UP Breaking News Live: रामचरितमानस विवाद पर बढ़ी हलचल, आज सपा के बड़े नेताओं के साथ अखिलेश यादव करेंगे बैठक

UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 23 Jan 2023 04:42 PM
नंद गोपाल गुप्त नंदी का स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला 

रामचरितमानस पर दिए बयान के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर बीजेपी नेता हमलावर हैं. इस बीच बीजेपी नेता नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला करते हुए कहा कि वह खुद बकवास हैं. बीजेपी नेता नंदी ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी को समाप्त होती पार्टी बनाने में जुटे हैं, विनाश काले विपरीत बुद्धि.

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा विधायक ने कहा जल्द होगी कार्रवाई 

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए बयान को लेकर सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का बड़ा बयान सामने आया है. सपा विधायक ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संज्ञान में पूरा प्रकरण आ गया है और वो जल्द ही इस पर समुचित कार्रवाई करेंगे. सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर जो बयान दिया वो उनका निजी बयान है और स्वामी प्रसाद का बयान पार्टी का स्टैंड नहीं है. राजनेताओं को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, विकास और जनता के अन्य मुद्दों पर बोलना चाहिए, धार्मिक पुस्तक के बारे में बोलने से उनको बचना चाहिए.

दिल्ली के छावला में झगड़ा शांत करा रहे हेड कांस्टेबल पर चाकू से हमला

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में एक ऑटो रिक्शा चालक और कुछ लोगों के बीच हुए झगड़े को शांत कराते समय एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल पर चाकू से कथित तौर पर हमला कर दिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल आईसीयू में भर्ती है.

नोएडा में 500 किलोग्राम गांजा बरामद, सात लोग गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर में पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा और थाना बीटा-2 पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए 500 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है और इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में मोहम्मद आजाद, फैय्याज, ॠषिराम, साजन शाह, योगेश यादव और राजकुमार शाह नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पेपर लीक की चिंता बीजेपी से ज्यादा हमें, ये हर राज्य में हो रहा है- CM अशोक गहलोत

पेपर लीक की चिंता भाजपा से ज़्यादा हमें है. हमने इतनी नौकरियां लगाईं जितनी भारत के किसी और राज्य में नहीं लगी हैं. पेपर लीक तो हर राज्य में हो रहा है. जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं उन सब राज्य में हो रहा है. आर्मी, DRDO, राजस्थान हाई-कोर्ट में हो रहा है: राजस्थान CM अशोक गहलोत

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का दौर सोमवार सुबह भी जारी रहा। इस दौरान, 5.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ रूपनगर पंजाब का सबसे ठंडा स्थान रहा. रूपनगर के अलावा, पंजाब के अन्य स्थानों में भी भीषण ठंड पड़ रही है। पटियाला में रविवार रात को पारा 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, लुधियाना में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री, अमृतसर में 7.6 डिग्री, पठानकोट में 7.3 डिग्री और बठिंडा में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

नफरत फैला रहे और लोगों की हत्या करने की बात करने वालों पर नहीं बोलते सीएम योगी- दिग्विजय सिंह

मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वह उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के भाषण देखें. वह जो खुलकर नफरत फैला रहे और लोगों की हत्या करने की बात कर रहे, आपने उनके बारे में एक शब्द नहीं बोला. हमें यह उम्मीद नहीं थी: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से की मुलाकात

प्रवासी कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सांबा जिले में मुलाकात की और आतंकवादियों द्वारा लक्षित हत्या किए जाने एवं प्रधानमंत्री पैकेज के तहत रोजगार पाने वाले लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध सहित अपने विभिन्न मुद्दों को लेकर उनसे बातचीत की.

बदायूं में चुनावी रंजिश में दस साल के बच्चे की हत्या

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में चुनावी रंजिश में कथित तौर पर 10 साल के एक बच्‍चे की हत्‍या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि इस्लामनगर थाना क्षेत्र के रफतपुर गांव निवासी नेम सिंह का बेटा गुरजीत रविवार को अपनी मां के साथ खेत में फसलों को पानी देने गया था. उन्होंने बताया कि मां पानी दे रही थी और गुरजीत पास में ही खेल रहा था कि अचानक वह लापता हो गया.

मुजफ्फरनगर में छत से लटका मिला विवाहिता का शव

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर की छत से लटका मिला. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

'कर्तव्य पथ' पर नेताजी की भव्य प्रतिमा हमें हमारे कर्तव्यों की याद दिला रही है- पीएम मोदी

दशकों से नेताजी के जीवन से जुड़ी फाइलों को सार्वजानिक करने की मांग हो रही थी, यह काम भी देश ने पूरी श्रद्धा के साथ आगे बढ़ाया. आज हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं के सामने 'कर्तव्य पथ' पर नेताजी की भव्य प्रतिमा हमें हमारे कर्तव्यों की याद दिला रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

