UP Breaking News Live: अंकिता भंडारी की हत्या मामले में लापरवाह राजस्व एसआई निलंबित
UP Breaking News Live: अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लापरवाही बरतने काे आरोप में राजस्व एसआई वैभव प्रताप को सस्पेंड कर दिया गया है.
ABP Live Last Updated: 27 Sep 2022 03:52 PM
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: राजस्थान कांग्रेस संकट को लेकर जयपुर से लौटे पर्यवेक्षक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सोमवार देर शाम को मिले. दोनों पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन...More
UP Breaking News Live: राजस्थान कांग्रेस संकट को लेकर जयपुर से लौटे पर्यवेक्षक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सोमवार देर शाम को मिले. दोनों पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन सीधे जयपुर से दिल्ली पहुंचे और इसके बाद 10 जनपथ पहुंचकर सोनिया से मुलाकात की. वहां कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल भी बैठक में मौजूद थे. मुलाकात के बाद माकन ने कहा कि रविवार की पूरी बात सोनिया गांधी को बताई है. लिखित रिपोर्ट सोनिया गांधी ने पूरे घटनाक्रम पर मांगी है, हमलोग सोमवार तक लिखित रिपोर्ट देंगे. राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि बगावत करने वाले को सीएम बनाने के लिए कांग्रेस संगठन महासचिव आ गए. प्रभारी महासचिव के खिलाफ मेरा चार्ज है, वो लगातार सचिन पायलट के लिए विधायकों को कहते थे. मैं कांग्रेस का वफादार सिपाही हूं, मैं अनुशासित कार्यकर्ता रहा हूं. गद्दारी करने वालों को पुरुस्कार दिया जाए तो बर्दाश्त नहीं होगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे. पीएम बुडोकन में राजकीय अंतिम संस्कार समारोह में शामिल होंगे. समारोह भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे सेंट्रल टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन में शुरू होगा. अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिये 20 शासनाध्यक्षों सहित 100 देशों के प्रतिनिधि मौजूद होंगे. उत्तराखंड में महिला रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड में फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है. जिसमें महिला के डूबने से मरने की पुष्टि हुई है. वहीं लड़की के दोस्त ने एबीपी न्यूज से कहा कि आरोपी पुलकित एक्स्ट्रा सर्विस के लिए दबाव बना रहा था. पूर्व कर्मचारी ने भी कहा है कि पुलकित महिलाओं के साथ बहुत बुरा व्यवहार करता था. वह गंदी गालियां देता था और घिनौनी हरकत करने की कोशिश करता था.केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुजरात दौरे का सोमवार को दूसरा दिन है. वह सोमवार को गांधीनगर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा शाम पांच बजे अंबोड के महाकाली मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे. पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड द्वारा मंदिर के विकास के लिए विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा चुनाव में राजस्थान के अलवर में दिए गए भाषण को भड़काऊ बताते हुए केस दर्ज किए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. मऊ जिले के नवल किशोर शर्मा की याचिका पर जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी. छात्रा से रेप के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय के खिलाफ दाखिल अर्जी पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. यूपी सरकार ने ये अर्जी दाखिल की है. ये याचिका निचली अदालत के फैसले के खिलाफ में दाखिल की गई है. निचली अदालत ने इस मामले में सांसद अतुल राय को बरी कर दिया था.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
अंकिता भंडारी की हत्या मामले में लापरवाह राजस्व एसआई निलंबित
अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लापरवाही बरतने काे आरोप में राजस्व एसआई वैभव प्रताप को सस्पेंड कर दिया गया है. उपनिरीक्षक 18 सितंबर की घटना के बाद से छुट्टी पर हैं. वहीं, उप डीएम को मामले की जांच करने और राजस्व एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है. पौड़ी गढ़वाल के डीएम वीके जोगदांडे ने इस बारे में जानकारी दी है.