UP Budget 2024 Live Updates: सीएम योगी ने किसानों के लिए किए अहम एलान, वित्त मंत्री के भाषण पर सपा विधायक बोले- बढ़ गई बीपी

UP Budget 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सोमवार, 5 फरवरी को 2024 को अपना 8वां बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यह बजट पेश करेंगे. यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स-

एबीपी लाइव Last Updated: 05 Feb 2024 02:01 PM
यह बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को समर्पित- डिप्टी सीएम

उत्तर प्रदेश राज्य बजट 2024-25 पर डिप्टी सीएम केपी मौर्य का कहना है, ''यह बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को समर्पित है.''

UP Budget 2024 Live: इस बजट से जनता का कोई भला होने वाला नहीं- शिवपाल यादव

सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि बजट से जनता का कोई भला होने वाला नहीं है. इससे सरकार के कुछ लोगों की कमाई होगी. भ्रष्टाचार इस सरकार में चरम पर है. ये अधिकारियों के भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाला बजट है.

UP Budget 2024 Live: केवल 10 पर्सेंट लोगो के लिए बनते हैं बजट- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 90 पर्सेंट आबादी जो मैंने डिफाइन की है उसको क्या मिलने जा रहा है? अभी तक जो दिल्ली और यूपी के बजट बनते हैं, वह केवल 10 पर्सेंट लोगो के लिए बनते हैं."

UP Budget 2024 Live: विकसित भारत बनाने का लक्ष्य- प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी

उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का जो भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य है, बजट उस अपेक्षा को पूरा करेगा. हमारे संकल्प को पूरा करने वाला बजट होगा. हमारी प्राथमिकता गरीब, किसान, महिला और युवा हैं. हमारा बजट इन्हीं को समर्पित होगा."

UP Budget 2024 Live: विकसित भारत बनाने का लक्ष्य- प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी

उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का जो भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य है, बजट उस अपेक्षा को पूरा करेगा. हमारे संकल्प को पूरा करने वाला बजट होगा. हमारी प्राथमिकता गरीब, किसान, महिला और युवा हैं. हमारा बजट इन्हीं को समर्पित होगा."

UP Budget 2024 Live: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तरह बनेगा बुंदेलखंड

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में एक नये औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का गठन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अनुरूप बुन्देलखण्ड क्षेत्र में औद्योगिक वाणिज्यिक और आवासीय टाउनशिप विकसित करने की योजना है.

UP Budget 2024 Live: नई योजनाओं पर 24 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च

विधानसभा सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए है, जिसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं.

UP Budget 2024 Live: यूपी के बजट का आकार 7.36 लाख करोड़

उत्तर प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है. इस बार यूपी के बजट का आकार करीब 7.36 लाख करोड़ का है. 

UP Budget 2024 Live: रामराज्य की संकल्पना को साकार करने में सरकार सफल- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों को अपराध एवं भयमुक्त वातावरण देकर रामराज्य की संकल्पना को साकार करने में पूरी तरह सफल रही है. विविध त्यौहारों एवं यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023, आजादी का अमृत महोत्सव, जी-20 सम्मेलन, क्रिकेट विश्व कप-2023 जैसे वृहद आयोजनों को शान्तिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराया गया.

UP Budget 2024 Live: 7 साल में एक 2,765 करोड़ रूपए चिकित्सा सहायता पर हुए खर्च

वित्त मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अब तक के कार्यकाल में वर्ष 2017 से अद्यावधिक अर्थात 07 वर्ष से भी कम अवधि में 1,61,962 व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता हेतु 2,765 करोड़ रूपये स्वीकृत किये जा चुके हैं जो अपने आप में एक कीर्तिमान है.

वित्त मंत्री ने पेश किया बजट

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यूपी का बजट पेश कर दिया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट

आज मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार आम बजट 2024-25 से संबंधित विषयों पर आयोजित कैबिनेट बैठक में सम्मिलित हुआ.

वित्त मंत्री ने किया ट्वीट

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वह पूजा करते दिख रहे हैं. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने लिखा- सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। आज 2024-25 के बजट प्रस्तुति के पूर्व आराध्य से सभी के मंगल की कामना की.

सीएम योगी ने वित्त मंत्री से की मुलाकात

सीएम योगी ने वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना संग फोटो शेयर कर लिखा- उत्तर प्रदेश के बजट 2024-25 के सदन में प्रस्तुत होने के पूर्व प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से भेंट हुई. सीएम ने लिखा- आज सदन में उनके द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला 'पेपरलेस' बजट नए उत्तर प्रदेश में 'रामराज्य' की आधारशिला बनेगा. जय श्री राम!