WFI पर लगे आरोपों की कल से कमेटी शुरू करेगी जांच- अनुराग ठाकुर

WFI के खिलाफ लगे आरोपों पर सरकार ने धैर्य के साथ सभी पहलवानों और खिलाड़ियों को सुना. गंभीरता से विचार करते हुए निगरानी कमेटी का गठन किया गया है. तुरंत प्रभाव से होने वाले टूर्नामेंट को रोका गया है. कल से कमेटी काम शुरू करेगी ताकि निष्पक्ष जांच हो सके: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

अंडमान-निकोबार के 21 द्वीपों को 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाना जाएगा- पीएम मोदी

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण हुआ है. इन 21 द्वीपों को 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाना जाएगा. जिस द्वीप पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस रहे थे वहां पर उनके जीवन और योगदानों को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक का अनावरण किया गया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

UP: सीआईएसएफ जवान की पत्नी ने खुदकुशी की

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जारचा थाना क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी परिसर में तैनात सीआईएसएफ के एक जवान की पत्नी ने रविवार रात कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला की मौत की वजह का पता लगा रही है.

दिल्ली में प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

दिल्ली के बवाना के एन ब्लॉक में प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई है. दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

दिल्ली के मंगोलपुरी में ट्रक पलटा, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में ईंटों से लदा एक ट्रक पलट गया और उसके नीचे दबने से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हादसा रविवार शाम को बी-ब्लॉक में हुआ. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रक सड़क के एक हिस्से के धंसे होने के कारण पलट गया और उसके नीचे तीन लोग दब गए.

आज महाराष्ट्र में बहुत बड़ी क्रांतिकारक घोषणा होगी- संजय राउत

आज महाराष्ट्र में बहुत बड़ी क्रांतिकारक घोषणा होगी. आज प्रकाश आंबेडकर और उद्धव ठाकरे की संयुक्त प्रेस वार्ता है. आज दोनों पार्टियों के गठबंधन की घोषणा हो जाएगी: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत

उन्नाव: डंपर ने कार को मारी टक्कर, छह लोगों की मौत

उन्नाव जिले के अचलगंज क्षेत्र में रविवार देर शाम तेज रफ्तार डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि रविवार देर शाम करीब सात बजे अचलगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आजाद मार्ग चौराहे के नजदीक एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी और कार को खींचता हुआ खाई में जा गिरा.

मल्लिकार्जुन खरगे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक व हमारे आदर्श नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 126वीं जयंती पर सादर नमन.’’

समय का भाग्य चक्र अगर सीधा चलता तो भारत बहुत पहले स्वतंत्र हो गया होता- मोहन भागवत

समय का भाग्य चक्र अगर सीधा चलता तो नेताजी भारत के अंदर प्रवेश करके बहुत आगे आ चुके होते. यहां रहकर यहां के स्वतंत्रता के लिए प्रयास करने वालों से मिलन होता और भारत बहुत पहले स्वतंत्र हो गया होता: RSS प्रमुख मोहन भागवत

Watch: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल

दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड के लिए कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है. 





सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम में मोहन भागवत ने लिया हिस्सा

पश्चिम बंगाल: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता के शहीद मीनार में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

पांचवीं सबमरीन मुंबई में भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार

महाराष्ट्र: प्रोजेक्ट 75 कलवरी क्लास की पांचवीं सबमरीन, वगीर जल्द ही नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की उपस्थिति में भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार है.

गंगाजल योजना से जल्द नवादा की पेयजल जरूरत पूरी होगी: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार गंगा जल आपूर्ति योजना (जीडब्ल्यूएसएस) के तहत जल्द नवादा जिले में घर-घर शोधित पेय जल मुहैया कराएगी. ‘समाधान यात्रा’ के तहत यहां आए नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस परियोजना से नवादा जिले की पेयजल जरूरत पूरी होगी.

अमित शाह आज अंडमान-निकोबार में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में तिरंगा फहराएंगे. शाह अंडमान-निकोबार के दो दिवसीय दौरे पर रविवार देर रात यहां पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि नेताजी ने 30 दिसंबर 1943 को यहां जिमखाना मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था और शाह आज उसी स्थान पर झंडा फहराएंगे। इस मैदान का नाम अब ‘नेताजी स्टेडियम’ है.

मुंबई के उपनगर कुर्ला के एक बाजार में लगी आग, कई दुकानें जलकर खाक

मुंबई के उपनगर कुर्ला के एक बाजार में आग लगने से करीब 25 दुकानें जलकर खाक हो गईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि कुर्ला (पश्चिम) में सीएसएमटी रोड पर एक दुकान में रविवार रात करीब सवा 10 बजे आग लग गई थी, जिसके बाद करीब 25 दुकानें इसकी चपेट में आ गईं.

प्रधानमंत्री ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया. सरकार ने साल 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्‍मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.

सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा

मध्य प्रदेश: भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की. सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है."

