UP 12th Class Exam Paper Leak:  यूपी में बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरु हो गई हैं. वहीं आगरा में द्वितीय पाली की परीक्षा का पेपर व्हाट्सएप पर भेजने का मामला सामने आया है. इंटरमीडिएट जीव विज्ञान और गणित का पेपर व्हाट्सएप पर डाला गया था. परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15  बजे तक आयोजित हो रही थी. विनय चौधरी नाम के व्यक्ति ने आल प्रिंसिपल्स आगरा नाम के व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर डाला था. इंटरमीडिएट जीव विज्ञान व गणित का पेपर 3 बजकर 10 मिनट पर भेजा था.  तब तक परीक्षा 1 घंटे 10 मिनट की पूरी हो चुकी थी. 


आपको बता दें कि 18 फरवरी को प्रदेश में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें परीक्षा लीक मामले में प्रदेश भर में कई जगह परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन किए थे. जिसके बाद परीक्षा को सरकार द्वारा रद्द करने का फैसला लिया गया था. वहीं ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर परीक्षा केंद्रों में काफी सतर्कता बरती जा रही थी. वहीं ऐसे में बोर्ड पेपर के लीक होने का मामला सामने आ गया.   


व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा गया था पेपर
विनय चौधरी नाम के व्यक्ति ने आल प्रिंसिपल्स आगरा नाम के व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर डाला था. इंटरमीडिएट जीव विज्ञान व गणित का पेपर 3 बजकर 10 मिनट पर भेजा था. तब तक परीक्षा 1 घंटे 10 मिनट की पूरी हो चुकी थी. सभी परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे थे. यूपी बोर्ड की जांच में दावा किया गया है कि किसी भी स्तर पर परीक्षा की शुचिता प्रभावित नहीं हुई है. हालांकि यूपी बोर्ड की जांच में यह कहा गया है कि नकल कराने के उद्देश्य से विनय चौधरी ने पेपर व्हाट्सएप पर भेजा था.


पेपर लीक मामले पर पुलिस ने लिया एक्शन
पुलिस ने पेपर लीक मामले को संज्ञान लेते हुए विनय चौधरी व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. डीआईओएस आगरा को निर्देशित किया गया है कि विनय चौधरी व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जाए. आगरा के राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल संयुक्त शिक्षा निदेशक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज ने व्हाट्सएप पर पेपर भेजे जाने की जानकारी दी थी. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इसकी जानकारी दी थी.


ये भी पढ़ें: UP News: आगरा में नकली शैम्पू बनाने वाले गोदाम में छापा, ब्रांडेड कंपनी के नाम से करते थे सप्लाई