UP Budget 2024 Live: जनता की नजरों में विपक्ष खुद एक सवाल- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ".सरकार की ओर से ये ही प्रयास है कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने वाला प्रदेश हो, लोग अच्छी उम्मीदें रखें. जनता की नजरों में विपक्ष खुद एक सवाल है. देश और दुनिया में यदि विकास की रफ्तार देखनी है तो उत्तर प्रदेश में देखी जा सकती है."





UP Budget 2024 Live: 'सर्वोत्तम प्रदेश' बनाने का प्रयास- केशव प्रसाद मौर्य

यूपी विधानसभा में आज पेश होने वाले राज्य के बजट पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है, ''सरकार का प्रयास है कि बजट उत्तर प्रदेश को 'सर्वोत्तम प्रदेश' बनाने वाला होगा, जो राज्य को विकास की राह पर आगे ले जाएगा."





UP Budget 2024 Live Updates: कैबिनेट की बैठक शुरू, बजट को मिलेगी मंजूरी

उत्तर प्रदेश में सोमवार को बजट पेश होगा. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी.





UP Budget 2024 Live Updates: गरीब, युवा, महिलाएं और किसान हमारी प्राथमिकता- ब्रजेश पाठक

“यूपी का बजट ढांचागत विकास पर केंद्रित होगा. गरीब, युवा, महिलाएं और किसान सभी हमारी प्राथमिकता सूची में शामिल हैं.”- यूपी में पेश होने वाले बजट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

UP Budget 2024 Live Updates: मेट्रो के विस्तार पर बड़ा पैसा खर्च करने की उम्मीद

योगी आदित्यनाथ सरकार इस बार के बजट में मेट्रो के विस्तार पर बड़ा पैसा खर्च करने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार लखनऊ में मेट्रो के विस्तार के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज ,वाराणसी में मेट्रो को बनाने के लिए भी बड़ा बजट देने वाली है.

UP Budget 2024 Live Updates: विकास की मुख्यधारा में लाने वाला होगा बजट- मंत्री सुरेश खन्ना

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दावा किया कि यह बजट प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का मजबूत आधार स्तंभ बनेगा. यह बजट प्रदेश के समग्र विकास के साथ ही आधारभूत ढांचे के पुनर्निर्माण और गरीबों, वंचितों, युवाओं, महिलाओं किसानों को सम्मानजनक जीवन जीने के साथ, विकास की मुख्यधारा में लाने को समर्पित होगा.

UP Budget 2024 Live Updates: हर क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान रखा गया- मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना है, ''योगी सरकार का 2024-25 का बजट राज्य के लोगों के लिए समृद्धि लाएगा. इससे विकास को गति मिलेगी और 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा. चुनाव के लिए तैयार हैं. हर क्षेत्र की उसकी आवश्यकताओं के अनुसार ध्यान रखा गया है."





UP Budget 2024 Live Updates: बीजेपी सरकार आंकड़ों में न उलझाए- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'उप्र की भाजपा सरकार आँकड़ों में न उलझाए, सीधी बात ये बताए कि- इस बजट से महंगाई से कितनी राहत मिलेगी, कितने युवाओं को रोज़गार मिलेगा, सही में अपराध और भ्रष्टाचार कम करने के उपायों पर कितना खर्च किया जाएगा और मंदी और जीएसटी की मार झेल रहे काम-कारोबार और दुकानदारी को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रावधान है.'

UP Budget 2024 Live Updates: भाजपा की नीति आम जनता विरोधी- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, 'यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का… सवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए मतलब PDA के लिए उसमें क्या है. दरअसल भाजपा की नीति आम जनता विरोधी है, वो 10% सम्पन्न लोगों के लिए 90% बजट रखती है और 90% ज़रूरतमंद जनता के लिए केवल नाममात्र का 10% बजट.'

UP Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री ने दिखाया बजट दस्तावेज वाला 'लाल टैबलेट'

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट दस्तावेज वाला 'लाल टैबलेट' दिखाया है. वह आज यूपी बजट 2024-25 पेश करेंगे. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये तीसरा बजट होगा.

UP Budget 2024 Live Updates: लखनऊ में अपने आवास पर वित्त मंत्री ने की पूजा

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा के लिए रवाना होने से पहले लखनऊ में अपने आवास पर पूजा की. वह आज बाद में 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे. इस बार योगी सरकार अबतक का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी.





UP Budget 2024 Live Updates: नए औद्योगिक गलियारे बनाने पर सरकार का पूरा फोकस

यूपी में मौजूद औद्योगिक गलियारों के विकास के साथ नए औद्योगिक गलियारे बनाने पर सरकार का पूरा फोकस है, जिससे बड़े स्तर पर इन्वेस्टमेंट राज्य में लाया जा सके और 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने में अग्रणी भूमिका निभा सके.

