UP Budget 2025 Live: यूपी विधानसभा में उर्दू और अंग्रेजी पर हंगामा, सीएम योगी ने कहा- समाजवादियों का चरित्र दोहरा

UP Budget Session Live Update: यूपी विधानसभा में बजट सत्र की शुरूआत हंगामेदार हुई. राज्यपाल के अभिभाषण के बीच जमकर नारेबाजी की गई.

एबीपी यूपी डेस्क Last Updated: 18 Feb 2025 02:08 PM

बैकग्राउंड

UP Budget 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार से आगाज हो रहा है. सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. विपक्षी दल जहां सरकार...More

कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में जो भी बजट पेश किए गए, उनमें से 50% से अधिक राशि खर्च ही नहीं की गई. कई विभाग ऐसे हैं, जिनका बजट सही तरीके से उपयोग नहीं हुआ. उन्होंने सरकार पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केवल बड़े-बड़े आंकड़े पेश करने से विकास नहीं होता, बल्कि जनता तक उसका लाभ पहुंचना चाहिए.आराधना मिश्रा ने कहा कि बजट सत्र के दौरान प्रदेश के अहम मुद्दों जैसे किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी, महंगाई और कानून व्यवस्था पर चर्चा होनी चाहिए.