UP Breaking News Live: 'अग्निपथ' के खिलाफ जौनपुर में बस में लगाई आग, डिप्टी CM बोले- जनता को भड़काना बंद करें विरोधी
अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बिहार, झारखंड, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, एमपी समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं शनिवार को बिहार बंद का ऐलान किया गया है.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार को देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुये, शनिवार को भी इसके विरोध में हिंसक प्रदर्शन का संभावना है. बिहार...More
वडोदरा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने पिछले 8 वर्षों में महिलाओं को सशक्त बनाया है. उनका सशक्तिकरण भारत के विकास के लिए अनिवार्य है. आज सेना से लेकर खदान तक महिला कल्याण को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई जा रही हैं. वडोदरा मातृशक्ति के उत्सव के लिए एक उपयुक्त नगर है क्योंकि यह मां की तरह संस्कार देने वाला शहर है, वडोदरा संस्कार की नगरी है. ये शहर हर प्रकार से यहां आने वालों को संभालता है, सुख-दुख में साथ देता है और आगे बढ़ने के अवसर देता है.
यूपी बोर्ड की परीक्षा में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने राज्यभर में टॉप किया है. प्रिंस पटेल को बोर्ड की परीक्षा में 97.7 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं.
UP Board 10th Results 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट (UP Board 10th Results 2022) जारी कर दिया गया है. वे छात्र जिन्होंने इस साल की उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं की परीक्षा (UP Board Class 10th Exams 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (UPMSP UP Board Class 10th Results 2022 Declared) चेक कर सकते हैं. वही बोर्ड द्वारा बताया गया कि इस साल 88.18 फीसदी बच्चे 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं बोर्ड परीक्षा टॉप करने वाले बच्चों की सूची भी जारी कर दी गई है. यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 88.18 फीसदी छात्र और छात्राएं पास हुई हैं. इस बार छात्रों से ज्यादा छात्राएं पास हुई हैं. बोर्ड परीक्षा द्वारा जारी रिजल्ट में 85.25 फीसदी छात्रों और 91.69 छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है. ऐसे में इस साल 6.44 फीसदी छात्राओं ज्यादा ने छात्रों से ज्यादा सफलता प्राप्त की है.
यूपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड रिजल्ट जारी करते हुए बताया गया कि इस वर्ष 88.18 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.
यूपी बोर्ड में 10वीं की परिक्षा देने वाले बच्चों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. यूपी बेसीक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के भाई के घर और दुकान में सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को सुबह छापेमारी की. 12 घंटे तक चली पूछताछ और जांच के बाद रात 12 बजे सीबीआई की गेस्ट हाउस पहुंची अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि 2007 से 2009 के बीच फर्टिलाइजर बनाने के लिए पोटाश किसनों को काट के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदी और निजी कंपनियों को बेच कर मुनाफा कमाया.
दिल्ली (Delhi) के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्र सरकार (GOI) की सेना में भर्ती वाली अग्निपथ योजना (Manish Sisodia) को लेकर तंज कसा है. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि यह योजना इतनी ही अच्छी है तो विधायकों (MLAs) और सांसदों (MPs) के बच्चों के लिए भी नियम बनना चाहिए. इस बारे में उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा, ''अग्निपथ योजना अगर इतनी ही अच्छी है तो नियम बना दो- देश भर में हर MLA और MP के बच्चे 17 साल के होते ही सबसे पहले इस योजना के तहत 4 साल की नौकरी करेंगे.''
दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने और यहां अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं को भड़काने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि सुरेंद्र शर्मा उर्फ फौजी ने शुक्रवार सुबह बाबा हरिदास नगर में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) कार्यालय के गेट के पास विरोध-प्रदर्शन के दौरान 50-60 प्रदर्शनकारियों की भीड़ को कथित रूप से भड़काऊ और उकसाने वाला भाषण दिया.
उत्तर प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. अब कुछ ही देर में यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट आएगा.
वडोदरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने 21,000 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
Prophet Remarks Case: पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा को समन देने के लिये दिल्ली गई मुंबई पुलिस की एक टीम उन्हें नहीं ढूंढ पाई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह दावा किया. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस नुपूर शर्मा की तलाश में हमारी उम्मीद के मुताबिक मदद नहीं कर रही है, जिसके चलते उन्होंने ईमेल के जरिये नुपूर शर्मा को समन भेज दिया है. मालूम हो कि मुंबई के पायधुनी थाने की एक टीम शर्मा को व्यक्तिगत रूप से समन सौंपने के लिये बीते पांच दिन से दिल्ली में है. समन में उन्हें (नूपुर को) जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिये कहा गया है.
अग्निपथ योजना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि युवाओं में आक्रोश हैं, वे देश की सेवा में जाना चाहते हैं लेकिन, आप उसपर भी पाबंदी लगा रहे हो. 17 साल में आ जाओ और 21 साल में भूतपूर्व सैनिक बन जाओ. 4 साल बाद वे क्या करेंगे? क्या सेना भी अब किराए पर रखी जाएगी? ऐसा नहीं होना चाहिए. पंजाब में भी आज युवाओं ने आक्रोश दिखाया है. मैं प्रधानमंत्री को इस बारे में चिट्ठी लिखूंगा. मैं नौजवानों से आग्रह करता हूं कि वे पंजाब की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं. पंजाब सरकार उनके साथ खड़ी है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान बीते कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. वे दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर यूपी में सपा के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वे बीजेपी को जमकर निशाने पर ले रहे हैं. अब एक बार फिर सपा विधायक ने बरेली में बड़ा बयान दिया है. अब उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बयान दिया है.
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर आजम खान ने कहा, "अग्निपथ योजना में युवाओं का कितना हित है ये सामने दिखाई दे रहा है. प्रदेश जल रहा है. जब सरकार में मैं मंत्री था, तब मुझपर और मेरे परिवार पर मुर्गी चोरी, बकरी चोरी और शराब की दुकान लूटने का आरोप लगाया जा रहा था. ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं कि सरकार की कार्यप्रणाली किस स्तर की हो रही है."
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि एक दो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शेष जगह स्थिति नियंत्रण में है. विगत दो दिनों में शरारती तत्वों नें नौजवानों और अग्निपथ के नाम पर सरकारी संपत्तियों को जो नुकसान पहुंचाने का काम किया है वह दुखद है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ में लोकसभा सीट पर उपचुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है. यहां प्रसपा के मंडल अध्यक्ष रहे पूर्व विधायक राम दर्शन यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जनसभा के दौरान पूर्व विधायक को पार्टी में शामिल कराया.
अग्निपथ योजना को लेकर आज बिहार बंद के दौरान छात्र जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं छात्रों के बीच पप्पू यादव भी काफी गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने केंद्र सरकार से इस फैसले को वापस लेने के लिए कहा है.
बिजनौर (Bijnor) जिले के स्योहारा क्षेत्र (Seohara) में बंद रेलवे फाटक (Railway Crossing) के नीचे से मोटरसाइकिल (Motorcycle) निकालकर जा रहे दो लोगों की ट्रेन (Train) की चपेट में आने से मौत (Death) हो गयी. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात लगभग 12 बजे स्योहारा इलाके में नूरपुर मार्ग स्थित एक रेलवे फाटक को ट्रेन आने का संकेत मिलने पर बंद किया गया था , इस बीच प्रमोद कुमार (50) और स्योहारा थाने के कर्मचारी अर्जुन (35) बैरियर के नीचे से मोटरसाइकिल निकालकर जैसे ही आगे आए, तभी वे तेज गति से आई ट्रेन की चपेट में आ गये. उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.
यूपी के बलिया जिले (Ballia District) में 'अग्निपथ' योजना (Agnipath) के खिलाफ प्रदर्शन और आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अगले दो महीने के लिये धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र या अन्य हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेगा. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान, मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, सड़क, मकान के अन्दर अथवा छत पर ईट, पत्थर शीशा बोतल व कांच के टुकड़े आदि एकत्र नहीं करेगा.
राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत सिंह (Jayant Singh) ने गृह मंत्रालय द्वारा सीएपीएफ की भर्तियों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले पर कटाक्ष किया है. जयंत सिंह ने एक ट्वीट कर सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत रिक्तियों को ‘अग्निवीरों’ के लिए आरक्षित करने की शनिवार को घोषणा की. इसके बाद जयंत सिंह ने गृह मंत्रालय के इस निर्णय पर कहा- "खच्चर को घोड़ा बनाने की कोशिश जारी!"
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा है, "गृह मंत्रालय द्वारा 04 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले अग्निवीरों के लिए CAPFs और असम राइफल्स में 10% रिक्तियां आरक्षित करने के साथ ही प्रवेश की आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट देने का निर्णय अभिनंदनीय है. माँ भारती के सेवकों हेतु यह एक सुनहरा अवसर सिद्ध होगा."
बिहार में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन और उपद्रव के मामले में प्रशासन सख्त हो गया है. ऐसा करने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई शुरू हो गई है. वॉट्सएप मैसेज और वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी भी शुरू हो गई है. शनिवार को एबीपी न्यूज से बातचीत में बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal) ने बताया कि अब तक 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
दिल्ली (Delhi) के जामा मस्जिद (Jama Masjid) इलाके से शुक्रवार को सात लोगों को हिरासत में लिया गया और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोग मुंबई (Mumbai) या पूर्वी उत्तर प्रदेश (East Uttar Pradesh) के रहने वाले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पावागढ़ी पहाड़ी में बने कालिका माता मंदिर का शनिवार को उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "पहले पावागढ़ की यात्रा कठिन थी, लोग कहते थे कि कम से कम जीवन में एक बार माता के दर्शन हो जाएं. आज यहां बढ़ रही सुविधाओं ने मुश्किल दर्शन को सुलभ कर दिया. अब बच्चे, जवान, बुजुर्ग, दिव्यांग आसानी से मां के चरणों में आकर भक्ति और प्रसाद का लाभ ले सकते हैं. सेना से बाहर जाने पर भी उन्हें कई मौके मिलेंगे. वो चाहे तो अपनी शिक्षा को आगे बढ़ा सकते हैं या फिर नौकरी मिलेगी. अगर वे चाहेंगे तो अपनी बचत से व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं."
विशेष CBI अदालत ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज की है.
पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे आंदोलन के कारण पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से आने वाली छ: और बिहार के शहरों से आने वाली 2 ट्रेनों यानि 8 ट्रेनें आज 18 जून को रद्द कर दी गई हैं.
UPMSP 10th 12th Result: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित हुई थी. आज दोपहर 2 बजे 10वीं व शाम 4 बजे 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. आधिकारिक साइट स्लो होने की स्थिति में छात्र SMS सुविधा के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार जाने माने कीर्ति नगर फर्नीचर हब को विश्व स्तरीय बाजार के रूप में विकसित करेगी. सिसोदिया ने कीर्ति नगर बाजार के व्यापारियों के साथ बातचीत की और दिल्ली सरकार द्वारा किए जाने वाले इसके पुनर्विकास पर उनकी राय जानी. दिल्ली सरकार के वार्षिक बजट 2022-23 के मुताबिक राज्य के पांच बाजारों - कीर्ति नगर, कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर और सरोजिनी नगर का पुनर्विकास किया जाएगा.
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर सेना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी रक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे.
कानपुर में विकास दुबे के खजांची जय वाजपेई का ब्रह्मनगर वाला घर अब जमींदोज होगा. रेलवे की पुरानी लाइन ट्रॉम पर जय बाजपेई का घर बना है. प्रशासन ने रेलवे को भेजा पत्र कर जांच की मांग की है. वहीं जिला प्रशासन की जांच में मकान को रेल लाइन ट्रॉम पर होना पाया गया. रेलवे जमीन खाली कराने के लिए प्रशासन से संपर्क करेगा. जिसके बाद बुलडोजर चलेगा. अब प्रशासन द्वारा रेलवे को भेजे गए पत्र का इंतजार हो रहा है.
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचमहल ज़िले के पावागढ़ पहाड़ी पर कालिका माता मंदिर में पूजा की.
यूपी के अलीगढ़ में अग्निपथ योजना के लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी है. यहां टप्पल थाना क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई है. वहीं पुलिस ने फ्लैग मार्च का इलाकों में शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास किया है.
वाराणसी में अग्निपथ योजना को लेकर भारी विरोध हो रहा है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक यहां केवल एक एफआईआर दर्ज की है. जबकि अब तक करीब 27 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
छत्तीसगढ़ की दुर्ग जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने मवेशी तस्कर गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कंटेनर समेत कंटेनर के अंदर 44 मवेशी लादे हुए बरामद किए हैं. जिनमे से कुछ मवेशी घायल अवस्था में मिले है. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर मवेशियों को पुलगांव स्थित गौठान समिति को सौंप दिया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है. वहीं कार्रवाई के दौरान गौसेवा के लोगों द्वारा कंटेनर ड्राइवर के साथ मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है.
UPMSP 10th 12th Result: छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए 33 फीसदी नंबर हासिल करने होंगे. छात्र आधिकारिक साइट के अलावा up12.abplive.com up10.abplive.com पर भी नतीजे देख सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं क्लास की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड द्वारा आज 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. बोर्ड द्वारा परीक्षा के नतीजे दोपहर 2 बजे जारी किए जाने की उम्मीद है. रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद छात्र उसे हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक साइट hpbose.org पर जाकर देख सकेंगे.
यूपी बोर्ड के नतीजे (UPMSP Results 2022) इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकेंगे - upresults.nic.in और results.upmsp.edu इसके अलावा यहां चेक करें रिजल्ट- up10.abplive.com, up12.abplive.com
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज यानी 18 जून को जारी होगा. दोपहर 2 बजे 10वीं और शाम 4 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थी.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि हमारी आर्मी को अब तक कभी भी ठेकेदारी पर नहीं रखा गया। ठेकेदारी पर काम करने वाले दूसरे लोग हैं. गुलामों को ठेकेदारी पर रखा जाता है. लेकिन जो अनुशासन बल है, जिनको हमने देश की रक्षा के लिए रखा है उसको कोई ठेकेदारी पर नहीं रखता है.
यूपी में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जौनपुर के बदलापुर में बस में आग लगा दी.
वाराणसी में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर वाराणसी में कोरोना के 17 पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं वाराणसी में कोरोना के 76 अब एक्टिव केस हो गए हैं.
अग्निपथ योजना के विरोध में जयंत चौधरी ने किसान घाट पर मौन धारण किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "हमारी प्रार्थना है सरकार युवा और जनता की भावनाओं का सम्मान करे, देश में शांति बने, किसान मज़दूर परिवारों के सभी सदस्य खुशहाल हों. जय जवान, जय किसान."
पटना सेंट्रल एसपी अंबरीश राहुल ने आज भारत बंद का ऐलान किया गया है जिसके लिए हम यहां मौजूद हैं. फोर्स तैनात की गई है किसी भी तरह से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो हम उसे संभालेंगे.
बिहार: अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन को लेकर पटना के डाक बंगला क्रॉसिंग पर सुरक्षा बल तैनात की गई है.
अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होते जा रहा है. यूपी के कई जिलों में आज काफी उग्र विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस दौरान छात्रों ने भारत बंद का ऐलान किया है. जिसका सभी विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है. वहीं अब आम आदमी पार्टी भी इस आंदोलन में कूद गई है. आप ने भी सभी जिलों में कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने को कहा है.
अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद में अब राजनीतिक पार्टियां भी उतर आई है. कांग्रेस ने इस योजना के विरोध में शनिवार को जंतर-मंतर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में जमकर बवाल हो रहा है. इस दौरान कटिहार में छात्रों का उग्र पदर्शन जारी है. यहां प्रशासन ने छात्रों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव के पक्ष में वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता और विधायक आजम खान एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वे विधानसभा गोपालपुर के नसीरपुर गांव और विधानसभा मुबारकपुर के कपुरा शाह गांव में दो जनसभा करेंगे.
यूपी में अग्निपथ योजना को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को गाजियाबाद, बलिया समेत कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई थी. वहीं शनिवार को भी भारी विरोध प्रदर्शन के बीच अयोध्या में धारा 144 लागू कर दी गई.
अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. पहले छात्र संगठनों ने शनिवार को बिहार बंद का ऐलान किया था. वहीं शनिवार को उन्होंने भारत बंद का ऐलान कर दिया है. देश के कई राज्यों में लगातार तीसरे दिन इस योजना के विरोध में काफी उग्र प्रदर्शन जारी है.
Mumbai Road Accident: मुंबई के गोरेगांव (पूर्व) में सड़क हादसे में एक 37 वर्षीय महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला शुक्रवार दोपहर को अपने दो बेटों को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौट रही थी. इसी दौरान वह एक तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आ गई. इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई.
Agnipath protests: अग्निपथ योजना को लेकर विरोध का असर शनिवार को भी देखा जा रहा है. लखनऊ से आने वाली गोमतीनगर छपरा एक्सप्रेस को रोका गया है.
Agnipath protests: अग्निपथ योजना को लेकर विरोध का असर शनिवार को भी देखा जा रहा है. इसके कारण पडरौना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया है.
अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज होते जा रहा है. वहीं यूपी में विरोध प्रदर्शन करने वालों पर अलग-अलग शहरों में 6 एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके अलावा 209 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सबसे ज्यादा 109 लोगों को बलिया में गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आगरा में 70 और अलीगढ़ में 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में उग्र प्रदर्शन जारी है. इस दौरान आज बिहार बंद का भी ऐलान किया गया है. बिहार बंद के दौरान जहानाबाद में छात्रों ने फिर से बवाल करना शुरू कर दिया है. यहां कई ट्रकों को आग लगा दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया.
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में उग्र प्रदर्शन जारी है. इस दौरान आज बिहार बंद का भी ऐलान किया गया है. बिहार बंद के दौरान जहानाबाद में छात्रों ने फिर से बवाल करना शुरू कर दिया है. यहां कई ट्रकों को आग लगा दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज 100वां जन्मदिन है. पीएम मोदी इस मौके पर अपनी मां से मिलकर अब वहां से रवाना हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, इस अवसर पर वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में भी पूजा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे. इसके अलावा पीएम मोदी पावागढ़ में मां काली के मंदिर में ध्वजारोहण भी करेंगे. इस मौके पर गांधीनगर में रायसन पेट्रोल पंप से 60 मीटर सड़क का नाम बदलकर 'पूज्य हीरा मार्ग' रखा जाएगा. पूज्य हीरा मार्ग का नामकरण गांधीनगर नगर निगम करेगा. इससे पहले 11 मार्च को पीएम मोदी अपनी मां से अहमदाबाद (Ahmedabad) में मिले थे, जब वह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी का आज 100वां जन्मदिन है. पीएम मोदी इस मौके पर उनसे मिलने के लिए अपने भाई पंकज मोदी के आवास पहुंचे और करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद अब वो वहां से निकल चुके हैं.
UP Board Class 12th Results 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड के छात्रों का इंतजार अंतत: खत्म हो गया है. आज शाम को चार बजे 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे.आप up12.abplive.com पर नतीजे देख सकते हैं.
बीते काफी दिनों से उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही थी. वहीं शुक्रवार और शनिवार को कई राज्यों में बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों ने राहत महसूस की.
जम्मू-कश्मीर: सरकार ने AB-PMJAY योजना के तहत श्रीनगर में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड प्राप्त करने के लिए शिकारा मालिकों के लिए जागरूकता और पंजीकरण शिविर का आयोजन किया. शिकारा चालक ने कहा,“इस गोल्डन कार्ड की वजह से मैं आंख की सर्जरी करवा पाया हूं. यह कार्ड सबको लेना चाहिए.”
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी के आवास पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां आज अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश करेंगी. इस दौरान उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की. जिसके बाद वे सुबह करीब 7 बजे वापस लौट गए. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई.
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी के आवास पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां आज अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश करेंगी. इस दौरान उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की. जिसके बाद वे सुबह करीब 7 बजे वापस लौट गए. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई.
यूपी के बलिया में शुक्रवार को अग्निपथ योजना को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान उपद्रवियों ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को आग भी लगा दी. वहीं कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने जिले में अगले 2 महीने तक धारा 144 लागू करने का ऐलान कर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आज सुबह अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की है. बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन का आज 100वां जन्मदिन है.
