UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की परीक्षा में सख्ती के बावजूद धांधली का मामला सामने आ रहा है. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि आज (4 मार्च) छह परीक्षा केंद्रों पर संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष और नकल विहीन संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. यूपी बोर्ड मुख्यालय का कमांड एंड कंट्रोल रूम सीसीटीवी से लैस है. परीक्षा केंद्रों की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद होती है.


छह परीक्षा केंद्रों पर धांधली कैमरे में कैद


आज छह परीक्षा केंद्रों पर धांधली पकड़ में आई. उन्होंने बताया कि केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. नोटिस का जवाब देने के लिए दो दिन का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र व्यवस्थापकों का संतोषजनकर जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा केंद्र को ब्लैक लिस्ट किए जाने की चेतावनी दी गई है. दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि कैमरे में चार जिलों के परीक्षा केंद्रों की गड़बड़ियां कैद हुई है. इटावा, अलीगढ़ के एक-एक और आगरा, प्रयागराज के दो-दो परीक्षा केंद्र शामिल हैं.


बोर्ड ने जानिए क्या उठाया सख्त कदम?


उन्होंने बताया कि आगरा के एक परीक्षा केंद्र से कॉपी लेकर भागने का भी मामला सामने आया है. यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्र से छात्र के कॉपी ले जाने को गंभीर मामला माना है. मां चंद्रबली रामजीलाल इंटर कॉलेज नगला बहरावती केंद्र को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. 2 मार्च को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी कॉपी लेकर परीक्षा केंद्र से फरार हो गया था. आरोप है कि केंद्र व्यवस्थापक की ओर से कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई. परीक्षा केंद्र से कॉपी लेकर भागने के प्रकरण को छिपाने का प्रयास किया गया. परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए यूपी बोर्ड ने सख्त कदम उठाया है. 


RLD Candidate List: जयंत चौधरी की पार्टी RLD ने इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार, किसे कहां से दिया टिकट?