UP Breaking News Highlights: ठंड की वजह से लखनऊ में 4 से 7 जनवरी तक कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
UP Breaking News Highlights: गैंगस्टर राकेश योगेश भदौरा के शार्प शूटर को यूपी एसटीएफ (UP STF) और नोएडा पुलिस (Noida Police) की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Highlights: दिल्ली की जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर राकेश योगेश भदौरा के शार्प शूटर को यूपी एसटीएफ और नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार रात को...More
मौसम विभाग की चेतावनी के चलते डीएम लखनऊ ने जारी आदेश जारी किया है कि 4 से 7 जनवरी तक कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. भी बोर्ड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए यह आदेश है. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों पर भी आदेश लागू होगा.
वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिले के सभी स्कूल/कॉलेज आगामी 5 जनवरी तक बंद रहेगे. यह आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड व मदरसा बोर्ड आदि पर लागू होगा.
बंबई उच्च न्यायालय ने लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित को 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में आरोप मुक्त करने की याचिका सोमवार को खारिज कर दी. सितंबर 2008 में हुए विस्फोट के मामले में पुरोहित और बीजेपी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत छह अन्य आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं. सभी आरोपियों को फिलहाल जमानत मिली हुई है.
आज मुसलमान को अलग और हिंदुओं को अलग खड़ा किया जा रहा है. कौन जिम्मेदार है? कौन नफरत फैला रहा है? इस पर गृह मंत्रालय में रास्ता निकालने कि जरूरत है: राजौरी में हुए आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला
सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को वैधानिकता को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं को अस्वीकार कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने भी इस पर हंगामा खड़ा किया था. नोटबंदी के अगले साल ही टैक्स कलेक्शन में 18% की वृद्धि हुई थी और 2.38 लाख शेल कंपनियां भी पकड़ी गई थीं: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि 2025 तक दिल्ली की 80 प्रतिशत बसें बिजली से चलने वाली होंगी और ई-बसें चलाने से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण कम करने में काफी मदद मिलेगी. केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए एक रोडमैप साझा करते कहा कि सरकार 2023 में ऐसी 1,500 बसें खरीदेगी और 2025 तक 6,380 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी.
पश्चिम बंगाल कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' सोमवार को कोलकाता पहुंची और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शहर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में तारातला से मार्च शुरू किया. राज्य में इस यात्रा का नाम बदलकर 'सागर से पहाड़ तक' कर दिया गया है. चौधरी ने 28 दिसंबर को दक्षिण 24 परगना जिले के गंगा सागर द्वीप से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी.
दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने कंझावला हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि इस ‘‘अमानवीय’’ घटना से उनका सिर शर्म से झुक गया है. कंझावला में 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब चार किलोमीटर घसीटते हुई ले गई. रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उपराज्यपाल सक्सेना ने रविवार रात ट्वीट किया, ‘‘कंझावला-सुल्तानपुरी में हुई अमानवीय घटना से मेरा सिर शर्म से झुक गया है और मैं आरोपियों की भयावह असंवेदनशीलता देखकर स्तब्द्ध हूं.’’
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार के 2016 में 500 और 1000 रुपये की श्रृंखला वाले नोट बंद करने के फैसले को अनुचित नहीं ठहराया जा सकता. न्यायमूर्ति एस. ए. नज़ीर की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि इस संबंध में फैसला आरबीआई और सरकार के बीच विचार-विमर्श के बाद किया गया.
नए साल के पहले सप्ताह में राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जहां अनेक स्थानों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. बीती रविवार रात संगरिया हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री और फतेहपुर सीकर में 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार रात न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 2.7 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री, अलवर व सिरोही में 3.8 डिग्री, पिलानी में 4.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.5 डिग्री, गंगानगर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि नोटबंदी से पहले केंद्र और आरबीआई के बीच सलाह-मशविरा हुआ था. इस तरह के उपाय को लाने के लिए एक उचित सांठगांठ थी और हम मानते हैं कि नोटबंदी आनुपातिकता के सिद्धांत से प्रभावित नहीं हुई थी.
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि आरबीआई के पास नोटबंदी लाने का कोई अधिकार नहीं है और केंद्र तथा आरबीआई के बीच परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया.
बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12480) के 11 डिब्बे सोमवार तड़के राजस्थान के पाली जिले में पटरी से उतर गए. हालांकि इसमें अभी तक जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है या अन्य मार्गों से उन्हें चलाया जा रहा है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबरों की घोषणा की है.
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने की घटना में सोमवार को एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर बरशी तालुका के शिराला गांव में स्थित इकाई में रविवार को विस्फोट होने के बाद आग लग गई थी. पुलिस ने कहा था कि इस घटना के बाद तीन श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
श्रावस्ती में 14 जनवरी तक सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. जिले के समस्त परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन का अवकाश जारी कर दिया गया है.