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं- पीएम मोदी

आज पराक्रम दिवस पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत के इतिहास में उनके अद्वितीय योगदान को याद करता हूं. हम भारत के लिए उनके विजन को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अलप्पुझा के पास सड़क हादसे में पांच की मौत

अलप्पुझा जिले के अंबालाप्पुझा के पास तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही एक लॉरी से एक कार की टक्कर के बाद हुई दुर्घटना में 5 युवकों की मौत हो गई. इनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 की अस्पताल में मौत हो गई. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात हुई: अंबालापुझा पुलिस, केरल

अंडमान-निकोबार में आयोजित कार्यक्रम में आज हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का नामकरण 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

केंद्र की कृषि नीतियां संप्रग द्वारा निर्धारित दिशा में आगे बढ़ रही हैं: शरद पवार

राकांपा के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार की कृषि नीतियां उसी दिशा में आगे बढ़ रही हैं जिस दिशा में उनके नेतृत्व में मंत्रालय बढ़ रहा था. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाले कांग्रेस गठबंध सरकार में 2004 और 2014 के बीच कृषि मंत्री रहे पवार ने कहा कि उस समय जो नीतियां बनाई गई थीं, उन्हें वर्तमान सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर लागू किया जा रहा है.

अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर अंडमान-निकोबार पहुंचे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अंडमान-निकोबार के दो दिवसीय दौरे पर रविवार देर रात पोर्ट ब्लेयर पहुंचे. इस दौरे के दौरान वह विभिन्न विकास गतिविधियों का जायजा लेने के अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

छत्तीसगढ़: बाइक पर रोमांस का वीडियो वायरल होने के बाद कपल गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: बाइक पर रोमांस का वीडियो वायरल होने के बाद एक कपल गिरफ़्तार. दुर्ग SP अभिषेक पल्लव ने कहा, "लापरवाही से बाइक चलाते और अश्लीलता करते एक कपल का वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और मामला दर्ज किया. दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया है."

आज गणतंत्र दिवस परेड फुल ड्रेस रिहर्सल, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज गणतंत्र दिवस परेड फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की.

झारखंड : कांग्रेस नेता सन्नी टोप्पो BJP में शामिल

झारखंड के कांग्रेस नेता सन्नी टोप्पो रविवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान BJP में शामिल हो गए. वर्ष 2019 में मंदार सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी तौर पर चुनाव मैदान में उतरे टोप्पो ने बीजेपी की सदस्यता भगवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी की उपस्थिति में ली. टोप्पो ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘मौजूदा झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में संलिप्त है और मंदार की जनता ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का फैसला किया है.’’

हैदराबाद में बीच सड़क पर व्यक्ति की हत्या

हैदराबाद की एक मुख्य सड़क पर रविवार को तीन अज्ञात लोगों ने सरेआम 30 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुए हैं. इन वीडियो में एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा हुआ दिख रहा है और दो व्यक्ति उस पर धारदार हथियारों से हमला करते, जबकि एक अन्य व्यक्ति उसके पैरों को पकड़े हुए दिख रहा है. वीडियो में इस वारदात के दौरान सड़क पर वाहन गुजरते नजर आ रहे हैं.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा श्रीरामचरितमानस के बारे में की गई विवादित टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी इस ग्रंथ के विषय में विवादित बयान दिया है. मौर्य ने तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस के कुछ हिस्सों पर यह कहते हुए पाबंदी लगाने की मांग की है कि उनसे समाज के एक बड़े तबके का जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर अपमान होता है.


सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए एक वीडियो में बीजेपी के नेता को कथित रूप से गालियां देते दिख रहे स्थानीय पुलिस के एक निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि गुरुवार की रात साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार भाजपा नेता वीरेन्द्र पाल सिंह यादव के आवास पर गए थे जहां दोनों में बहस हो गई. उन्होंने शनिवार को बताया कि मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सदर) संजय कुमार को सौंपी गई और इस अवधि के लिए निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.


उत्तराखंड के हरिद्वार जिले स्थित ज्वालापुर क्षेत्र में ‘मुस्लिम फंड’ के नाम से चलाई जा रही एक चिट फंड कंपनी का संचालक हजारों लोगों की करोडों रुपये की गाढ़ी कमाई लेकर कथित तौर पर चंपत हो गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. चिट फंड कंपनी के संचालक के भागने की खबर फ़ैलते ही निवेशकों मे हड़कंप मच गया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैंकड़ों लोग कोतवाली पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. धोखाधड़ी के आरोप में फरार आरोपी के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने देर शाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू कर दिये.


भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के तौर पर आरोपों से घिरे बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से गैरवाजिब टिप्पणियों से दूर रहने का 'अनुरोध' किया है. सिंह ने अपने हैंडल से किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा 'अनुरोध, सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक स्लोगन, ग्राफ़िक्स, हैशटैग की जानकारी मिली है. ऐसा कुछ भी जिससे किसी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, सम्प्रदाय या जाति-धर्म की गरिमा को नुकसान पहुंचे, उसके प्रति मेरी असहमति है.'

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.