UP Breaking News Highlights: श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही पर चाकू से हमला, चलती ट्रेन से कार्बाइन छीन बदमाश फरार

Highlights: श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. सिपाही की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी बदमाशों की तलाश में जुट गए हैं.

ABP Live Last Updated: 25 Oct 2022 11:11 PM

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे, उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है. वो ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री होंगे. सर...More

श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही पर हमला, कार्बाइन छीन बदमाश फरार

सुल्तानपुर में मंगलवार को चलती ट्रेन में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बेखौफ बदमाशों ने चलती ट्रेन में  सिपाही को चाकू मारकर घायल कर दिया. साथ ही उसकी कार्बाइन भी छीन कर फरार हो गए. बहरहाल घायल सिपाही को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए हैं. मामला है राजगीर से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस का है. इसी ट्रेन से राकेश नाम के सिपाही लखनऊ की ओर जा रहे थे. रास्ते में सुल्तानपुर जंक्शन के ठीक पहले दक्षिणी केबिन के पास किसी बात को लेकर बदमाश ने सिपाही राकेश पर चाकुओं से हमला बोल दिया, इसके साथ ही उसकी कार्बाइन लेकर फरार हो गया. जैसे ही ट्रेन सुल्तानपुर जंक्शन पर पहुंची वैसे ही जीआरपी को सूचना दी गई. आनन फानन सिपाही राकेश को ट्रेन से उतार कर जिला अस्पताल लाया गया , जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया. एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और मामले की पड़ताल करने के साथ साथ हमलावर की तलाश में जुट गए हैं.