Uttar Pradesh News Today: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सख्त निर्देशों के तहत 12 मार्च 2025 को यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 पूरी तरह नकलमुक्त और पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई. सरकार ने परीक्षा को निष्पक्ष और शुचितापूर्ण बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए और नकल माफिया को पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया.

परीक्षा के दौरान सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 8,140 परीक्षा केंद्रों पर 1.33 लाख परीक्षा कक्षों और परिसरों में 2.91 लाख से अधिक वॉयस रिकॉर्डर युक्त CCTV कैमरे लगाए गए. इस दौरान प्रयागराज मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित कर 24×7 निगरानी की गई.

नकल पर योगी सरकार सख्तसरकार ने परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की धांधली रोकने के लिए विशेष टीमें गठित कीं. 19 जिलों के 24 परीक्षा केंद्रों पर मानक संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया. 5 जिलों के 5 परीक्षा केंद्रों पर संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं, जबकि 17 जिलों के 20 परीक्षा केंद्रों के CCTV बंद होने पर तत्काल कार्रवाई की गई.

उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. पहली बार सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के अतिरिक्त सेट उपलब्ध कराए गए, जिससे किसी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत परीक्षा कराई जा सके.

सोशल मीडिया पर पैनी नजरउत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली रोकने के लिए QR कोड, क्रमांक संख्या और सिलाईयुक्त उत्तर पुस्तिकाएं चार अलग-अलग रंगों में छापी गईं. सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर विशेष टीमों के जरिये कड़ी नजर रखी गई और फर्जी सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की गई.

इस बार सरकार ने हर स्तर पर सतर्कता और माइक्रो प्लानिंग के जरिए परीक्षा को पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाया. परीक्षा की शुचिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन, शिक्षा विभाग और सुरक्षा एजेंसियों ने समन्वय बनाकर सख्त निगरानी की.

परीक्षा के दौरान हुई घटनाओं का  विवरणइस बार बोर्ड परीक्षा में नकल करते हुए 30 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. इसके साथ दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते 49 छद्म परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. इस दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर उत्तर पुस्तिका लिखे जाने की दो घटनाएं भी सामने आईं. इसी तरह प्रश्न पत्रों के पूर्व प्रकटन की घटना और प्रश्न पत्रों के रॉन्ग ओपनिंग की कोई घटना सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी मिली जमानत, पत्नी नसीम सोलंकी बोलीं- 'ईद से पहले मिली ईदी'