UP Breaking News Live Updates: अस्पताल में भर्ती कराए गए आजम खान, कासगंज में तंबाकू कारोबारी के यहां इनकम टैक्स का छापा

LIVE: माफिया बृजेश सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जमानत पर रिहा किए जाने के आदेश

ABP Live Last Updated: 04 Aug 2022 02:35 PM
बिना किसी कारण वेतन रोकना न्यायोचित नहीं- धन सिंह रावत

एनएचएम कार्मिकों को विगत 3 माह से वेतन ना मिलने पर डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. आर राजेश कुमार को व्यवस्थाएं ठीक कर शीघ्र वेतन निर्गत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत कार्मिक अल्प वेतनभोगी हैं और उनका कई महीनों तक बिना किसी कारण वेतन रोकना न्यायोचित नहीं है.

रावत ने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई

बैठक में विभागीय मंत्री ने विभिन्न चिकित्सा इकाईयों में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों से दो टूक कहा कि निमार्णाधीन कार्यों में तेजी लाकर सभी निर्माण कार्यों को निश्चत समय सीमा के भीतर पूरा करें. डॉ रावत ने बताया कि ईआरसीपी के अंतर्गत 8 चिकित्सा इकाईयों में प्रीफैब्रिकेटेड 42 बेड एवं 10 चिकित्सा इकाईयों में 32 बेड का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए शासन ने 5073.12 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी है. इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष में 7 क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) की स्थापना की जाएगी. इसके लिए कार्यदायी संस्था नामित कर दी गई है. शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

भारत सरकार से मिला 1129.5 करोड़ रुपए का बजट - धन सिंह रावत

रावत ने बताया कि सूबे में एनएचएम के अंतर्गत हुए बेहत्तर कार्यों के आधार पर भारत सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष 1129.5 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध कराया गया है जो कि विगत वित्तीय वर्ष में मिले बजट के मुकाबले 280 करोड़ रुपए अधिक है. इसे तय समय के भीतर शत-प्रतिशत खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है ताकि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत किया जा सके.

'एनएचएम के तहत शत-प्रतिशत खर्च करें राशि', उत्तराखंड स्वास्थ्य मंत्री का निर्देश

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि को समय पर शत-प्रतिशत खर्च करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने विभिन्न चिकित्सा इकाईयों में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निमार्णाधीन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. डॉ धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि को शत-प्रतिशत खर्च करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए.

अस्पताल में भर्ती कराए गए आजम खान

समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आज़म खान को फेफड़ों में न्यूमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के ICU में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. आज आवश्यक जांचों के बाद उनको क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी तबियत अभी स्थिर एवं नियंत्रण में है.

उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में तंबाकू के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध- सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में किसी भी तरह के तंबाकू के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है. कोई इसका उल्लंघन करेगा तो दंड का भागी होगा. उन्होंने 5 वर्ष पूर्व सचिवालय भ्रमण का वाकया बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद जब वह पहली बार सचिवालय का जायजा लेने निकले थे तो वहां जगह-जगह गुटका-पान खाकर थूका हुआ मिला. तभी उन्होंने यह फैसला किया था कि सरकारी कार्यालयों में तंबाकू सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा.

तंबाकू के खतरों से बचाव में डॉक्टरों की बड़ी भूमिका- सीएम

सीएमयोगी ने कहा कि यद्यपि मेडिकल साइंस ने बहुत प्रगति की है फिर भी उपचार से महत्वपूर्ण पक्ष बचाव का होता है. तंबाकू के सेवन व धूम्रपान से होने वाले नुकसान को सभी जानते हैं. तंबाकू के उत्पादों पर उसके खतरों के बारे में लिखित व चित्रित उल्लेख होने के बावजूद लोग इनका सेवन कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि तंबाकू के खतरों से बचाव में डॉक्टरों की बड़ी भूमिका हो सकती है. 

