ट्रेट और एसएसपी कार्यालय, यूनानी कार्यालय, जिला उद्योग विकास, जिला आयुर्वेद और जिला होम्योपैथिक, भूमि अध्यप्ति अधिकारी कार्यालय, बीएसए कार्यालय होंगे. पशु चिकित्सा महाविद्यालय के लिए गोरखपुर और भदोही को 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है. सैनिक स्कूल के संचालन के लिए भी 4 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं.

UP Politics: सपा और कांग्रेस नहीं इस दल के साथ फिट बैठती है रालोद की केमेस्ट्री? जब भी लड़े साथ तो बनाया रिकॉर्ड