UP Budget 2025 Live: यूपी विधानसभा में उर्दू और अंग्रेजी पर हंगामा, सीएम योगी ने कहा- समाजवादियों का चरित्र दोहरा
UP Budget Session Live Update: यूपी विधानसभा में बजट सत्र की शुरूआत हंगामेदार हुई. राज्यपाल के अभिभाषण के बीच जमकर नारेबाजी की गई.
एबीपी यूपी डेस्कLast Updated: 18 Feb 2025 02:08 PM
बैकग्राउंड
UP Budget 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार से आगाज हो रहा है. सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. विपक्षी दल जहां सरकार...More
UP Budget 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार से आगाज हो रहा है. सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. विपक्षी दल जहां सरकार को महाकुंभ हादसा, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे घेरने की रणनीति तैयार कर रहा है, वहीं सत्तारूढ़ दल ने सभी सकारात्मक प्रश्नों का उत्तर देने की ठानी है. बजट सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई है.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. बजट सत्र शुरू होने से पहले पूर्व संध्या पर सीएम योगी ने राज्यपाल से मुलाकात की. इससे पहले मुख्यमंत्री ने बजट सत्र से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक की. जबकि उन्होंने विपक्ष से भी विधानसभा को सुचारु तौर पर चलने देने की अपील की है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि सदन में महाकुंभ पर चर्चा हो, अगर ऐसा कोई प्रस्ताव सदन में पेश किया जाता है तो मैं उस पर विचार करके समय दूंगा. इस समय पूरी दुनिया की नजरें यूपी में चल रहे महाकुंभ पर टिकी हुई हैं. ऐसे में सदन में कोई भी नेता भोजपुरी, अवधी, बुंदेली और हिंदी समेत अंग्रेजी में अपने विचार रख पाएगा. हमारे लिए गर्व की बात है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा में जो भी हो रहा है, उसे पूरा देश फॉलो कर रहा है." बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "कल बजट सत्र है यह विकास को समर्पित बजट होगा और मील का पत्थर साबित होगा." उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "कल राज्यपाल का अभिभाषण और फिर बजट पेश किया जाएगा. विपक्ष को अपना कर्तव्य समझना चाहिए और उसका पालन करना चाहिए. सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. उपलब्धियों के साथ हम 2025 का बजट पेश करने जा रहे हैं."
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में जो भी बजट पेश किए गए, उनमें से 50% से अधिक राशि खर्च ही नहीं की गई. कई विभाग ऐसे हैं, जिनका बजट सही तरीके से उपयोग नहीं हुआ. उन्होंने सरकार पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केवल बड़े-बड़े आंकड़े पेश करने से विकास नहीं होता, बल्कि जनता तक उसका लाभ पहुंचना चाहिए.आराधना मिश्रा ने कहा कि बजट सत्र के दौरान प्रदेश के अहम मुद्दों जैसे किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी, महंगाई और कानून व्यवस्था पर चर्चा होनी चाहिए.
राज्यपाल के अभिभाषण पर बोले शिवपाल- यह शुभ संकेत नहीं...
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने पोस्ट किया-मा० राज्यपाल का अभिभाषण अधूरा छूट गया! शायद सरकार की उपलब्धियां अधूरी थीं,या फिर सत्य सुनने का साहस ही नहीं था? यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है ‘सत्य कटु था,सत्ता को ज्ञात है,पर स्वीकार करे कौन?इसलिए बीच सभा होना पड़ा मौन उपलब्धियों की जब आई बारी, खोखली निकली सरकारी पिटारी’
सीएम ने कहा कि यह सदन विशुद्ध साहित्यिक और व्याकरण के विद्वानो का नही हैं,इस सदन में अलग अलग समाज से सदस्य यहां विभिन्न तबके से आये हैं,अंतिम पायदान के व्यक्ति की आवाज़ को सदन में मुखरता मिले, इसके लिए अगर व हिंदी में असमर्थ है तो अवधी,बुंदेलखंडी,भोजपुरी जिसमे समर्थ हो बोल सकता है.
UP Budget 2025 Live: सपा नेताओं के बच्चे पढ़ते हैं अंग्रेजी स्कूलों में- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता तो अपने बच्चों को तो इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाते हैं लेकिन चाहते हैं कि आपके बच्चे उर्दू पढ़ें यह उनको मौलवी बनाना चाहते हैं. सपा के नेता क्या देश को कठमुल्ला पन की और ले जाना चाहते हैं यह नहीं चलने वाला है.
UP Budget 2025 Live: ये उर्दू की वकालत करते हैं- सीएम योगी
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि फ्लोर लैंग्वेज में अंग्रेजी की जगह उर्दू कर दिया जाए. इसके जवाब में सीएम ने कहा कि विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है. ये उर्दू की वकालत करते हैं. ये भोजपुरी, अवधी, का विरोध करते हैं.
UP Budget 2025 Live: सीएम ने किया सदस्यों का स्वागत
मुख्यमंत्री ने विधानमंडल की कार्यवाही में आए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्यों में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण से इस सत्र की शुरुआत होती है. इसी सत्र के दौरान वर्ष भर के लिए राज्य सरकार का बजट भी पारित होता है. अन्य विधायी कार्यों के साथ ही जनहित व राज्य के विकास से जुड़े हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सदन में चर्चा होती है. आज विधानमंडल की कार्यवाही प्रारंभ होने के साथ ही महामहिम राज्यपाल का महत्वपूर्ण अभिभाषण भी होगा. इसके उपरांत कल से महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा भी होगी. 20 फरवरी को वर्ष 2025-26 का यूपी का सामान्य बजट सदन में प्रस्तुत होगा. सदन 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित किया गया है.
बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण के बीच नारेबाजी
यूपी विधानसभा में बजट सत्र शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बीच विपक्षी विधायकों ने लगातार नारेबाजी की.
UP Budget 2025 Live: सपा ने शेयर की विरोध की तस्वीरें
उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कुंभ में हुई मौतों के आंकड़े जारी करने, किसानों के विरुद्ध हो रहे अन्याय, बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घेरा एवं विरोध प्रदर्शन किया.
UP Budget 2025 Live: सरकार हर सवाल का जवाब देगी- सीएम योगी
सीएम ने आरोप लगाया कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि हार की हताशा से परेशान विपक्ष अपनी इस खुन्नस को सदन पर नहीं उतारेगा. सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालन करने की उम्मीद करते हैं. मैं आश्वस्त करता हूं कि जिस भी मुद्दे पर विपक्ष चर्चा की मांग करेगा हम उसका जवाब देंगे.
UP Budget 2025 Live: सदन ठीक से चले इसकी जिम्मेदारी पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों की - सीएम योगी
सीएम ने कहा कि यूपी के इतिहास में बहुत कम दिए ऐसे आए हैं जब इतने लंबे समय के लिए सदन आहूत किया गया हो. सदन की कार्यवाही ठीक से चले इसके लिए पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों का दायित्व है.
UP Budget 2025 Live: बजट से पहले सीएम योगी ने कही ये बात
बजट सत्र से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण से इस सत्र की शुरुआत होती है. इसके अलावा वर्ष भर के लिए राज्य सरकार का बजट भी इसी सत्र में पारित होता है. अन्य विधायी कार्य भी किए जाते हैं और राज्य के मुद्दों पर सदन में चर्चा होती है. आज विधानमंडल की कार्यवाही प्रारंभ होने के साथ ही राज्यपाल का महत्वपूर्ण अभिभाषण, पूरे सदन के लिए होगा. इसके उपरांत कल से राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा भी होगी. 20 फरवरी को वर्ष 25-26 का बजट पेश किया जाएगा.
UP Budget 2025 Live: केशव प्रसाद मौर्य ने दिया अखिलेश को जवाब
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश जी के मुद्दे को जनता का समर्थन प्राप्त नहीं हुआ. अखिलेश जी ने लगातार कोशिश की है की महाकुम्भ में अव्यवस्था फ़ैल जाए अनहोनी हो जाए और फिर वो जनता के बीच में जाएं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मिल्कीपुर में भी उन्होंने यही करना चाहा, पर फिर भी बीजेपी की जीत हुई.
UP Budget 2025 Live: महाकुंभ में अव्यवस्था पर शिवपाल सिंह यादव ने मांगा इस्तीफा
महाकुंभ पर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने कहा - यूपी सरकार ने केवल PR बढ़ाने के लिए सरकारी धन का दुरूपयोग किया है ,ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. महाकुंभ को लेकर जो 144 साल का जिक्र हुआ है यह हमारे ग्रंथों में कहीं भी नहीं है ,अगर कहीं हैं तो हमें बताएं. यूपी सरकार ने केवल PR बढ़ाने के लिए यह सब बात फैलाई है ,इनको इस्तीफा दे देना चाहिए.
UP Budget 2025 Live: यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा- ओपी राजभर
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने आज से शुरू होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र पर कहा, "यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा. जिस तरह केंद्र सरकार ने अपना बजट प्रस्तुत किया, जो किसान, नौजवान, बेरोजगार समेत हर वर्ग के लिए खुशहाली का बजट था. इसी तरह प्रदेश का भी बजट खुशहाली का बजट होगा... प्रदेश विकास की राह में और तेजी से प्रगति करेगा."
उन्होंने आगे कहा, "विपक्ष का काम ही विरोध करना है और सरकार का काम है विकास का काम करना. तो वे(विपक्ष) विरोध करें हम तो अपना काम कर रहे हैं..."
आरएलडी विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा, आज बैठक हुई, जिसमें सदन के अध्यक्ष ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बताई और सभी राजनीतिक नेताओं ने अपनी सहमति व्यक्त की. बजट सत्र के दौरान उठाए गए सभी बिंदुओं पर वह पूरा सहयोग करेंगे.
आरएलडी विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा, आज बैठक हुई, जिसमें सदन के अध्यक्ष ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बताई और सभी राजनीतिक नेताओं ने अपनी सहमति व्यक्त की. बजट सत्र के दौरान उठाए गए सभी बिंदुओं पर वह पूरा सहयोग करेंगे.
UP Budget 2025 Live: कांग्रेस विधायक ने इस बात परर जताई आपत्ति
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा, सरकार ने बताया है कि 18 फरवरी से 5 मार्च तक बजट सत्र आयोजित किया जाएगा. सरकार का ट्रैक रहा है कि वह सदन में चर्चा न कराकर सत्र को लगातार छोटा करती जा रही है. प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है और समस्याएं बड़ी हैं. यहां किसानों, नौजवानों की बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महिलाओं से जुड़े विषय और स्वास्थ्य तथा शिक्षा का मुद्दा है. इन सब पर चर्चा होनी चाहिए.
UP Budget 2025 Live: बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज से आगाज हो रहा है. बजट सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. सतीश महाना ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि सभी पार्टियों ने विधानसभा सत्र को सुचारू रूप से चलाने का आश्वासन दिया. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि सदन में महाकुंभ पर चर्चा हो, अगर ऐसा कोई प्रस्ताव सदन में पेश किया जाता है तो मैं उस पर विचार करके समय दूंगा.