UP News Highlights: ओपी राजभर के बेटे का पत्ता कटेगा? सिर्फ अपनी पार्टी के नेताओं को विधान परिषद भेजने की तैयारी में सपा

UP News Highlights: पहले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर को विधान परिषद भेजे जाने को लेकर चर्चा थी. सूत्रों की मानें तो अब सपा केवल अपनी ही पार्टी के नेताओं को विधान परिषद भेजेगी.

ABP Live Last Updated: 07 Jun 2022 11:08 PM

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: मूसेवाला की रेकी करने वाले बदमाश केकड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के 8 शूटर्स की भी पहचान हो...More

 सिर्फ अपनी ही पार्टी के नेताओं को विधान परिषद भेज सकती है सपा

पहले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर को विधान परिषद भेजे जाने को लेकर चर्चा थी. लेकिन सूत्रों की मानें तो अब समाजवादी पार्टी केवल पार्टी के लोगों को ही विधान परिषद भेजेगी. समाजवादी पार्टी अपने गठबंधन के किसी भी सहयोगी को विधान परिषद नहीं भेजेगी. स्वामी प्रसाद मौर्य, करहल के पूर्व विधायक सोबरन यादव का नाम फाइनल हो गया है.


तीसरे नाम के तौर पर आजमगढ़ लोकसभा का उपचुनाव लड़ते लड़ते रह गए सुशील आनंद का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्र बताते हैं कि मुस्लिम चेहरे के तौर पर प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद का नाम भी चर्चा में है. अली खान महमूदाबाद अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं. इमरान मसूद का भी विधान परिषद जाना तय नहीं माना जा रहा है. स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ पार्टी के सभी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे. हालांकि समाजवादी पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के अधिकारिक लिस्ट नहीं जारी की है.