UP Board Exams 2022 to begin from tomorrow: कल यानी 24 मार्च से यूपी बोर्ड (UP Board Exams 2022) की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने इस बाबत पूरी तैयारी कर ली है. कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच कल से एग्जाम शुरू हो जाएंगे. इस बार परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए अतिरिक्त सख्ती बरती जा रही है. इस बार परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित करायी जाएंगी. कल से शुरू हुए एग्जाम 12 अप्रैल 2022 तक चलेंगे. बोर्ड ने पहले ही परीक्षा का विस्तृत टाइम-टेबल जारी कर दिया था. अगर किसी छात्र को किसी प्रकार की शंका हो तो वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी पा सकता है. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upmsp.edu.in


इन बातों का रखें ध्यान –


परीक्षा के लिए जाने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें ताकि आपको सेंटर पहुंचकर परेशानी न हो.



  • एडमिट कार्ड में दिए निर्देश पहले से पढ़ लें और उसी के अनुरूप व्यवहार करें.

  • सेंटर पर समय से पहले पहुंचे और संभव हो तो आज ही देख लें कि सेंटर कहां है.

  • अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कैलकुलेटर, डिजिटल घड़ी, ईयर फोन आदि न ले जाएं.

  • साथ में पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल रख सकते हैं.

  • सेनिटाइजर की भी छोटी ट्रांसपेरेंट बोतल साथ में ले जायी जा सकती है.

  • परीक्षा के दौरान कोरोना नियमों का पालन करें और मास्क लगाने के साथ ही सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें.

  • कोई भी एक्सेसरीज या गोल्ड की ज्यूलरी आदि पहनकर न जाएं.

  • इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं में करीब 51 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

  • कुल 8873 सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Haryana Government Job: हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, यहां जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी


Maharashtra Sarkari Naukri: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग दे रहा है ऑफिसर बनने का मौका, ग्रेजुएशन पास है योग्यता, जल्द करें अप्लाई