Maharajganj News: सरकार की ओर से सरकारी स्‍कूलों और उसके परिसर में निजी शादी-विवाह के कार्यक्रमों पर रोक होने के बावजूद महराजगंज जिले के चौक नगर पंचायत क्षेत्र के बरगदही बसंतनाथ मोहल्‍ले के एक परिषदीय विद्यालय में शनिवार को शादी के रिसेप्‍शन पार्टी का आयोजन किया गया. इसके बाद वहां पर डीजे सॉंग्स बार बालाओं ने खूब ठुमके लगाए. वायरल वीडियो शनिवार 3 फरवरी की देर रात का बताया जा रहा है.


सरकारी स्‍कूल के परिसर में डीजे पर बार बालाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में खबर आग की तरह फैल गई. अधिकारियों तक जब इसकी जानकारी पहुंची, तो उनके हाथ-पांव फूल गए. वीडियो में तीन डांसर भोजपुरी के अश्‍लील गानों पर देर रात नाचते हुए दिखाई दे रही हैं.


अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश 
देर रात तक चले इस कार्यक्रम का बहुभोज यानी रिसेप्‍शन में भाग लेने आए लोग दावत के साथ आनंद लेते रहे. एक के बाद एक भोजपुरी के अश्‍लील गानों के बीच वीडियो में समारोह के बीच बच्‍चे भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में इस गंभीर प्रकरण में जब सरकार की ओर से निजी समारोहों को सरकारी स्‍कूलों में करने पर रोक लगी है, तो इसकी अनुमति किसने और क्‍यों दी, ये एक बड़ा सवाल है.


सरकारी स्कूल में रिसेप्शन करने और डीजे में अश्लील गानों पर बार बालाओं के नृत्य के वीडियो वायरल होने के बाद महराजगंज के बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्‍ता ने खंड शिक्षा अधिकारी को इसकी जांच सौंप दी है. उनका कहना है कि जांच के बाद जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: UP Budget 2024: आज यूपी में वित्त मंत्री पेश करेंगे बजट, जनता को तोहफा देगी सरकार, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस