Bulandshahr News Today: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एआरटीओ प्रवर्तन के सुरक्षा गार्ड की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो में एक सुरक्षा गार्ड पानी की बोतल से भरी कैंपर गाड़ी के मालिक से रिश्वत वसूलता नजर आ रहा है. मौके पर कैंपर गाड़ी के मालिक ने एआरटीओ प्रवर्तन के सुरक्षा गार्ड के रिश्वत लेने की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

रिश्वत लेने की वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. एक अन्य वीडियो में कैंपर गाड़ी के मालिक अनुज पूरी घटना का जिक्र किया है. पीड़ित अनुज ने बताया कि वह अच्छी बचत के लिए अपनी गाड़ी में ड्राइवर के साथ रहकर क्लीनर और हेल्पर का काम खुद करता है. 

क्या है पूरा मामला?इस संबंध में पीड़ित अनुज ने आगे बताया कि रात को कैंपर गाड़ी में वाटर बॉटल(पानी की बोतल) भरकर हरदोई से लेकर आ रहा था. बुलंदशहर के भूड़ चौराहे पर गाड़ी खराब हो गई. इसके बाद उसने बाईपास पर गाड़ी खड़ी कर दी. देर रात को कोई मिस्त्री नहीं मिला. सुबह गाड़ी ठीक करवाने के बाद जब वह गुलावठी की तरफ बढ़ा, तो एआरटीओ ने अपनी कार मेरी गाड़ी के सामने खड़ी कर दी. 

पीड़ित के मुताबिक, मेरे पूछने पर एआरटीओ के अधिकारियों ने गाड़ी के कागजात मांगे, सारे कागज सही होने पर एआरटीओ का सिक्योरिटी गार्ड गाड़ी में बैठकर मुझे जबरन कांटे पर ले गया. गाड़ी का कांटा करवाने के बाद एआरटीओ ने 45 हजार रुपये के चालान काटने को कहा. जब मैंने इसमें असर्मथता जताई तो सिक्योरिटी गार्ड मुझे गाड़ी समेत बुलंदशहर की तरफ ले जाने लगा. 

रिश्वत के लिए ब्याज पर लिए पैसेवीडियो में पीड़ित गाड़ी मालिक ने बताया कि मैंने एआरटीओ अधिकारी से कहा कि मैं काफी परेशान हूं, मेरी गाड़ी खराब हो गई थी. मुझे क्या करना है आप बताइए. तो उन्होंने मुझसे 25 हजार रुपये की डिमांड की. पीड़ित ने बताया कि जब मैंने उनसे कहा कि मैं 25 हजार रुपये कहां से लेकर आऊंगा, तो मुझसे कहा गया कि तुम पैसे कहीं से भी मंगवाओ. परेशान होकर मैंने अपने दोस्त से 5 फीसदी ब्याज पर 15 हजार रुपये मंगवाए.

पीड़ित अनुज के मुताबिक, रिश्वत का पैसा कैश लेने के लिए एआरटीओ का सिक्योरिटी गार्ड मुझे बुलंदशहर की तरफ ले जाने लगा. पीड़ित गाड़ी मालिक ने कहा कि मेरी गाड़ी में डीजल नहीं है, इसलिए रुपये ऑनलाइन ले लीजिये. लेकिन  सिक्योरिटी गार्ड ने ऑनलाइन पैसा लेने से इंकार कर दिया. 

'जेब से जबरन निकाले पैसे'कैश पैसे लेने के लिए एआरटीओ सिक्योरिटी गार्ड मुझे एक पेट्रोल पंप पर ले गया और कुछ दूरी पर उतार कर मुझे कैश लाने को कहा. हालांकि पेट्रोल पंप कैश नहीं मिला, जिसके बाद वह दूसरे पेट्रोल पंप पर मुझे ले गया. इस पेट्रोल पर मेरे पैसे कैश हो गए, जिसे लाकर मैं ने उसे दे दिए.

पीड़ित के मुताबिक, जब एआरटीओ सिक्योरिटी गार्ड जाने लगा तो फिर उसने मुझे अपने चाय पानी के पैसे का इंतजाम करने को कहा, लेकिन जब मैंने नहीं दिए तो मेरी जेब में पड़े 100 रुपये जबरन निकाल लिए. इतना ही नहीं गाड़ी में पड़ी बीड़ी के बंडल भी अपने साथ ले गया. पीड़ित कैंपर मालिक वीडियो के जरिये आलाधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है. 

ARTO प्रवर्तन ने नहीं उठाया फोनइस घटना के बारे में एआरटीओ प्रवर्तन से जानकारी हासिल करने के लिया संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हुई. उनके फोन पर दो तीन पर कॉल किया गया, इसके बावजूद उन्होंने फोन नहीं उठाया. इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद एआरटीओ प्रवर्तन की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: 'महाकुंभ में हुई हजारों की मौत', सपा सांसद अवधेश प्रसाद का योगी सरकार पर बदइंतजामी का आरोप