नोएडा में थाना दादरी क्षेत्र के कैमराला गांव के पास ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर सोमवार को सुबह 35 वर्षीय एक महिला का लहूलुहान शव मिला है. थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि आज सुबह थाना पुलिस को कैमराला गांव के पास ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर 35 वर्षीय महिला का लहूलुहान शव पड़ा होने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि महिला का सिर, हाथ, पैर बुरी तरह से कुचले हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के डांगरी गांव में सोमवार को हुए विस्फोट में चार लोग घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह घटना इलाके में तीन घरों पर संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत और छह अन्य के घायल होने के एक दिन बाद हुई है.
महाराष्ट्र: नासिक के पॉली फिल्म फैक्ट्री से अभी भी धुंआ निकाल रहा है, यहां कल विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 17 घायल हो गए थे,
जम्मू-कश्मीर: राजौरी के डांगरी गांव में संदिग्ध विस्फोट हुआ है. विस्फोट में 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. कल इसी गांव में आतंकियों ने 4 नागरिकों की हत्या कर दी थी.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सुनगढ़ी थाना इलाक़े में एक कार के अनियंत्रित होकर एक घर में घुसने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. सीओ सतीश शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एनजेडीजी) के अनुसार महाराष्ट्र की अदालतों में दिसंबर 2022 के अंत तक कुल 49,82,911 अदालती मामले लंबित हैं, जिनमें से 4,09,967 मामले पालघर सहित ठाणे न्यायिक प्रभाग में लंबित हैं. एनजेडीजी के अनुसार ठाणे में लंबित मामलों में 3,03,477 आपराधिक और 1,06,490 अन्य मामले शामिल हैं. एनजेडीजी सभी जिला और तालुका अदालतों में लंबित व निपटाए गए मामलों से संबंधित आंकड़े रखता है.
जम्मू-कश्मीर: राजौरी के डांगरी गांव में सुरक्षा बढ़ाई गई है, सुरक्षा बल क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन का संचालन कर रहे हैं. डांगरी गांव में कल हुए आतंकी हमले में 4 नागरिकों की मौत हो गई थी.
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में शीतलहर के साथ-साथ आज सुबह कोहरा छाया रहा. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सुनगढ़ी थाना इलाक़े में एक कार के अनियंत्रित होकर एक घर में घुसने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सतीश शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में शीतलहर के साथ-साथ आज सुबह कोहरा छाया रहा. वहीं आने वाले दिनों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मुंबई-नासिक राजमार्ग पर रविवार की शाम कई वाहनों की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शाहपुर के पास एक टेम्पो, एक ऑटोरिक्शा और एक दुपहिया के भिड़ंत में महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.
जम्मू-कश्मीर में विभिन्न राजनीतिक दलों ने रविवार की शाम राजौरी जिले के एक गांव में ग्रामीणों पर आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले की कड़ी निंदा की है. हमले में चार ग्रामीणों की मौत हुई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. BJP ने जहां संघ शासित प्रदेश से आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया है वहीं कांग्रेस ने कहा कि घटना ‘बहुत गंभीर’ है और यह केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात बेहतर होने के सरकार के दावों की पोल खोलती है.
एक बोलेरो और एक ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. बोलेरो में 6 लोग सवार थे जिसमें 3 लोगों की मृत्यु हो गई. घालय 3 लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ भेज दिया गया है. मृतकों के परिजनों की सूचित कर दिया गया है: अर्चना वर्मा, हाथरस DM
यात्रियों और संबंधित परिवार के सदस्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646 और पाली मारवाड़ के लिए 02932250324. यात्री और उनके 138 और 1072 पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं: CPRO, उत्तर पश्चिम रेलवे
आज सुबह करीब 3:30 बजे सूचना मिली की सूर्यनगरी एक्सप्रेस रजकियावास और बोमदरा के बीच पटरी से उतर गया है. इससे लगभग 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं मगर किसी जनहानी की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है. उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं: कप्तान शशि किरण, CPRO, उत्तर पश्चिम रेलवे
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जाने-माने ट्रेड यूनियन नेता पीवी चलपति राव का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं. उनके बेटे पीवीएन माधव उत्तर तटीय आंध्र स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी हैं. छब्बीस जून, 1935 को जन्मे चलपति राव ने राजनीति में आने के लिए अपनी राज्य सरकार की नौकरी और बाद में कानूनी पेशा छोड़ दिया.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 2 आतंकियों ने 3 घरों को निशाना बनाया था. इसमें 4 लोगों की मृत्यु हुई है. 5 लोग घायल हैं, उनकी स्थिति स्थिर है. तलाश अभियान जारी है. पुलिस, CRPF, आर्मी के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है: मुकेश सिंह, ADGP, जम्मू
जम्मू-कश्मीर: राजौरी ज़िले में दरहल के दूर-दराज के क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. एक स्थानीय ने बताया, "हम तो पहले ऐसा सोच भी नहीं सकते थे कि यहां भी गाड़ी आएगी और यहां भी रोड बनेगा. अब अच्छा काम हो रहा है."
