UP Breaking News Highlights: नोएडा की 'गालीबाज' महिला गिरफ्तार, गार्ड से अभद्रता का वीडियो हुआ था वायरल

UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में शनिवार तड़के सिलसिलेवार तरीके से बादल फटने की घटनाओं में चार लोगों की मौत गई जबकि 10 लोग लापता हो गए.

ABP Live Last Updated: 21 Aug 2022 04:09 PM

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति लागू करने के दौरान भ्रष्टाचार के कथित मामले में शनिवार को पूछताछ शुरू की और तीन आरोपियों के बयान दर्ज किये....More

 त्यागी समाज की महापंचायत में 15 दिन का अल्टीमेटम, मांग पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन का एलान

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज की हुई महापंचायत नोएडा सांसद महेश शर्मा के खिलाफ आक्रोश और घेराबंदी से शुरू होकर प्रशासन से नाराजगी जताने पर खत्म हुई. इस महापंचायत में मुद्दे भी वही पुराने थे लेकिन नया कुछ था तो वो त्यागी समाज की एकजुटता के बाद दिखी ताकत. नाराजगी के चक्रव्यूह में कई लोगों को घेरने की रणनीति भी दिखी, लेकिन निशाना 2024 भी नजर आया. अब 15 दिन का अल्टीमेटम ये तय करेगा कि इस आंदोलन का अगला पड़ाव क्या होगा और त्यागी समाज का ये गुस्सा किसकी राह मुश्किल करेगा.