UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया. यूपी सरकार की तरफ से यह बजट किसान, माध्यम वर्गीय, युवा, महिला और व्यापारी वर्ग के लिए मददगार बताया जा रहा है. इसी बजट में वाराणसी को भी दो बड़ी सौगात मिली हैं. जिसमें एक मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ रुपए और दूसरा NIFT की स्थापना के लिए 150 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया जाना तय हुआ है .


उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पेश हुए बजट में वाराणसी में भी फैशन डिजाइन और टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी संस्थान के रूप में पहचाने जाने वाले NIFT की स्थापना के लिए 150 करोड रुपए की धनराशि प्रस्तावित किए गए हैं. इससे पहले वाराणसी के चौकाघाट में रायबरेली का ही एक एक्सटेंशन सेंटर स्थापित है. इस केंद्र पर 6 महीने से लेकर 12 महीने की अवधि तक निर्धारित कोर्स का अध्ययन छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाता हैं, जिसमें अभी 32 छात्र - छात्राएं पढ़ रहे हैं. 


लेकिन अब NIFT की स्थापना के बाद छात्रों कों स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने का अवसर वाराणसी में ही मिल सकेगा. फैशन डिजाइन से जुड़ी शिक्षण संस्थान का इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर होगा. इसके अलावा पूरे देश में उत्तर प्रदेश अब पहला ऐसा राज्य होगा जहां NIFT के दो शिक्षण संस्थान होंगे. अब तक पूरे देश में NIFT से जुड़े कुल 18 प्रमुख शिक्षण संस्थान है.


UP Politics: 'राम मंदिर आंदोलन में श्रेय ना ले सकूं इसलिए राजनीतिक षड्यंत्र कर खराब की मेरी छवि'- पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद का दावा


मेडिकल कॉलेज से मरीजों और छात्रों को मिलेगी राहत
पेश हुए बजट में सरकार की तरफ से वाराणसी को मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड रुपए प्रस्तावित किए गए हैं. निश्चित ही वाराणसी में दूसरे जिले ही नहीं बल्कि बिहार से भी भारी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में वाराणसी में पहले से मौजूद काशी हिंदू विश्वविद्यालय और अन्य मेडिकल कॉलेज पर बहुत दबाव रहता है. 


इस मेडिकल कॉलेज के खुलने से बड़ी संख्या में मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध होगा और दूर दराज मेडिकल शिक्षा के लिए जाने वाले छात्रों को भी वाराणसी जनपद में ही मेडिकल शिक्षा का अवसर प्राप्त हो सकेगा. इसके अलावा देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी को सोलर सिटी के रूप में विकसित किए जाने को लेकर भी खास जोर दिया गया है. आज पेश हुए बजट में काशी के लिए इस क्षेत्र पर भी आधारित बजट प्रस्तावित किया गया है.