UP Budget 2024 Live Updates: विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर आधारित होगा बजट- मंत्री सुरेश खन्ना

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया है कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर आधारित है.

UP Budget 2024 Live Updates: नए औद्योगिक गलियारे बनाने के लिए बजट से बनेगी उम्मीद

उत्तर प्रदेश में तीन से चार नए औद्योगिक गलियारे बनाने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के ओर से एक बड़ा बजट आवंटित किया जा सकता है. मौजूद औद्योगिक गलियारों के विकास पर भी सरकार फिर से बजट में फोकस कर सकती है.

UP Budget 2024 Live Updates: कैबिनेट की बैठक में मिलेगी बजट को मंजूरी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी के इस बजट में कई बड़ी सौगातें दी जा सकती है. बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक होगी. इसी कैबिनेट बैठक में में बजट के मसौदे को मंजूरी दिलाई जाएगी.

UP Budget 2024 Live Updates: पीएम मोदी के संकल्प पर आधारित होगा बजट- मंत्री सुरेश खन्ना

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्टर कर लिखा, 'बजट को अंतिम रूप देते हुए. वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प पर आधारित योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश को 1 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का मजबूत आधार स्तम्भ बनेगा.' इस दौरान वित्त मंत्री ने एक तस्वीर भी साझा की है.

UP Budget 2024 Live Updates: मंत्री सुरेश खन्ना अब तक का सबसे बड़ा बजट करेंगे पेश

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट को विधानमंडल में पेश करेंगे. अनुमान के मुताबिक यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट होने वाला है, इस बजट का आकार लगभग 7.50 लाख करोड़ रुपए से अधिक का होने की संभावना है.

UP Budget 2024 Live Updates: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट होगा पेश

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को प्रस्तुत होने वाले बजट पर अपने कार्यालय कक्ष में हस्ताक्षर कर इस दस्तावेज को अंतिम रूप दिया. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये तीसरा बजट होगा.

UP Budget 2024 Live Updates: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट होगा पेश

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को प्रस्तुत होने वाले बजट पर अपने कार्यालय कक्ष में हस्ताक्षर कर इस दस्तावेज को अंतिम रूप दिया. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये तीसरा बजट होगा.

UP Budget 2024 Live Updates: एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का मजबूत आधार बनेगा यह बजट- सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को राज्य विधानसभा में पेश किये जाने वाले बजट को अंतिम रूप देते हुए रविवार को कहा कि यह बजट प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का मजबूत आधार बनेगा.

UP Budget 2024 Live Updates: यूपी में बजट सत्र का तीसरा दिन, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना करेंगे पेश

उत्तर प्रदेश विधानसत्र में बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे. इसके बाद बजट पर चर्चा होगी.

बैकग्राउंड

UP Budget Session Live: उत्तर प्रदेश की उम्मीदों का बजट आज पेश होगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी का बजट आज पेश करेंगे.  माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार यूपी निवासियों के लिए अहम एलान कर सकती है. बजट में रोजगार, युवाओं और महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणाओं के आसार हैं. बता दें उत्तर प्रदेश सरकार का मौजूदा विधानसभा सत्र 2 फरवरी से शुरू हुआ है. यह सत्र 12 फरवरी को संपन्न होगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 11 बजे बजट पेश करेंगे. इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.


सूत्रों का दावा है कि यूपी सरकार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर सकती है. माना जा रहा है कि इस बजट का आकार 7.70 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है. इसके अलावा सरकार राज्य में औद्योगिक गलियारे बनाने पर जोर दे सकती है. साथ ही अयोध्या, मथुरा और काशी में पर्यटन के अलावा प्रयागराज में कुंभ की तैयारियों के लिए बजट में बड़े प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं.


बजट पेश होने से पहले योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी जिसमें बजट को स्वीकार कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सूत्रों के अनुसार सरकार इस बजट में लखनऊ, कानपुर में मेट्रो के विस्तार को भी नए आयाम दे सकती है.इसके अलावा गोरखपुर और वाराणसी में प्रस्तावित मेट्रो और एक्सप्रेस वे की योजनाओं को भी गति देने के लिए भारी भरकम धनराशि आवंटित की जा सकती है.


योगी सरकार पेपर लेस बजट पेश करेगी. साल 2017 के बाद से अब तक यह योगी सरकार का 8वां बजट होगा. योगी आदित्यनाथ की सरकार इस बजट में किसानों को भी बड़े स्तर पर सौगात देने का मन बना रही है. इसमें सरकार बिजली में रियायत देने के साथ ही गन्ना भुगतान के लिए पैसे का आवंटन तो वहीं एमएसपी बढ़ाने के लिए भी बड़ा बजट आवंटित कर सकती है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.