Gorakhpur News: होलिका दहन के पहले निकलने वाली भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भक्तों पर पुष्पवर्षा कर होली के उल्लास में शामिल होंगे. वे बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. सीएम योगी 27 वर्षों से गोरक्षपीठ की इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. उनके पहले ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ भी होलिका दहन उत्सव समिति की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते रहे हैं. होलिका दहन के पहले निकलने वाली इस शोभायात्रा में फूलों की पुष्पवर्षा के साथ होली खेलने वाले गोरखपुर के लोगों के बीच अलग ही उल्लास दिखाई देता है.
गोरखपुर के पाण्डेयहाता में होलिका दहन के पूर्व निकलने वाली ये शोभायात्रा 13 मार्च को निकलेगी. हालांकि इस बार गोरखपुर के लोग होली का पर्व 14 मार्च को पूरे देश के साथ मनाएंगे. इस लिहाज से होलिका दहन गुरुवार यानी 13 मार्च को शाम को मुहूर्त के अनुसार होगा. इसके ठीक पहले सीएम योगी श्री श्री होलिका उत्सव समिति पाण्डेय होता की ओर से आयोजित भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा को दोपहर 3 बजे हरी झंडी देकर रवाना करेंगे.
1927 से हर साल किया जा रहा होलिका दहनइस 6 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में फूलों की होली होगी. इसके साथ ही गोरखपुर के लोग होली के उल्लास में डूब जाएंगे. इसके पहले उनका समिति की ओर से सम्मान और उद्बोधन भी होगा. श्री श्री होलिका दहन उत्सव समिति पाण्डेयहाता के अध्यक्ष विपिन पटवा ने बताया कि पांडेयहाता पर इस बार 98वां साल है. वर्ष 1927 से ये आयोजन होता चला आ रहा है.
श्री श्री होलिका दहन उत्सव समिति पाण्डेयहाता के संगठन मंत्री आशीष गुप्ता ने बताया कि गुरुवार 13 मार्च को दोपहर 3 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ श्री श्री होलिका दहन उत्सव समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. वे होलिका दहन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे. समिति की ओर से 1927 से होलिका दहन का आयोजन किया जा रहा है.
27 सालों से शामिल हो रहे सीएम योगीवहीं श्री श्री होलिका दहन उत्सव समिति के सदस्य मनीष पटवा ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ 27 साल से इसमें सम्मिलित हो रहे हैं. इस बार 98वां वर्ष समिति की ओर से मनाया जा रहा है. यहां पर उद्बोधन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा को झंडी देकर रवाना करेंगे.
ये शोभायात्रा पाण्डेय हाता से शुरू होकर घंटाघर, मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासी कटरा, जाफरा बाजार, बेनीगंज, ईदगाह रोड, चरण लाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक और घंटाघर होते हुए नॉर्मल चौक के बाद पाण्डेयहाता पर संपन्न होगी.