UP Breaking News Highlights: अखिलेश यादव से सीएम नीतीश कुमार ने की मुलाकात, तेजस्वी यादव भी पहुंचे सपा ऑफिस
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Highlights: नोएडा प्राधिकरण की रविवार को आयोजित बोर्ड बैठक में नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में आवासीय भूखंड, ग्रुप हाउसिंग और संस्थागत उपयोग की संपत्तियों की आवंटन दरों में...More
भरतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवान धरने पर बैठे हैं. पहलवानों के इस धरने पर रालोद अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. जयंत सिंह ने ट्वीट कर लिखा- "भारत की आन बान शान, हमारे उत्तम खिलाड़ी मजबूर होकर धरने पर बैठे हों तो देश के लिए बड़ा दुर्भाग्य है!"
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शादी समारोह में डीजे को लेकर दो गुटों में झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर SP सिटी अखिलेश भदौरिया ने कहा, "ये घटना थाना मझोला से संबंधित बताया जा रहा है. घटनास्थल के बारे में जानकारी ली जा रही, अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी."
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को अगले कुछ दिन मौसम परेशान कर सकता है. मौसम विभाग ने 28 अप्रैल तक चारधाम में बारिश, बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं 28 अप्रैल के बाद पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला बढ़ेगा. वहीं एक मई तक उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल जाएगा, केदारनाथ सहित चारों धाम में मौसम विभाग ने बर्फबारी की संभावना जताई. वहीं मौसम विभाग ने चारधाम में आ रहे यात्रियों को सलाह दी है कि मौसम का पूर्वानुमान देखकर ही यात्रा में यात्री आगे बढ़ें.
राजधानी लखनऊ पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सबके एकजुट होने के बाद नेता चुना जाएगा. मुझे नहीं बनना(प्रधानमंत्री) है मैं बस सबको एकजुट कर रहा हूं, अपने लिए मुझे कुछ नहीं चाहिए.
गैंगस्टर एक्ट में सजा को बाहुबली मुख्तार अंसारी ने चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने दाखिले में देरी पर राज्य सरकार से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है. गैंगस्टर एक्ट में सजा के खिलाफ 63 दिन की देरी से दाखिल की गई है आपराधिक अपील और इस मामले में 15 मई को अगली सुनवाई होगी. गाजीपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 15 दिसंबर 2022 को मुख्तार अंसारी व अन्य आरोपी को दोषी करार देते हुए 10-10 साल के सश्रम कारावास और 5-5 लाख के जुर्माने की सजा सुनाई थी.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद कहा कि हमने तय किया कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करें और बीजेपी से पूरे देश को मुक्ति मिले. इस सरकार में काम नहीं, केवल प्रचार हो रहा है. हम लोग एक साथ मिलकर के आगे बढ़ें और अगले चुनाव में एक साथ मिलकर लड़ेंगे तो देशहित में अच्छा फायदा होगा. हमारा रिश्ता पुराना है, मिल जुलकर साथ चलेंगे देश के अन्य जगहों के हित में बातचीत किया है बाकी पार्टियों से भी बात करके एकजुट करें.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी से मुलाकात करने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम नीतीश और तेजस्वी का स्वागत करता हूं लखनऊ में, जिस तरह का लोकतंत्र में खतरा है महंगाई चरम पर है बेरोजगारी चरम सीमा पर है बीजेपी हटाने पर हम आपके साथ हैं.
नोएडा सेक्टर 8 स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर है, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाड़ियां आग बुझाने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं. शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है, लगभग आग पर काबू पाया गया है. हालांकि कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मिलने समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 25 अप्रैल और 26 अप्रैल को कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार करेंगे. वहीं कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कुमारस्वामी और सिद्धारमैया की सरकारों में लोगों को लाभ न हो और पीएम मोदी का चेहरा सामने न आ जाए इसलिए पीएम मोदी की चलाई योजनाओं को रोका गया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा मार्गों पर 50 हेल्थ एटीएम का लोकापर्ण किया है. मानसरोवर यात्रा के लिए कुमाऊं में 25 हेल्थ एटीएम के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा एचपीई में एमओयू. सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रियों को सुलभ और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं उपलब्ध करवाने हेतु राज्य सरकार गंभीर है.