कोटा में रविवार को एक कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराकर खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के रहने वाले रामचरणन मीणा (49) और उनकी पत्नी सिया मीणा (48) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना खतौली थाना क्षेत्र के सहनाली गांव के पास दोपहर करीब दो बजे हुई, जब कार मध्य प्रदेश की ओर जा रही थी.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में रविवार की शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने एक समुदाय विशेष के लोगों के तीन मकानों पर गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया कि घटना में चार लोग मारे गए हैं, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं. गौरतलब है कि घाटी के मुकाबले बेहद शांत रहने वाले जम्मू क्षेत्र में पिछले कई वर्षों में यह पहला ऐसा हमला है और वह भी नये साल के पहले दिन हुआ है.
रोहिणी में 36 वर्षीय महिला अपने किराए के मकान में कथित तौर पर मृत पाई गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महिला इस घर में अपने लिव-इन पार्टनर के साथ रहती थी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रोहिणी दक्षिण थाना पुलिस को सूचना मिली कि मंगोलपुर कलां गांव में एक इमारत की दूसरी मंजिल में एक महिला अपने कमरे में मृत पाई गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
आंध्र प्रदेश CM वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुंटूर में भगदड़ पर दुख व्यक्त किया है और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए: CMO
गुजरात: केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अमरेली में पशुओं के लिए मोबाइल IVF लैब का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, "आज सारही तपोवन आश्रम के भूमिपूजन कार्यक्रम में भारत सरकार और अमर डेयरी के संयुक्त उपक्रम में IVF की मोबाइल वैन लोकार्पित की गई."
गुरुग्राम के सेक्टर 46 इलाके में पुरानी रंजिश के कारण लोगों के एक समूह ने 28 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. मृतक की पहचान मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले के मदनाका गांव के निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है. कुमार वर्तमान में गुरुग्राम के सेक्टर 46 में जल विहार कॉलोनी में रह रहा था.
उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं. कांग्रेस के नेताओं को भरोसा है कि यह यात्रा राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह पैदा करने के साथ-साथ आम जनता को बीजेपी के 'कुशासन' के प्रति जागरूक भी करेगी.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा थानाक्षेत्र में नववर्ष का जश्न मनाकर गाजियाबाद से लौट रहे छात्रों की कार एक खंभे से टकरा गई, जिससे 11वीं के एक छात्र समेत दो की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार कुछ छात्र नववर्ष का जश्न मनाकर कार से गाजियाबाद से जा लौट रहे थे, तभी शनिवार देर रात उनकी कार पिलखुवा चंड़ी मंदिर के पास एक खंभे से टकरा गई और कार के परखच्चे उड़ गए.
उत्तर प्रदेश: स्क्रैप आर्ट मेकर तुषार शर्मा ने अपशिष्ट पदार्थ राम मंदिर का मॉडल बनाया. तुषार शर्मा ने बताया, "ये पूरा मॉडल अखबार की रद्दी और फेविकॉल से बना है. मैं अपशिष्ट पदार्थ का प्रयोग कर उससे मॉडल बनाता हूं. इसे बनाने में मुझे 4 महीने का समय लगा."
नए साल की शुरुआत के साथ उत्तर पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में शीत लहर की स्थिति लौट आई है और मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अनुमान जताया है. मौसम कार्यालय ने कहा कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिनों में ठंड की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है. मंद हवाओं और सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में सतह के पास उच्च नमी के कारण वर्ष के इस समय कोहरा छाया रहना सामान्य बात है क्योंकि कड़ाके की ठंड की स्थिति में नमी संघनित होकर हवा में तरल बूंदों का निर्माण करती है जो कुहासे का रूप ले लेती है.
नववर्ष के उत्साह में रविवार को दिल्ली की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी, जिससे कनॉट प्लेस और इंडिया गेट समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई स्थानों पर वाहन चालकों को जबरदस्त यातायात जाम का सामना करना पड़ा. कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर हजारों लोग नए साल का जश्न मनाने जुटे. यातायात जाम से हालात ऐसे बन गए कि चंद किलोमीटर का सफर तय करने में वाहन चालकों को दो से तीन घंटे का समय लगा.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क किनारे फट गया जिसमें एक नागरिक घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक यह घटना श्रीनगर के हलवल इलाके में हुई. आतंकवादियों ने शाम लगभग 7:45 बजे मिर्जा कामिल चौक के पास सीआरपीएफ के एक बंकर की ओर एक ग्रेनेड फेंका, जो सड़क के किनारे फट गया.
जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में रेलवे लाइन के पास रविवार को तोप का एक पुराना गोला मिला. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सांबा रेलवे स्टेशन के पास काली बाड़ी में रेलवे लाइन से करीब 150 मीटर की दूरी पर यह गोला देखा गया.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के एक जवान से कथित तौर पर राइफल छीनने के कुछ घंटे बाद पुलिस परिवार की मदद से युवक को “वापस लायी”. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि छीना गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- UP Breaking News Highlights: ठंड की वजह से लखनऊ में 4 से 7 जनवरी तक कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद