UP Breaking News Highlights: साबरमती से प्रयागराज पहुंचा माफिया अतीक अहमद, नैनी जेल में खाया दाल-रोटी और भुजिया

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 27 Mar 2023 11:14 PM

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के केरटू गांव के ग्रामीणों ने कथित तौर पर रविवार को हरियाणा पुलिस के एसटीएफ पर हमला कर उनके असलहे...More

माफिया अतीक अहमद ने जेल में खाया दाल-रोटी और भुजिया

गुजरात की साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल लाने के बाद उसका मेडिकल कराया गया. जेल में आने के बाद वो बहुत थका हुआ था, जेल में मेडिकल कराने के बाद वो नहाया. फिर नहाने के बाद थोड़ी देर सोया और सो कर उठने के बाद उसने दाल रोटी और भुजिया खाई.