मेरे सामने इंसेफलाइटिस को नियंत्रित करने की चुनौती- सीएम

सीएम योगी ने कहा कि 2017 में जब वह मुख्यमंत्री बने तो उनके सामने इंसेफलाइटिस को नियंत्रित करने की चुनौती थी. इसके पहले जब वह सांसद थे तो सदन में मुद्दे उठाते थे, सड़कों पर आंदोलन करते थे. उन्होंने कहा कि इंसेफलाइटिस पर जारी संघर्ष के कारण ही पीएम मोदी ने गोरखपुर को एम्स दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंसेफलाइटिस पर नियंत्रण के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएससी-पीएचसी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं तो सुदृढ़ की ही गईं, सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को नोडल बनाकर 9 विभागों को एक साथ जोड़ा. 

सीएम किया इंसेफेलाइटिस का जिक्र

योगी ने इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए लंबे समय तक अभिशाप बनी रही इंसेफेलाइटिस का जिक्र करते हुए कहा कि 1977-78 में आई इस बीमारी से 40 साल में 50 हजार बच्चों की मौत हो गई. पर, 40 साल में इस पर एक भी रिसर्च पेपर देखने को नहीं मिला. हद तो इस बात की भी रही कि जापान ने इंसेफेलाइटिस के लिए वैक्सीन 1906 में बना लिया था लेकिन भारत में यह उपलब्ध हुई सौ साल बाद 2006 में. जबकि कोरोना काल में महज नौ माह में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश में दो-दो स्वदेशी वैक्सीन तैयार हो गईं. यही नहीं देश मे कोरोना वैक्सीन की दो सौ करोड़ डोज दी जा चुकी है.

मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से की ये अपील

मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में कुछ न कुछ नया करने का भी प्रयास करें. इनोवेशन और रिसर्च ही योग्यता का आधार है. इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 दी है.

यूपी सीएम बोले कुछ नया करते रहने का प्रयास करें चिकित्सक

 यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सिर्फ डिग्री हासिल कर लेने से चिकित्सक का कार्य पूरा नहीं हो जाता. इसके बाद आगे विशाल संभावनाओं वाला क्षेत्र है जहां चिकित्सक समाज हित में बहुत कुछ नया कर सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में नवनिर्मित ऑडिटोरियम व नेशनल सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च इन टोबैको कंट्रोल का उद्घाटन करने के बाद यहां तंबाकू नियंत्रण विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हर मरीज डॉक्टर के लिए रिसर्च का भी विषय होता है. एक डॉक्टर यदि एक वर्ष ओपीडी में मरीजों को देखता है, मरीजों को सलाह देता है तो इसके जरिये उसे एक नया व व्यावहारिक पब्लिकेशन प्राप्त हो जाता है.

ग़ाज़ीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी पर पुलिस का एक्शन

ग़ाज़ीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी पर पुलिस ने एक्शन लिया है. मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी की अवैध जमीन कुर्क कर ली गई है. पुलिस प्रशासन ने आफसा अंसारी की 50 लाख की जमीन कुर्क की. मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के जाफराबाद में कुर्की कार्रवाई की.  गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत की गई कुर्की की कार्रवाई की गई.

बाराबंकी में बीडीओ अमृत त्रिपाठी ने इस्तीफा दिया

डीएम बाराबंकी और सीडीओ  पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बीडीओ अमृत त्रिपाठी ने  इस्तीफ़ा दिया. शासन ने जांच शुरू कर दी है. 

हमें PM के संकल्प से जुड़ना होगा- CM

सीएम ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार स्वतंत्र दिवस पर एक संकल्प लिया है. हमें उनके संकल्प से जुड़ना होगा. इस दौरान उन्होंने लोगों से 13 अगस्त से 17 अगस्त तक लोगों से 'हर घर तिरंगा' यात्रा निकालने का आह्वान किया है. हमें उनके आह्वान से जुड़ना होना होगा."

मैं आज फिर खुद यहां आया हूं- सीएम

सीएम ने कहा, "कोरोना काल खंड में कोई यहां हमारा विधायक या सांसद रहा हो या नहीं रहा हो. लेकिन मैं खुद तीन बार यहां आया था. मैं आज फिर खुद यहां आया हूं. मैं सांसद गोरखपुर का था तब भी यहां आता था. यहां के विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए क्या कुछ हो सकता है, इसके लिए हमने 108 करोड़ रुपए का पहले ही प्रबंध कर लिया है."

