UP Breaking News Live: बस के खाई में गिरने से बच्चे समेत छह यात्रियों की मौत, मुख्तार अंसारी गिरफ्तार

UP Breaking News Live: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.

ABP Live Last Updated: 14 Dec 2022 02:33 PM

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में किन्नर समाज के लिए भी सीटें रिजर्व की जाए इसे लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर...More

खेत में सिंचाई करने गए पिता-पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौत हुई

प्रतापगढ़ जिले के थाना अंतू क्षेत्र के डंड़वा (गड़वारा) गांव में बुधवार सुबह खेत की सिंचाई करने गए पिता पुत्र की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) नगर सुबोध गौतम ने बताया कि डंड़वा (गढ़वारा) गांव के निवासी रामनारायण (60) अपने पुत्र शिवाकान्त (22) के साथ गांव में स्थित गेहूं के खेत की सिंचाई करने गये थे. बगल के खेत में जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाए गए तारों की बाड़ में प्रवाहित बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए. उपचार के लिए दोनों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.