UP Budget 2024 Highlights: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना राज्य का बजट पेश करेंगे. यह योगी सरकार का 8वां बजट है. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना संग फोटो शेयर कर लिखा- उत्तर प्रदेश के बजट 2024-25 के सदन में प्रस्तुत होने के पूर्व प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से भेंट हुई.
सीएम ने लिखा- आज सदन में उनके द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला 'पेपरलेस' बजट नए उत्तर प्रदेश में 'रामराज्य' की आधारशिला बनेगा. जय श्री राम! इससे पहले सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी दी गई.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वह पूजा करते दिख रहे हैं. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने लिखा- सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। आज 2024-25 के बजट प्रस्तुति के पूर्व आराध्य से सभी के मंगल की कामना की।
डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर उठाए सवालबजट पेश होने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ये ही प्रयास है कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने वाला प्रदेश हो. लोग अच्छी उम्मीदें रखें. जनता की नजरों में विपक्ष खुद एक सवाल है. देश और दुनिया में यदि विकास की रफ्तार देखनी है तो उत्तर प्रदेश में देखी जा सकती है."
इसके साथ ही वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि "2024-25 योगी सरकार का बजट राज्य के लोगों के लिए समृद्धि लाएगा. यह विकास को गति देगा और 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेगा. हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार हैं. हर क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से उसका ख्याल रखा गया है."