प्रयागराज में डिप्टी सीएमओ डॉ सुनील कुमार सिंह का शव होटल में मिला है, सिविल लाइन के विट्ठल होटल के कमरे में डिप्टी सीएमओ का शव मिला है. डिप्टी सीएमओ का पंखे से लटकते शव मिलने की सूचना होटल कर्मियों ने पुलिस को दी और मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने डिप्टी सीएमओ के शव को कब्जे में लिया. लगभग 45 वर्ष के डिप्टी सीएमओ शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय भी गए थे, सीएमओ कार्यालय के अधिकारियों ने आत्महत्या की वजह पर चुप्पी साधी हुई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिजनों को इस मामले की सूचना दी गई है.
यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए मयावाती ने बसपा के 7 और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. बसपा ने दूसरे चरण में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. बसपा ने कानपुर, मेरठ, शाहजहांपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, अलीगढ़ और बरेली के मेयर उम्मीदवार के नाम का एलान किया है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल मंगलवार (25 अप्रैल) को ताबड़तोड़ जनसभाएं रहेंगी, पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल रायबरेली में निकाय चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनावी जनसभा करेंगे. फिर मुख्यमंत्री उन्नाव में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद शाम 6:00 बजे लखनऊ में बुद्धेश्वर चौराहे पर मुख्यमंत्री की जनसभा होगी. सीएम योगी 1 दिन में 3 जनसभाएं संबोधित करेंगे.
शामली में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज दंगा नहीं, गुंडा टैक्स नहीं, गुंडा टैक्स वसूलने वालों की गर्मी शान्त हो गई न. जब शामली की बेटियों को अपने माता-पिता के संरक्षण में अपने घर और गांव के स्कूल में पढ़ते देखता हूं तो लगता है हमारा सत्ता में आना सार्थक हुआ. 6 साल के अन्दर कैसे तकदीर बदली जा सकती है, शामली इसका जीता जाता उदाहरण है.
समाजवादी पार्टी नेता और सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा- "भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है. सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं. तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे."
अखिलेश आइए, जनता पुकारती है...खुशहाली और विकास का सूरज उगाइए...
अफसोस की बात है कि जिन खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है, वे धरने पर बैठे हैं. उनको न्याय मिलना चाहिए, अगर वे समर्थन मांगते हैं तो हम समर्थन भी देंगे. मैं खिलाड़ियों के हित में हूं, उनके हितों की लड़ाई लड़ता हूं किसी को ग़लत नहीं कहता हूं: WFI प्रमुख के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा
जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे एक बड़े अभियान के तहत 40 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बाटा डोरिया-तोता गली और पड़ोसी इलाकों में घेराबंदी और तलाश अभियान में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. सोमवार को तलाश अभियान के चौथे दिन कई सुरक्षा एजेंसियों के शामिल होने के साथ पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी है.
आज सहारनपुर में तो क्या, उत्तर प्रदेश में भी कहीं कर्फ्यू नहीं लगाता, अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है. ये कांवड़ यात्रा पहचान बन चुकी है. पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमें होते थे, आज झूठा मुकदमा कोई नहीं कर सकता. किसान आत्महत्या करता था, आज किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रही है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सहारनपुर जिले में पूर्वी यमुना नहर में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबकर मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाबेल बुजुर्ग के निवासी फैजान का पुत्र समद (17) गांव के पास ही यमुना नहर में रविवार शाम नहाने गया था और इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया एवं डूब गया.
हमने तय किया है कि राजस्थान में 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. मैं चाहूंगा कि राजस्थान में आज हमने जो महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन किया है उसमें लोग पंजीकरण करवाए. हम लोगों को 10 गारंटी कार्ड दे रहे हैं. आप पंजीकरण करवाइए, जो योग्य होगा उसे 10 योजनाओं का लाभ मिलेगा: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सीमा पार तस्करी मामले में गुजरात ATS को लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट कस्टडी दी.
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में अतीक अहमद के दफ्तर में पुलिस को जांच के दौरान खून के धब्बे और चाकू मिला. बता दें कि ये जांच उमेश पाल हत्याकांड के मामले में चल रही है. जिनकी हत्या बीते 24 फरवरी को हुई थी.