देश और प्रदेश में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच कानपुर देहात पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने माती में बने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्षियों द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर नवयुवकों को बरगलाने का काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से देश में तोड़फोड़ और अराजकता की तस्वीरें सामने आ रही है. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि अराजक तत्वों में छात्रों के अलावा कुछ एंटी सोशल एलिमेंट हिंसा को भड़काने का काम कर रहे हैं. अग्निपथ चयन प्रक्रिया में एक के साथ तीन भर्ती की जा रही है. 25 फीसदी सेना में स्थाई और बाकी बचे हुए सेना के जवानों को राज्य सरकार में वरीयता के अलावा अन्य क्षेत्रों में प्रधानता दी जाएगी. दसवीं पास के बाद एक मुश्त रकम और सेना की डिग्री के प्राइवेट व सरकारी सेक्टरों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे.
अयोध्या कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी का अयोध्या पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कचहरी में ही मुंसी का काम करने वाले सलीम नाम के व्यक्ति ने अपने विपक्षी को फंसाने के लिए कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी का पत्र जनपद न्यायाधीश न्यायालय को लिखा था. थाना पूराकलंदर क्षेत्र के दौलतपुर निवासी राशिद का सलीम से लेनदेन का विवाद चल रहा था. इस विवाद के चलते सलीम ने राशिद को फंसाने के लिए हाईप्रोफाइल मामला बनाते हुए कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र राशिद के नाम से लिखकर रजिस्टर्ड डाक द्वारा जनपद न्यायाधीश न्यायालय को भेज दिया था. रजिस्ट्री भी कचहरी डाकघर से ही किया गया था जिसके बाद पुलिस ने कचहरी से ही इस मामले की जांच शुरू कर दी.
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने आज अग्निपथ विरोध के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 17 और 18 जून तक अपने दो दिवसीय गुजरात (Gujrat) दौरे पर हैं. आज दौरे के अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी 21,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आज सुबह लगभग 9:15 बजे प्रधान मंत्री पावागढ़ पहाड़ी पर श्री कालिका माता के पुनर्विकसित मंदिर का उद्घाटन करेंगे. फिर लगभग 11:30 बजे पीएम मोदी विरासत वन की यात्रा भी करेंगे.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) सेना भर्ती की नई स्कीम को लेकर घिरती नजर आ रही है. एक ओर जहां लगातार देशभर में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) का विरोध हो रहा है. इसी बीच कुछ छात्र संगठनों ने बिहार बंद (Bihar Bandh) का आह्वान किया है. छात्र संगठनों ने अग्निपथ योजना के विरोध में आज बिहार बंद का ऐलान किया है. जिसमें लेफ्ट के साथ ही महागठबंधन के दलों ने छात्र संगठनों का समर्थन किया है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) सेना भर्ती की नई स्कीम को लेकर घिरती नजर आ रही है. एक ओर जहां लगातार देशभर में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) का विरोध हो रहा है. इसी बीच कुछ छात्र संगठनों ने बिहार बंद (Bihar Bandh) का आह्वान किया है. छात्र संगठनों ने अग्निपथ योजना के विरोध में आज बिहार बंद का ऐलान किया है. जिसमें लेफ्ट के साथ ही महागठबंधन के दलों ने छात्र संगठनों का समर्थन किया है.
जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा को स्वच्छ बनाने के लिए ग्रामीण स्वच्छता विभाग उधमपुर ने नए सामुदायिक स्वच्छता परिसर की मरम्मत, नवीकरण एवं निर्माण कार्य शुरु किया. एक काम करने वाले ने बताया, "पहले यात्रियों को खुले में शौच जाना पड़ता था जिससे महिलाओं को परेशानी होती थी."
उत्तर प्रदेश: दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई. शनिवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश के बाद लोगों को बीते काफी दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है.
उत्तर प्रदेश: नोएडा के कुछ इलाकों में बारिश हुई. शनिवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश के बाद लोगों को बीते काफी दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- UP Breaking News Live: 'अग्निपथ' के खिलाफ जौनपुर में बस में लगाई आग, डिप्टी CM बोले- जनता को भड़काना बंद करें विरोधी