सीएम ने सपा प्रमुख पर तंज कसा

सीएम ने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा, "पहले बहुत लोग यहां आए. लेकिन आजमगढ़ को किसी ने एक विश्वविद्यालय तक नहीं दिया. हमलोगों ने बीते पांच सालों में पांच लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है. लेकिन हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. नौजवानों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देना हमारी सरकार का काम है."

आजमगढ़ की प्रतिभा थी वो राजनीतिक संकीर्णता के कारण खत्म हो गई- सीएम

सीएम योगी ने कहा, "आजमगढ़ में जो प्रतिभा थी वो राजनीतिक संकीर्णता के कारण खत्म हो गई. उन्होंने आजमगढ़ के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया है. पहले यहां के युवाओं का बाहर जाने पर आजमगढ़ के नाम पर होटल में रुम नहीं दिया जाता था. कोई उन्हें अपने मुहल्ले में किराए पर भी नहीं रहने देता था. हमें यहां हार मिले, इसके बाद भी हमने यहां विकास का काम किया."

CM ने आजमगढ़ में 143 करोड़ रुपए की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ पहुंचे. वे बीते कुछ दिनों से पूर्वांचल के जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ में 143 करोड़ रुपए की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी ने यहां कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित भी किया. 

कासगंज में तंबाकू कारोबारी के यहां इनकम टैक्स का छापा

कासगंज में तंबाकू कारोबारी के यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. मिली जानकारी के अनुसरा 24 घंटे से लगातार कार्रवाई जारी है. मिली जानकारी के अनुसार हाजी रसूल अहमद एंड कंपनी के घर और गोदामों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है.  बताया गया कि मंगलवार सुबह से लगातार इनकम टैक्स की टीम कार्रवाई कर रही है. दिल्ली से आयी आयकर विभाग की 7 टीमों ने छापेमारी की है. पटियाली नगर क्षेत्र में  इनकम टैक्स की रेडचल रही है.

बस्ती में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजलीकर्मी की मौत

बस्ती में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजलीकर्मी की मौत हो गई. संविदा कर्मी रामजी की विद्युत पोल पर करेंट लगने से मौत हो गई. शट डाउन के बावजूद अचानक फीडर से बिजली ऑन हो गई. अमहट फीडर के पास पोल पर बिजली खंभे पर  रामजी चढ़े थे. मृतक की पत्नी ने कोतवाली में FIR के लिए दिया तहरीर दी. 

अग्निपथ योजना के तहत होनेवाली थल सेना भर्ती का रजिस्ट्रेशन बंद

अग्निपथ योजना के तहत होनेवाली थल सेना भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले सेना भर्ती कार्यालय (ARO) - पिथौरागढ़, मेरठ और आगरा में ऑनलाइन पंजीकरण 03 अगस्त 2022 को बंद हो चुका है. वहीं अल्मोड़ा, बरेली और लैंसडाउन ARO में भी ऑनलाइन पंजीकरण 30 जुलाई 2022 को बंद हो चुके हैं

बुलंदशहर में पंचायत उपचुनाव के दौरान मतदान जारी

बुलंदशहर में पंचायत उपचुनाव के दौरान 6 ग्राम पंचायत व 5 बीडीसी सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम के बीच 26 पोलिंग पार्टियां मतदान करा रही हैं. बहलोलपुर, थल इनायतपुर, हाजीपुर, दानपुर, बुढ़ाना ग्राम पंचायत में मतदान हो रहा है. प्रधान पद के 22 व बीडीसी सदस्य पद के 17 प्रत्याशी  चुनावी मैदान में हैं.   

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व नेता कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा से चार बार विधायक और दो बार सांसद रहे पूर्व कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया. बिश्नोई की पत्नी और पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई भी भाजपा में शामिल हो गईं. राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी महासचिव अरुण सिंह, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर खट्टर ने बिश्नोई दंपती का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई से वह लगातार संपर्क बनाए हुए थे और उन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा का सहयोग किया.

इलाहाबाद हाईकोर्ट से बृजेश सिंह को बड़ी राहत

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बृजेश सिंह को बड़ी राहत देते हुए, उन्हें जमानत पर रिहा किए जाने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि बृजेश सिंह अपने ऊपर दर्ज अधिकांश मामलों में बरी हो चुके हैं. अन्य मामलों में जमानत भी मिल चुकी है. हाईकोर्ट ने गुरुवार को उन्हें शर्तों के साथ जमानत दी है. 


 

मुख्यमंत्री बोले, नवप्रतिनिधि भी रोज दो घंटे करें जनसुनवाई

यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आईजीआरएस व जन शिकायतों का निस्तारण प्रभावी ढंग से किया जाये. जनप्रतिनिधि भी प्रतिदिन दो घंटे जनसुनवाई करें और अधिकारी जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायत पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापरक करते हुए जनप्रतिनिधियों को निस्तारण से भी अवगत कराएं. मुख्यमंत्री योगी बुधवार को गोरखपुर कमिश्नरी सभागार में गोरखपुर मंडल के चार जनपदों (गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर) के विकास कार्यों, निमार्णाधीन परियोजनाओं व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live Updates: माफिया बृजेश सिंह को मिली बड़ी राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बृजेश सिंह की जमानत अर्जी की मंजूर की. हाईकोर्ट ने बृजेश सिंह उर्फ अरुण सिंह को जमानत पर रिहा किए जाने का आदेश दिया. अदालत ने बृजेश सिंह को शर्तों के साथ रिहाई दी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बृजेश सिंह को बड़ी राहत देते हुए, उन्हें जमानत पर रिहा किए जाने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि बृजेश सिंह अपने ऊपर दर्ज अधिकांश मामलों में बरी हो चुके हैं. अन्य मामलों में जमानत भी मिल चुकी है. हाईकोर्ट ने गुरुवार को उन्हें शर्तों के साथ जमानत दी है.


वहीं इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा में भगवान श्री कृष्ण की “वास्तविक जन्मभूमि” पर पूजा की अनुमति मांगने से संबंधित मामले की सुनवाई पर बुधवार को रोक लगा दी. यह मुकदमा निचली अदालत में चल रहा है और भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि कथित तौर पर ट्रस्ट मस्जिद ईदगाह के कब्जे में है.


उच्च न्यायालय ने प्रतिवादियों को सुनवाई की अगली तारीख तक जवाबी हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया. सुनवाई की अगली तारीख रजिस्ट्रार द्वारा बाद में तय की जाएगी. न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने उप्र सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की एक याचिका पर यह आदेश पारित किया. बोर्ड ने मथुरा के जिला न्यायाधीश के 19 मई 2022 के आदेश को चुनौती दी थी. अपने 19 मई के आदेश में, पुनरीक्षण अदालत ने निचली अदालत को मामले की सुनवाई करने और उसमें उचित आदेश पारित करने का निर्देश दिया था.


दूसरी ओर यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आईजीआरएस व जन शिकायतों का निस्तारण प्रभावी ढंग से किया जाये. जनप्रतिनिधि भी प्रतिदिन दो घंटे जनसुनवाई करें और अधिकारी जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायत पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापरक करते हुए जनप्रतिनिधियों को निस्तारण से भी अवगत कराएं. मुख्यमंत्री योगी बुधवार को गोरखपुर कमिश्नरी सभागार में गोरखपुर मंडल के चार जनपदों (गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर) के विकास कार्यों, निमार्णाधीन परियोजनाओं व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.


तीन घंटे तक चली मैराथन समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को आयुष विश्वविद्यालय, कुशीनगर मेडिकल कॉलेज तथा बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के कार्यों की जांच के लिए अलग-अलग कमेटी बनाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया. साथ ही उन्होंने देवरिया जिले में जल निकासी की योजना में विलंब होने की जांच करने की हिदायत मंडलायुक्त को दी.


कहा कि जनप्रतिनिधियों को आकांक्षात्मक विकास खण्डों की जानकारी भी दी जाये. कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर संवाद करके विकास कार्यक्रमों को गति देने के लिए कार्य करना होगा.


मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर मंडल के चारो जनपद बाढ़ एवं सूखा के लिए अपनी पूरी तैयारी रखें. अधिक वर्षा होने पर कहीं भी जल जमाव की स्थिति न रहने पाये. सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर मंडल इंसेफेलाइटिस के लिए संवेदनशील है. सभी जिले अपना सर्विलांस बेहतर रखें. जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी लगातार समीक्षा करें. कोई भी मरीज 102 व 108 एम्बुलेंस के अलावा किसी अन्य साधन से न आये.
 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.