महा विकास अघाड़ी रहेगा. इसके प्रमुख नेता उद्धव ठाकरे और शरद पवार हैं. 2024 में महा विकास अघाड़ी की पार्टियां (महाराष्ट्र विधानसभा) एक साथ चुनाव लड़ेंगी: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत
पिछले 1 वर्ष में भारतीय खिलाड़ियों ने कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. खेल प्रतिस्पर्धाओं को लेकर हमारे खेल मंत्रालय को अलग अप्रोच से काम करना होगा. हर प्रतियोगिता के लिए अलग रणनीति बनानी होगी. स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पोर्ट्स ट्रेनिंग पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना होगा. स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताएं होनी चाहिए: PM मोदी
नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर-85 में स्थित एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की कंपनी परिसर के अंदर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. फेस-2 के थाना प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर 85 स्थित एकेजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में काम करने वाले अजय सिंह की पत्नी कविता देवी ने रविवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 अप्रैल की रात उनके पति कंपनी परिसर में पैदल जा रहे थे तभी माल से भरे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. 5 क्विंटल 25 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया है. इसके अलावा एक ट्रक और एक गाड़ी को जब़्त किया है. 2 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है. मामले में जांच जारी है: शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी, मथुरा
अभी शिकायत किए हुए 48 घंटे से ज्यादा हो गया मगर अभी तक FIR नहीं हुई है. इस बार सभी का स्वागत है. कोई भी पार्टी(भाजपा, कांग्रेस, AAP) आए, सभी का स्वागत है: WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध पर पहलवान बजरंग पुनिया
PM मोदी आज मध्य प्रदेश की धरती रीवा पर पहुंचेंगे. 4 लाख 11 हज़ार गरीब भाई-बहनों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने घरों के गृह प्रवेश का कार्यक्रम होगा. जल जीवन मिशन के अंतर्गत 7,853 करोड़ रुपए की लागत से 5 परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। 2,300 करोड़ की विभिन्न रेल योजनाएं भी देश को समर्पित की जाएंगी: PM मोदी के मध्य प्रदेश दौरे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
PM मोदी आज मध्य प्रदेश की धरती रीवा पर पहुंचेंगे. 4 लाख 11 हज़ार गरीब भाई-बहनों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने घरों के गृह प्रवेश का कार्यक्रम होगा. जल जीवन मिशन के अंतर्गत 7,853 करोड़ रुपए की लागत से 5 परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। 2,300 करोड़ की विभिन्न रेल योजनाएं भी देश को समर्पित की जाएंगी: PM मोदी के मध्य प्रदेश दौरे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
हमारे कई सारे साथी बाहर(जंतर-मंतर के) बैठे हैं, उनको अंदर नहीं आने दे रहे हैं. इन लोगों ने हमारा खाना-पानी सब बंद कर दिया है कि कुछ भी अंदर नहीं जाएगा: पहलवान विनेश फोगट
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा रविवार को हरियाणा के गुरुग्राम में हुई एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, बिलासपुर थाना क्षेत्र के कुंडली मानेसर पलवल मार्ग पर सांसद की एसयूवी कार एक ट्रक से टकरा गई.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले में शहीद हुए पांच जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने ‘कैंडललाइट मार्च’ निकाला. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, “किश्तवाड़ जिले के छतरू क्षेत्र का चिंगम गांव, जहां यह मार्च निकाला गया था, कभी आतंकवाद का गढ़ हुआ करता था. करीब एक दशक पहले सुरक्षाबलों द्वारा इसे आतंकवाद से मुक्त कर दिया गया था.”
राकांपा के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि अगर कोई राकांपा को तोड़ने की कोशिश की साजिश रच रहा है, तो पार्टी को कड़ी कार्रवाई करनी होगी. राकांपा प्रमुख की यह टिप्पणी उनके भतीजे अजित पवार के अगले राजनीतिक कदम को लेकर जारी अटकलों के बीच आई है.
केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने से पहले वहां उड्डयन सेवाओं की व्यस्थाओं का जायजा लेने गए राज्य सरकार के एक अधिकारी की रविवार को हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- UP Breaking News Highlights: अखिलेश यादव से सीएम नीतीश कुमार ने की मुलाकात, तेजस्वी यादव भी पहुंचे सपा ऑफिस