UP Breaking News Live: नए साल पर यूपी में जश्न की तैयारियां, कोरोना को लेकर अलर्ट है सरकार
UP Breaking News Live: आज साल 2022 का आखिरी दिन है. कोरोना के खतरे के बीच प्रदेशभर में जश्न की तैयारियां धूमधाम से की जा रही हैं.
ABP Live Last Updated: 31 Dec 2022 03:52 PM
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: साल के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जश्न की खास तैयारियां की जा रही हैं. इसी के चलते यूपी पुलिस भी अलर्ट पर...More
UP Breaking News Live: साल के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जश्न की खास तैयारियां की जा रही हैं. इसी के चलते यूपी पुलिस भी अलर्ट पर है. जश्न के नाम पर हुड़दंग न हो इसके लिए 100 से अधिक स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां करीब 8000 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. इसके साथ ही PAC की 16 कंपनी भी तैनात की गई है.शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेगी. रेस्टोरेंट्स, होटल के आसपास भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. प्रमुख चौराहों पर बैरिकेड लगाकर रैश ड्राइविंग करने वालों को रोका जाएगा. मॉल, बाजार, पार्क और अन्य जगह भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. महिला पुलिसकर्मी भी रात 2 बजे तक ड्यूटी पर रहेंगी.यूपी बोर्ड कार्यालय में परीक्षा से पहले ही तैयारियां तेज हो गई हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा में 17 जिलों में 11 लाख 29 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 105 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं जिनकी जल्द घोषणा हो सकती है. आज रात वर्ष 2022 की आखिरी गंगा आरती होगी. वाराणसी में न्यू ईयर का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा. बाबा धाम में दर्शन करने के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए भी प्रशासन ने कोविड नियम का पालन करते हुए जश्न मनाने की अपील की है. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट पर है. राजधानी में अब रोजाना डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों की कोविड जांच के आदेश जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसका ग्राफ बढ़ाने के दिए निर्देश दिए हैं. जिले में अभी 29 रैपिड रिस्पांस टीमें जांच कर रही हैं जिनकी संख्या जल्द ही 52 कर दी जाएगी. एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की रेंडम सेंपलिंग का आंकड़ा बढ़ाया गया है. एंटीजन जांच की रिपोर्ट में पॉजिटिव आने पर rt-pcr के साथ जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नमूना केजीएमयू भेजा जाएगा. बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर भी जांच टीमें लगाई जाएंगी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
बरेली: जेल अधिकारी को फोन पर जान से मारने की धमकी
जेल अधिकारी दको धमकी देने वाला बदमाश गिरफ्तार. अंकित यादव नामक बदमाश जानलेवा हमला, डकैती जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त था. अब वह पुलिस की गिरफ्त में है. जानकारी के अनुसार, उसने हत्या के मामले में जेल में बंद हनी सिंह को दूसरे बैरक में शिफ्ट कराने के लिए फोन पर धमकी दी थी. अंकित यादव पर पहले से ही दो दर्जन केस दर्ज हैं.