UP Breaking News Live: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस बढोत्तरी के विरोध में छात्र ने की पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (UP Monsoon Session) की शुरूआत सोमवार से हो रही है. इसको लेकर राज्य में विपक्षी पार्टियों द्वारा विरोध प्रदर्शन की तैयारी है.

ABP Live Last Updated: 19 Sep 2022 02:46 PM

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा.  इस दौरान दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, प्रतिनिधि उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने लंदन पहुंचे हैं. इस...More

इलाहाबाद विश्वविद्यालयृ: फीस बढोत्तरी के विरोध में छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश

 इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की फीस में 4 गुना तक की बढ़ोतरी किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है यह हंगामा आज उस वक्त और बढ़ गया, जब छात्र संघ भवन पर अनशन के दौरान एक छात्र ने पुलिस पर अपने परिवार के उत्पीड़न का आरोप लगाकर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि राहत की बात यह रही कि मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज विनय कुमार सिंह व दूसरे पुलिसकर्मियों ने छात्र को पकड़ लिया और उसे आग की चपेट में आने से बचा लिया. आत्मदाह के प्रयास की इस घटना से छात्रसंघ भवन पर अफरा-तफरी मच गई और काफी देर तक हंगामा मचा रहा. इस दौरान छात्रों व पुलिस कर्मियों में देर तक जमकर झड़प भी हुई.