Mahakumbh 2025: प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक वाहनों की लंबी कतार देखी जा रही है. अलग-अलग धार्मिक स्थल और संगम में स्नान से पहले लोग ट्रैफिक जाम से जूझते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से स्कूलों में ऑनलाइन पठन-पाठन कराने का दिशा निर्देश दिया गया है. इससे पहले भी वाराणसी के सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 8 तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रही. 

लेकिन  10 फरवरी के दिन कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे भी स्कूल पहुंचे. इस दौरान वह स्कूल वाहन से घर जाते समय ट्रैफिक जाम में जूझते नजर आए. इसको ध्यान में रखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से एक बार फिर नगर के सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलाने का दिशा निर्देश दिया है.

ऑनलाइन चलाने का निर्देशप्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह का सबसे ज्यादा असर काशी में देखा जा रहा है. इससे पहले 9 फरवरी तक वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से नगर के सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक को ऑनलाइन माध्यम से चलाने का दिशा निर्देश दिया गया था. वहीं आज जब सामान्य रूप से पठन पाठन के लिए बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्हें घर जाते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

UP Police Recruitment: यूपी सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन, 4,451 अभ्यार्थी हुए उत्तीर्ण

इसको ध्यान में रखते हुए एक बार फिर वाराणसी जिला प्रशासन ने नगर के कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास से पढ़ाई कराने का दिशा निर्देश दिया है. अब 14 फरवरी तक इन बच्चों को घर पर ही रहकर पठन पाठन पूरा करना होगा. वाराणसी में मंदिर मार्ग के अलावा हाईवे तक वाहनों की लंबी कतार देखी जा रही है.

खासतौर पर बीते 3-4 दिनों से वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के जवान ग्राउंड पर है, लेकिन उनके लिए भीड़ नियंत्रित करना किसी चुनौती से कम नहीं. बता दें कि बीते दिनों प्रयागराज में भी भीड़ की वजह से स्कूलों को ऑनलाइन मोड में चलाने का फैसला हुआ था.